-हरिवंश-
पर आधिकारिक बातचीत-बहस में बिल्कुल औपचारिक और स्पष्ट. हमारे ‘स्कॉर्ट आफिसर’ हर्बर्ट स्मिथ मेरी बात पर मुस्कुराते हैं. आत्मीय और भले हैं.वह हमें ‘मेरीडीयन इंटरनेशल सेंटर’ ले जाते हैं. वहां मिलते हैं जूराज एलजे स्लाविक. प्रोग्राम आफिसर हैं. स्लोवाक (यूगोस्लाविया) के मूल वाशिंदे हैं. उनके सहायक हैं ब्रेयन एस हाल. बिल्कुल युवा, हंसमुख और ऊर्जावान, अमेरिकी सरकार की सूचना सेवा से सुश्री एलिस सिफलेट आयी हैं.
चार हम हैं. आठ लोगों की यह बैठक दो घंटे चलती है. सुश्री शिफलेट और स्वालिक कार्यक्रम का मकसद बताते हैं. कहते हैं कि पिछले पांच महीने से इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. लता भी है. अमेरिका में हमारे पूरे कार्यक्रम का जिस तरीके से ब्योरा तैयार किया गया है, वह इसका स्पष्ट प्रकरण है. कहां ठहरना है. कब, किसके मिलना है. कहां लंच है. किन चीजों की बातचीत करनी है. भारत से आये हम चारों का ब्योरा है. रुचि का वर्णन है. अमेरिका में एक छोर से दूसरे छोर तक जहां-जहां आना-जाना है, उसका नक्शा है. खूबसूरत ढंग से पुस्तककार रूप में बुकलेट तैयार की गयी है, ‘इंटरनेशनल विजिटर प्रोग्राम ह्यूमन राइट्स’ (ए सिंगल कंट्री प्रोजेक्ट फॉर इंडिया) किसी काम की संपूर्णता और खूबसूरती का नमूना.
श्रमसाध्य पर उत्साहवर्द्धक. एक-एक कार्यक्रम पर सविस्तार चर्चा होती है. मकसद बताया जाता है. हमारी राय पूछी जाती है. यात्रा प्रबंध की लिखित जानकारी दी जाती है. एक परिचय पत्र दिया जाता है कि हम अमेरिका में सूचना सेवा के अतिथि हैं. हम जिसे भी यह कार्ड दिखायें, वह हमारी मदद करे. इंश्योरेंस कार्ड मिलता है. अमेरिका रहने तक (30 अक्तूबर तक वीसा है) हमारा यह इंश्योरेंस लागू है. 50 हजार डॉलर का. यानी लगभग 16 लाख रुपये का.
अमेरिकी जनता और अमेरिकी सरकार के बीच फर्क बताते हैं. अमेरिकी जनता कैसे बुनियादी सवालों के प्रति सचेत हैं, इसका उदाहरण गिनाते हैं. हैती प्रकरण पर कहते हैं कि अमेरिकी प्रशासन पर दबाव है कि वह कैसे अपनी सेना वापस बुलाये, क्योंकि अमेरिकी नागरिक नहीं चाहते कि उनके सैनिक मारे जायें. वियतनाम स्मृति में है. वह कहते हैं देखिये अमेरिका में लोग कैसे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं, पर उल्लेखनीय तथ्य है कि वे कर्तव्यों के प्रति अधिक तत्पर हैं. यह देखिये और लिखिये. दुनिया में बड़ा काम होगा. अमेरिका में मानवाधिकारों के लिए सजग संगठनों और उनके कार्यों का ब्योरा देते हैं.
दिलचस्प बातचीत और सवाल-जवाब का यह दौर लगभग तीन घंटे चलता है. दूसरे दौर की बातचीत मेरिडीयन इंटरनेशनल सेंटर में है. प्रमुख वक्ता हैं, सुश्री जेन क्रिटले, ‘रिपोर्ट्स कमेटी और फ्रीडम ऑफ द प्रेस’ की ‘एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर’ हैं. पहले पत्रकार थीं, अब वकालत करती हैं. पत्रकारों की मददगार हैं. मुफ्त कानूनी मदद देती हैं. प्रेस की स्वतंत्रता की अंध पक्षधर हैं.
क्लिंटन के चुनाव के वक्ता प्रेस का रुख क्लिंटन के पक्ष में था. राष्ट्रपति बनते ही प्रेस ने सच लिखना शुरूकिया, तो वह नाराज हो गये. कहने लगे कि मैं सीधे मतदाताओं से बात करूंगा. प्रेस-राजनेताओं का यह अफसाना हर जगह एक सा है. पत्रकार क्या पैसे या फेवर लेकर रिपोर्ट करते हैं? क्या प्रभावी पत्रकार सरकार की नीतियों को कुछ खास लोगों-वर्गों के पक्ष में प्रभावित (दलाली) करते हैं? इन सवालों के जवाब में वह कहती हैं कि ये सवाल पहली बार अफ्रीका से आये लोगों ने पूछा था या फिर आप लोग पूछ रहे हैं? अमेरिका में पत्रकार भ्रष्ट हों, ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता.
पत्रकार किसी नीति को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करते. पाठकीय जागरूकता है. अपने काम से भटकते पत्रकारों पर पाठक निगाह रखते हैं. यह बात वह कबूलती हैं कि तथ्यों को दोबारा जांचे-परखे बगैर खबरें छपने की प्रवृत्ति बढ़ी है. इसे वह चिंताजनक मानती हैं. अमेरिका में फिलहाल पत्रकारों को अदालतों से ज्यादा खतरा है. जज किसी महत्वपूर्ण घटना को छापने से रोक सकते हैं. इससे लोग चिंतित हैं. इस संदर्भ में भारत का प्रेस संपूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं. पर उसे अपने स्वतंत्रता का आभास नहीं है, इस कारण दुरुपयोग बढ़ रहा है, यह खतरनाक है. पर अधिकांश भारतीय पत्रकार इस खतरे को भांप नहीं रहे.
अनुशासित और सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाये रखने की भूख है. किसी-किसी बड़े स्टोर के सामने कोई डिब्बा लेकर बैठा मिल जायेगा. इनमें अधिकतर काले होंगे. नशीली दावाओं का जो बढ़ रहा है. वाशिंगटन, पांच-छह वर्षों पूर्व तक बिल्कुल अपराधमुक्त शहर था. अब दवाओं के व्यापारी फैले हैं. जागरूक लोग चिंतित हैं, इस शहर में 34-35 हजार डॉलर में एक कमरे का फ्लैट उपनगरों में मिल जाता है. दुनिया के सुंदर शहरों में से एक वाशिंगटन इस संदर्भ में सस्ता है. बंबई-दिल्ली में एक कमरे का फ्लैट 5-8 लाख में मिलेगा. बंबई के अच्छे उपनगरों में तो दो रूम के प्लैट का दाम करोड़ों तक पहुंच गया है. यह ब्लैकमनी का कमाल है. अमेरिका में करदाता शायद ही कर चुराते हैं, पर सरकार के दिये कर से पग-पग पर सुविधा लेने के लिए भी वे जागरूक हैं.