19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दूरबीन वाले बाबा” ने साढ़े तीन लाख नसबंदी कर बनाया रिकार्ड!

इंदौर : ‘दूरबीन वाले बाबा’ के नाम से मशहूर परिवार नियोजन विशेषज्ञ डॉ. ललितमोहन पंत ने पिछले 35 सालों के दौरान साढ़े तीन लाख से ज्यादा रिकॉर्ड नसबंदी ऑपरेशनों का दावा किया है. पंत ने बातचीत में दावा किया, ‘मैं अब तक 3,54,426 पुरुषों और महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन कर चुका हूं. दुनिया भर में […]

इंदौर : ‘दूरबीन वाले बाबा’ के नाम से मशहूर परिवार नियोजन विशेषज्ञ डॉ. ललितमोहन पंत ने पिछले 35 सालों के दौरान साढ़े तीन लाख से ज्यादा रिकॉर्ड नसबंदी ऑपरेशनों का दावा किया है. पंत ने बातचीत में दावा किया, ‘मैं अब तक 3,54,426 पुरुषों और महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन कर चुका हूं. दुनिया भर में किसी भी सर्जन ने आज तक इतने नसबंदी ऑपरेशन नहीं किये हैं.’

मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 61 वर्षीय सर्जन ने बताया कि उन्होंने पहला नसबंदी ऑपरेशन वर्ष 1982 में किया था. वह मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश और दिल्ली में गुजरे बरसों में लगाये गये परिवार नियोजन शिविरों में भी नसबंदी ऑपरेशन कर चुके हैं.

उन्होंने सांख्यिकीय अनुमान के हवाले से बताया कि एक नसबंदी ऑपरेशन से 2.7 संभावित जन्म रोके जा सकते हैं. यानी इस हिसाब से वह ऐसे 3,54,426 ऑपरेशनों से अब तक करीब 9.57 लाख संभावित जन्म रोक चुके हैं. पंत को मध्यप्रदेश के गांव-देहातों में लोग ‘दूरबीन वाले बाबा’ के नाम से भी जानते हैं.

इसका कारण यह है कि उन्हें महिला नसबंदी की जिस पद्धति में गजब की महारत हासिल है, उसके साथ ‘दूरबीन’ का आमफहम शब्द जुड़ा है. वह मानते हैं कि ‘बिना चीरा, बिना टांका’ पद्धति के कारण पिछले कुछ सालों में नसबंदी को लेकर पुरुषों की मानसिकता हालांकि बदली है. लेकिन नसबंदी ऑपरेशनों में पुरुषों की भागीदारी महिलाओं के मुकाबले नगण्य बनी हुई है.

पंत ने बताया, ‘मैंने जो 3,54,426 नसबंदी कीं, उनमें पुरुषों के केवल 12,600 ऑपरेशन शामिल हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें