Coffee With Mouse : इस कैफे में चूहों के साथ आप पी सकते है कॉफी

आपको जान कर आश्रर्य होगा कि सैन फ्रांसिस्को में चूहों के लिए कॉफी कैफे खुलने जा रहा है. यहां कोई भी एक ही टेबुल पर बैठ कर चूहे के साथ कॉफी का लुत्फ उठा सकेगा. इस अजीबोगरीब कैफे का नाम ”द ब्लैक रैट कैफे” है. यह कैफे उन लोगों को आकिषर्त करेगा, जिन्‍हें चूहों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 10:02 AM
आपको जान कर आश्रर्य होगा कि सैन फ्रांसिस्को में चूहों के लिए कॉफी कैफे खुलने जा रहा है. यहां कोई भी एक ही टेबुल पर बैठ कर चूहे के साथ कॉफी का लुत्फ उठा सकेगा. इस अजीबोगरीब कैफे का नाम ”द ब्लैक रैट कैफे” है. यह कैफे उन लोगों को आकिषर्त करेगा, जिन्‍हें चूहों से प्‍यार है. इस कैफे में आकर चुहों से दोस्‍ती भी कि जा सकती है. खबरों की मुताबिक, इस कैफे में एक कप कॉफी की कीमत 50 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग तीन हजार रुपये होगी.
इतना ही नहीं इस कैफे में कॉफी पीने के दौरान अगर आप किसी चूहे से दोस्ती करलेते हो, तो उसे अपने साथ घर भी ले जा सकते हो. बताया जा रहा है कि यह कैफे खासतौर से इसिलए खोला जा रहा है, ताकि लोग यहां से चूहों को एडॉप्ट कर सके. इस कैफे का संचालन कैलिफार्नियां की रैट्टि रैट्ज नाम की अडॉप्शन संस्था करेगी. इस कैफे को १ जुलाई से8 जुलाई तक खोला जायेगा. संस्था के पास 250 से ज्यादा स्थानीय पालूत चूहे हैं. हालांकि, इस कैफे में मिलनेवाली कॉफी, चाय, पेस्‍ट्रीज इस कैफे में नहीं बनायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version