नुसखे काम के : दूर हो जाये सिरदर्द
– सरसों सिरदर्द के उपचार में बेहद उपयोगी है. आधा चम्मच सरसों के बीज का पाउडर, 3 चम्मच पानी में घोलकर नाक पर लगायें. माइग्रेन से होनेवाले सिरदर्द में राहत मिलेगी. – अदरक दर्द निवारक का भी काम करता है. यदि सिरदर्द हो तो सूखे अदरक को पानी के साथ पीसकर उसका पेस्ट बना लें […]
– सरसों सिरदर्द के उपचार में बेहद उपयोगी है. आधा चम्मच सरसों के बीज का पाउडर, 3 चम्मच पानी में घोलकर नाक पर लगायें. माइग्रेन से होनेवाले सिरदर्द में राहत मिलेगी.
– अदरक दर्द निवारक का भी काम करता है. यदि सिरदर्द हो तो सूखे अदरक को पानी के साथ पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इसे माथे पर लगा लें. हल्की जलन जरूर होगी, पर सिरदर्द दूर हो जायेगा.
– दालचीनी एकमाल की हर्ब है, जो कई रोगों के उपचार में लाभदायक है. सिरदर्द हो, तो दालचीनी को पानी के साथ महीन पीसकर ललाट पर पतला-पतला लेप करना चाहिए. लेप सूख जाये तो उसे हटाकर दोबारा नया लेप तैयार कर लगाना चाहिए.