भूपेन हजारिका का कोलकाता आवास स्मारक में तब्दील होगा
गुवाहाटी : असम सरकार प्रसिद्ध संगीतकार एवं गायक डॉ. भूपेन हजारिका के कोलकाता स्थित आवास को स्मारक में तब्दील करना चाहती है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज यह बात कही. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में आज यहां बताया गया कि कोलकाता में असम भवन के निदेशक को निर्देश दिया गया है कि वह मकान के मौजूदा […]
गुवाहाटी : असम सरकार प्रसिद्ध संगीतकार एवं गायक डॉ. भूपेन हजारिका के कोलकाता स्थित आवास को स्मारक में तब्दील करना चाहती है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज यह बात कही.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में आज यहां बताया गया कि कोलकाता में असम भवन के निदेशक को निर्देश दिया गया है कि वह मकान के मौजूदा मालिक से उसका स्वामित्व हासिल करने के लिए मामले को देखें. हजारिका की 2011 में मृत्यु हुई, वह 1950 के दशक के मध्य से दशकों तक दक्षिण कोलकाता के टालीगंज में एक मकान में रहे.
कोलकाता में असम भवन के अधिकारियों के साथ एक बैठक में सोनोवाल ने कल यह भी कहा कि महानगर स्थित असम भवन परिसर में महान असमिया साहित्यकार लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ की प्रतिमा लगायी जायेगी.