हो सकेगा कैंसर का सुरक्षित इलाज

कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी की अहम भूमिका होती है. इस प्रक्रिया में दवाओं की मदद से कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है. मगर इससे शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचता है. इसके साइड इफेक्ट के कारण बाल उड़ सकते हैं और शरीर कमजोर हो सकता है. इस कारण कैंसर के उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2016 6:01 AM
कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी की अहम भूमिका होती है. इस प्रक्रिया में दवाओं की मदद से कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है. मगर इससे शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचता है.
इसके साइड इफेक्ट के कारण बाल उड़ सकते हैं और शरीर कमजोर हो सकता है. इस कारण कैंसर के उपचार के लिए कुछ और भी रिसर्च चल रहे हैं, जिनसे सुरक्षित इलाज मिलने की संभावना बढ़े. हाल ही में वैज्ञानिकों ने प्रोटीन आधारित कैंसर ड्रग तैयार किया है. इसका नाम पी28 रखा गया है. इस ड्रग का अभी अमेरिका में क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है. ट्रायल में यह प्रूव हो चुका है कि इसका शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन यह कैंसर को कम करता है. इस दवा को इंडियन अमेरिकन रिसर्चर आनंद मोहन चक्रवर्ती ने तैयार किया है. अमेरिका में जिन मरीजों पर इसका ट्रायल किया गया, वे स्टेज 4 कैंसर के मरीज थे. इसमें मेलानोमा, सारकोमा, प्रोस्टेट और कोलन कैंसर के मरीज थे. इनके ऊपर अब किसी दवा का असर नहीं हो रहा था.
मरीजों को इस दवा का इन्जेक्शन दिया गया. 4 मरीजों में कैंसर पूरी तरह खत्म हो गया और शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव भी नहीं पड़ा. जबकि तीन मरीज जिनकी हालत ज्यादा खराब हो चुकी थी. उन पर भी इसका असर हुआ और वे ट्रायल समाप्त होने के दो साल बात तक जीवित रहे. अब भारत में इस दवा के ट्रायल के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए अभी पश्चिम बंगाल सरकार से अनुमति मांगी गयी है. अनुमति मिलते ही इसका ट्रायल शुरु हो जायेगा. यदि ट्रायल सफल हो जाये, तो कैंसर की चिकित्सा बिना साइड इफेक्ट के हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version