बैलून जैसे डिवाइस से कम होगा मोटापा

अकसर देखा जाता है कि पर्याप्त व्यायाम और खान-पान में परहेज के बाद भी वजन कम होने में परेशानी होती है. तब लोग बेरियाट्रिक सर्जरी की मदद लेते हैं. इसमें सर्जरी की मदद से पेट के आकार को कम किया जाता है. मगर कुछ लोगों को सर्जरी से डर लगता है. ऐसे लोगों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2016 6:17 AM
अकसर देखा जाता है कि पर्याप्त व्यायाम और खान-पान में परहेज के बाद भी वजन कम होने में परेशानी होती है. तब लोग बेरियाट्रिक सर्जरी की मदद लेते हैं. इसमें सर्जरी की मदद से पेट के आकार को कम किया जाता है. मगर कुछ लोगों को सर्जरी से डर लगता है. ऐसे लोगों के लिए अब एक नया विकल्प आ गया है. यह बैलून जैसा उपकरण है, जिसे निगला जा सकता है. इस उपकरण को यूएस बेस्ड ओबेलॉन थेरेप्यूटिक्स कंपनी ने तैयार किया है.
यह उपकरण निगलने से पहले एक बड़े टेबलेट की तरह रहता है. पेट में पहुंचने पर इसका आकार बढ़ जाता है. पेट में इसके मौजूद होने पर पेट के बड़े हिस्से को यह छेंकता है, जिससे कम खाने के बाद भी पेट भर जाता है. इस डिवाइस को छह महीने तक पेट में रखा जा सकता है. डॉक्टर उपचार के दौरान एक से अधिक डिवाइस को निगलने की सलाह दे सकते हैं. बाद में जरूरत खत्म हो जाने के बाद सभी बैलून को एंडोस्कोपी की मदद से निकाल लिया जाता है. पर कुछ मामलों में इसका प्रयोग नहीं करने की सलाह दी जाती है.
यदि पहले कभी आंतों का आॅपरेशन हुआ हो या कभी बेरियाट्रिक सर्जरी करायी हो, तो इसे इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है. एक व्यक्ति तीन से अधिक बैलून का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. एक बार में एक ही बैलून को निगला जाता है. दूसरा बैलून 14 दिनों के बाद ही निगला जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version