जानिए, कैसे याद करते हैं आप सारी बातें!

क्या आपने कभी यह सोचा है कि बचपन से लेकर बुढ़ापे तक की सारी बातें हमारा दिमाग कैसे याद रखता है? आइये हम आपको बताते हैं.. हम कैसे सब याद रखते हैं, जर्मनी के वैज्ञानिकों के एक दल ने इस रहस्य की खोज कर ली है. इस अध्ययन से पता चला है कि बहुत पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2016 9:04 AM

क्या आपने कभी यह सोचा है कि बचपन से लेकर बुढ़ापे तक की सारी बातें हमारा दिमाग कैसे याद रखता है? आइये हम आपको बताते हैं..

हम कैसे सब याद रखते हैं, जर्मनी के वैज्ञानिकों के एक दल ने इस रहस्य की खोज कर ली है. इस अध्ययन से पता चला है कि बहुत पुरानी घटनाओं को याद करने में शामिल तंत्रिका तंत्र हालिया घटनाओं को याद करने वाले तंत्रिका तंत्र से अलग होता है.

जर्मनी की रुर यूनिवर्सिटी बोखम के प्रोफेसर मैगडालेना सौवेज के अनुसार, "पहली बार हम यह बताने में सक्षम हो पाएं हैं कि पुरानी और ताजा स्मृतियों को याद करने के लिए उपयोग होने वाला तंत्रिका तंत्र भिन्नता रखता है."

इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने एक दिन से लेकर एक साल की उम्र तक के चूहों में घटनाओं को याद करने के दौरान मस्तिष्क गतिविधियों का निरीक्षण किया.

इस दौरान शोधकर्ताओं ने पाया और बताया कि जब हम हालिया घटनाओं को याद करते हैं तो मस्तिष्क का हिप्पोकैंपस भाग सक्रिय हो जाता है. इसमें मौजूद सीए1 और सीए3 क्षेत्र हालिया घटनाओं को याद करने के लिए मस्तिष्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

यह शोध पत्रिका ईलाइफमें प्रकाशित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version