अफगानिस्तान की पहली महिला पायलट: विमान से अकेले दुनिया का चक्कर लगायेंगी शाइस्ता
महिलाओं को लेकर कट्टरपंथी विचार रखने वाले अफगानिस्तान में एक महिला ने ऐसा काम किया है जो औरों को प्रेरित करने वाला है. अफगानिस्तान मूल की 29 वर्षीय एक युवती अकेले विमान उड़ा कर दुनियाभर की सैर करने वाली है. अगर ऐसा होता है तो वह यंगेस्ट अफगान पायलट कहलायेंगी. इस अफगानी युवती का नाम […]
महिलाओं को लेकर कट्टरपंथी विचार रखने वाले अफगानिस्तान में एक महिला ने ऐसा काम किया है जो औरों को प्रेरित करने वाला है. अफगानिस्तान मूल की 29 वर्षीय एक युवती अकेले विमान उड़ा कर दुनियाभर की सैर करने वाली है. अगर ऐसा होता है तो वह यंगेस्ट अफगान पायलट कहलायेंगी. इस अफगानी युवती का नाम है शाइस्ता वेज. शाइस्ता का जन्म सोवियत वार के दौरान अफगानिस्तान के रिफ्यूजी कैंप में हुआ था.
हालांकि साल 1987 में वो और उनका परिवार अमेरिका पलायन कर गया. शाइस्ता अपनी 5 बहनों और माता-पिता के साथ कैलीफोर्निया के रिचमंड में रहने लगीं. यहां उनका एडमिशन एक साधारण से स्कूल में करा दिया गया. शाइस्ता को लगता था कि कम उम्र में उनकी शादी कर दी जायेगी और उनका जीवन ऐसे ही कट जायेगा.
पर एक दिन शाइस्ता को अपने फ्लाइंग पैशन का एहसास हुआ और इसके बाद वो अपने करियर और कॉलेज की पढ़ाई के बारे में सोचने लगीं. अपनी कोशिशों और मेहनत के दम पर शाइस्ता ने पायलट लाइसेंस हासिल कर लिया. शाइस्ता की वेबसाइट ‘ड्रीम्स सोर’ पर दी गयी जानकारी के अनुसार लाइसेंस लेने के साथ ही शाइस्ता अफगानिस्तान की सबसे युवा महिला पायलट बन गयी. अब शाइस्ता आजादी के इस एहसास को दुनियाभर की महिलाओं खासकर अफगानी महिलाओं तक पहुंचाना चाहती हैं.
शाइस्ता ने कहा है कि मुझे जैसे ही यह अंदाजा हुआ कि मुझे उड़ना पसंद है, मैंने चुनौतियों का सामना करना शुरू कर दिया. मैंने पढ़ना शुरू कर दिया. मैथ्स पर ध्यान दिया. मैं अब दुनिया को एक नये नजरिये से देखती हूं. शाइस्ता कहती हैं कि अपने पैशन को पहचानना और उसके पीछे जाना जरूरी है.