Loading election data...

खुशखबरी! आ गया है डेंगू की ‘एक खुराक वाला टीका’

डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से प्रभावित होने वाले देशों के लिए यह अच्छी खबर है. लम्बे और बेहद जटिल इलाज से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने एक टीका खोज निकाला है. शोधकर्ताओं ने इस खतरनाक बीमारी के इलाज के लिए एक नया असरदार टीका विकसित कर लिया है. इसके क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे भी उम्मीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 6:29 PM

डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से प्रभावित होने वाले देशों के लिए यह अच्छी खबर है. लम्बे और बेहद जटिल इलाज से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने एक टीका खोज निकाला है.

शोधकर्ताओं ने इस खतरनाक बीमारी के इलाज के लिए एक नया असरदार टीका विकसित कर लिया है. इसके क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे भी उम्मीद के अनुसार पाए गए हैं.

यह बनाया गया टीका डेंगू संक्रमण की रोकथाम में प्रभावी है. अब डेंगू के लिए मात्र एक खुराक ही देना बीमारी को खत्म करने के लिए काफी होगा.

शोधकर्ताओं ने बताया कि दुनिया की करीब 40 फीसद आबादी यानी 2.5 अरब लोग डेंगू के जोखिम में रहते हैं. यह संक्रामक बीमारी मच्छरों से फैलती है. डेंगू से तेज बुखार, शरीर पर चकत्ते और जोड़ों में दर्द होता है. कई मामलों में यह रोग जानलेवा भी साबित हो सकता है.

इस नई वैक्सीन को यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोंट, इंस्टीट्यूट ऑफ एजर्ली एंड इंफेक्शन डिजीज और जोंस हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है. उन्होंने इस टीके का डेंगू से संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों पर परीक्षण किया. इसके निष्कर्षो से पता चला कि सभी डेंगू से सुरक्षित पाए गए.

यह शोध साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित हुआ.

Next Article

Exit mobile version