कैसे बनती है हाथ में पकड़कर चलने वाली छड़ी , देखें वीडियो

आपने बड़े बुजुर्गों को हाथ में छड़ी लेकर चलते देखा है ?. टहलने वाली छड़ी इन्हें सहारा देती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस छड़ी को यहां तक पहुंचने के लिए भी लंबा सफर तय करना होता है. छड़ी बनाने की लंबी प्रकिया है मशीन में इसे सही आकार देने के बाद इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 12:24 PM

आपने बड़े बुजुर्गों को हाथ में छड़ी लेकर चलते देखा है ?. टहलने वाली छड़ी इन्हें सहारा देती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस छड़ी को यहां तक पहुंचने के लिए भी लंबा सफर तय करना होता है.

छड़ी बनाने की लंबी प्रकिया है मशीन में इसे सही आकार देने के बाद इसके ऊपरी भाग को मोड़कर रखा जाता है ताकि इसे पकड़ने में आसान बनाया जा सके. सही आकार देने के बाद छड़ी में अलग- अलग डिजाईन बनाया जाता है जिससे यह और् आकर्षक लगती है. इसे बाजार में मांग के आधार पर तैयार किया जाता है.

जिस तरह की छड़ी की मांग बाजार में ज्यादा होती है उसे उसी डिजाईन में बनाया जाता है. डिजाईन का पूरा काम खत्म होने के बाद इस पर रंग चड़ाया जाता है. छड़ी की चमक और डिजाईन दोनों मिलकर इसे और् आकर्षक बनाते हैं. भले ही पूरी प्रकिया आसान लगती है लेकिन एक छड़ी बनाने में काफी लंबा वक्त और मेहनत होता है.

Next Article

Exit mobile version