मसूड़ों के दर्द से हैं परेशान तो जाँच कराएं, कहीं आपको अल्जाइमर तो नहीं!

क्या आप सोच सकते हैं कि आपके मसूड़ों का दर्द आपको भूलने की बीमारी भी दे सकता है! जी हां, हालिया हुए एक शोध के अनुसार, ठंडा या गर्म खाते समय कई बार हमारे मसूड़ों में दर्द होने लगता है और यह लक्षण अल्जाइमर का भी हो सकता हैं. ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक शोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 8:29 AM

क्या आप सोच सकते हैं कि आपके मसूड़ों का दर्द आपको भूलने की बीमारी भी दे सकता है! जी हां, हालिया हुए एक शोध के अनुसार, ठंडा या गर्म खाते समय कई बार हमारे मसूड़ों में दर्द होने लगता है और यह लक्षण अल्जाइमर का भी हो सकता हैं.

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक शोध में मसूड़ों और भूलने की बीमारी, अल्जाइमर के बीच खोज की है.

अध्ययन में पाया गया कि अल्जाइमर के शुरुआती दिनों में मरीज अगर मसूड़ों के रोग से ग्रस्त है, तो उसके मेमोरी पावर में तेजी से कमी आती है.

शोधकर्ताओं के अनुसार, मसूड़ों की बीमारी, भूलने की बीमारी यानी डिमेंशिया की गति को बढ़ा देता है. साथ ही मानसिक रोग अल्जाइमर को तेजी से बढ़ाने में योगदान देता है.

ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैंप्टन के इस अध्ययन के वरिष्ठ लेखक ने बताया कि मसूड़ों की बीमारी पीरियोडोंटिस का याददाश्त कम होने से सीधा संबंध है. मसूड़े के रोग का इलाज अल्जाइमर्स के इलाज का अच्छा विकल्प हो सकता है.

इस शोध को साबित करने के लिए वैज्ञानिकों ने करीब 59 प्रतिभागियों पर छह महिने तक ये अध्ययन किया था. मसूड़े के रोग का प्रभावी उपचार अल्जाइमर को कम करने में सहायक हो सकता है.

यह शोध पीएलओएस वनजर्नल में प्रकाशित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version