घरेलू टीप्स, जो गरमी में आपकी त्वचा को रखे तरो ताजा

एक चम्मच शहद में कुछ बूंद नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं. एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिला कर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है. गरमी स्क्रबिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 11:23 AM

एक चम्मच शहद में कुछ बूंद नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं. एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिला कर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है. गरमी स्क्रबिंग के लिए टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जायेगी़ त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है़ स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं, धूल इत्यादि को हटा कर रोम छिद्रों को बंद होने से रोकता है़

एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिला कर एक घंटा रखे़ं फिर चेहरे पर लगा कर 20 मिनट बाद धो ले़ं इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जायेगा.त्वचा में निखार लाने के लिए थोड़े से चोकर में एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद व गुलाब जल मिला कर पेस्ट बनायें. इस पेस्ट को चेहरे और गरदन पर लगायें.

हर रोज करें चेहरे की सफाई

हफ्ते में एक बार चेहरे की क्लीजिंग, टोनिंग, स्क्रबिंग व मसाज जरूरी है़ इससे चेहरे पर जमा डेड स्किन हट जाती है और रोम छिद्र खुल जाते हैं, जिससे चेहरे में चमक आ जाती है़ आप चाहें तो पार्लर या घर पर इसे आसानी से कर सकते है़ं वैसे हर दिन चेहरे की सफाई जरूर करें. गरमी में चेहरा रुखा हो जाता है़ ऐसे में चेहरे को बार-बार ठंडे पानी से धोते रहें.

Next Article

Exit mobile version