अनचाहे गर्भ को हटाने से हो सकता है कैंसर

अनचाहे गर्भ को गिराने के लिए महिलाएं अक्सर गर्भपात का सहारा लेते हैं लेकिन बहुत से लोगों को मालूम नहीं है कि लगातार गर्भपात कराना जीवन के लिए खतरनाक है. लगातार गर्भपात करवाने से भविष्य में होने वाली गर्भधारण कष्टदायक हो सकता है. ऐसा कहा जाता है कि जो महिलाएं ज्यादा गर्भपात कराती हैं. उनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 1:29 PM

अनचाहे गर्भ को गिराने के लिए महिलाएं अक्सर गर्भपात का सहारा लेते हैं लेकिन बहुत से लोगों को मालूम नहीं है कि लगातार गर्भपात कराना जीवन के लिए खतरनाक है. लगातार गर्भपात करवाने से भविष्य में होने वाली गर्भधारण कष्टदायक हो सकता है. ऐसा कहा जाता है कि जो महिलाएं ज्यादा गर्भपात कराती हैं.

उनमें प्री मैच्योर बेबी या शिशु का वजन बहुत कम होना आदि परेशानियां पैदा होती हैं, जिन महिलाओं ने तीन या इससे अधिक बार गर्भपात कराया है, उनकी गर्भाशय ग्रीवा के लिए खतरा है. इसके अलावा इससे कुछ समय बाद अपने आप गर्भपात भी हो सकता है. बहुत से लोगों को आजकल बांझपन, अस्थानिक गर्भावस्था या बच्चे के जन्म की परेशानी आदि समस्याएं उठानी पड़ती हैं.

ऐसी महिलाएं आगे जाकर बच्चे को जन्म देने में असक्षम हो जाती हैं. कई महिलाअों में यह बांझपन की समस्या बन कर उभरती है. सामान्य रूप से महिलाओं में बांझपन होने के कई कारण हैं लेकिन बहुत से डॉक्टर्स ऑपरेशन से गर्भपात कराने को इसका प्रमुख कारण मानते हैं. ऐसी महिलाएं जो दवा खाकर व अन्य किसी उपाय से गर्भपात कराती हैं भविष्य में उन्हें कैंसर होने का खतरा रहता है.

डॉ रंजु झा

गाइनोक्लॉजिस्ट

अटेशन प्लीज!

अगर आप किसी रोग विशेष के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमें अपने कॉन्टेक्ट नंबर के साथ इ-मेल करें- life.jsr@gmail.com

Next Article

Exit mobile version