आखिर क्‍यों…. दो साल से सिर्फ कीड़े खा रही है ये महिला

आपको जान कर थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन बुल्गेरिया की रहनेवाली क्रिमीना पिछले दो सालों से लगातार सिर्फ कीड़े ही खा रही हैं. उनके मुताबिक, ऐसा करना उनके लिए कोई मजबूरी नहीं है, यह कीड़े उनको लजीज लगते हैं. अजीब यह है क‍ि उनको कीड़ों के अलावा कुछ और खाना अच्छा नहीं लगता है. खास बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 9:49 AM
आपको जान कर थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन बुल्गेरिया की रहनेवाली क्रिमीना पिछले दो सालों से लगातार सिर्फ कीड़े ही खा रही हैं. उनके मुताबिक, ऐसा करना उनके लिए कोई मजबूरी नहीं है, यह कीड़े उनको लजीज लगते हैं. अजीब यह है क‍ि उनको कीड़ों के अलावा कुछ और खाना अच्छा नहीं लगता है.
खास बात है कि अभी तक उनकी सेहत पर
कोई फर्क नहीं पड़ा है. क्रिमीना के मुताबिक, वह नये-नये स्वादवाले कीड़ों की तलाश में पूरी दुनिया घूमती रहती हैं. इससे उनको यह भी पता लग जाता है कि कीड़ों से बननेवाले व्यंजन कहां-कहां बनाये जाते हैं. क्रिमीना के मुताबिक, ये कीड़े प्रोटीन का सबसे बड़ा श्रोत होते हैं. क्रिमीना के अनुसार, दुनिया में कीड़ों की करोड़ों प्रजाति पायी जाती है,जिनमें टिड्डे उन्‍हें सबसे ज्‍यादा पसंद है. वे कई कीड़ो को यूरोप व थाइलैंड से मंगवाती है. इन कीड़ों को खाने से पहले व डॉक्‍टर से सलाह भी लेती है, क्‍योंकि पार्यावरण में कई कीड़े ऐसे भी पाये जाते है जो जहरीले भी होते है.

Next Article

Exit mobile version