21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 Hoorain Review: 72 हुरें के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़, अशोक पंडित के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

72 hoorain review: संजय पूरन सिंह चौहान की 72 हुरें आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसे अनिल पांडे और जुनैद वासी ने लिखा है और इसमें पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर ने अभिनय किया है. यह फिल्म हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु सहित 10 स्थानीय भाषाओं में रिलीज होगी. हालांकि मूवी की घोषणा जब से हुई है तब से ही ये विवादों में घिर गई. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी बनाए जाने के लिए किसी आदमी का ब्रेनवॉश किया जाता है. मूवी को लेकर हर अपडेट यहां देखें.

लाइव अपडेट

अशोक पंडित के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

फिल्म 72 हुरें आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अब फिल्म को लेकर बढ़ रहे विवाद को देखते हुए सह-निर्माता अशोक पंडित के आवास और कार्यालय के बाहर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि शुक्रवार को उनके मुंबई आवास और कार्यालय के बाहर कई पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

72 हुरें की फिल्म देती हैं बड़ी सीख

संजय पूरन सिंह चौहान की विवादास्पद फिल्म, 72 हुरें, दो मृत आतंकवादियों पर आधारित है - जो दो खोई हुई आत्माओं के रूप में पृथ्वी पर घूमते हैं और 72 हुरें के आने और उन्हें स्वर्ग ले जाने का इंतजार कर रहे हैं. निर्माता स्थापित करते हैं कि आत्मघाती हमलावरों और आतंकवादियों के लिए नरक वास्तव में कैसा दिखता है. फिल्म में बिलाल की भूमिका में आमिर बशीर और हाकिम की भूमिका में पवन मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की शुरुआत एक मौलवी से होती है, जो जिहाद अनुयायियों को भाषण देता है और उन्हें गलत विचार देता है कि कैसे आतंकवादी अपने मिशन में खुद को बलिदान करने पर सीधे स्वर्ग जाते हैं. भले ही दोनों किरदारों का प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन कहानी कमज़ोर थी और चित्रांकन हास्यास्पद था.

72 हूरें को देख सकते हैं सभी

द केरल स्टोरी के बाद '72 हुरें' को लेकर हो रहा विवाद

दक्षिणी राज्य केरल पर आधारित द केरल स्टोरी की कई राजनेताओं और लोगों ने आलोचना की थी. हालांकि विवादों के बावजूद फिल्म ने छोटे बजट और बिना किसी बड़े सितारे कों सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया था. '72 हुरें' 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' के नक्शेकदम पर चलती दिख रही है.

फिल्म 'नीयत' से क्लैश होगी '72 हुरें'

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म 'नीयत' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऐसे में संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म 72 हुरें से 'नीयत' क्लैश करेगी. अब देखना है कि दोनों में से कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसन्द आती है.

ट्विटर पर आने लगे रिव्यू

फिल्म को लेकर ट्विटर पर रिव्यूज आने लगे है. एक यूजर ने लिखा, एक मनोरंजक कहानी जो भावनात्मक रूप से भरपूर है और सिनेमा की ताकत को दर्शाती है. इस असाधारण राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म को देखने से न चूकें."

पहले दिन फिल्म करेगी इतनी कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर स्टारर फिल्म का शुरुआती कलेक्शन 10-15 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है.

अशोक पंडित ने आतंकवाद को एक बीमारी बताया

अशोक पंडित ने कहा, “ऐसा कहा जाता है कि आतंकवाद पूरी दुनिया, मानव जाति और मानवता के लिए कैंसर है. तो संजय ने अपनी रचनात्मक लोगों की टीम के साथ मिलकर आतंकवाद के प्रभाव को उजागर किया है कि कैसे युवाओं को गुमराह किया जाता है और झूठ बोला जाता है कि यदि आप कोई विस्फोट करेंगे, लोगों को मारेंगे, अराजकता फैलाएंगे या नरसंहार करेंगे, तो आपको जन्नत और हुरें (देवदूत) मिलेंगी. जब हम कह रहे हैं कि हम आतंकवाद के खिलाफ फिल्म बना रहे हैं, हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो धर्म बीच में कैसे आ गया?”

तरण आदर्श ने शेयर किया था ये पोस्टर

जेएनयू में रखी गई थी '72 हुरें' की विशेष स्क्रीनिंग

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फिल्म '72 हुरें' की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर बात की थी. अशोक पंडित ने साझा किया कि वे विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में फिल्म दिखाने की योजना बना रहे हैं क्योंकि यह समय की मांग है. उन्होंने कहा, 'हम सबको मिलकर आतंकवाद से लड़ना होगा.'

'72 हुरें' का ट्रेलर

'72 हुरें' में पवन मल्होत्रा और अमीर बशीर ने मुख्य भूमिका निभाई है. पवन ने हाकिम अली का किरदार निभाया है और आमिर ने बशीर बिलाल अहमद का रोल प्ले किया है. मूवी इसपर आधारित है कि कैसे युवाओं का ब्रेनवॉश किया जाता है और उन्हें इन आतंकवादी समूहों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाता है.

आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई '72 हुरें'

'72 हुरें' संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित और गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर द्वारा निर्मित और अशोक पंडित द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें