15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agneepath Scheme Protest: बिहार में बंद समर्थकों ने बस फूंकी, UP में बवाल, गृह मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान

Agnipath Scheme Protest Updates: केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लगातार चौथे दिन विरोध-प्रदर्शन जारी है. आज ‘बिहार बंद' का ऐलान किया गया है जबकि यूपी में 260 गिरफ्तारियां हुईं हैं. Agnipath Scheme Protest से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

लाइव अपडेट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर सेना प्रमुखों के साथ बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर सेना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी रक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे.

अग्निपथ प्रदर्शन : जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेगी कांग्रेस

कांग्रेस के सांसद और नेता सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए पेश की गई ‘अग्निपथ' योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के वास्ते रविवार सुबह यहां जंतर मंतर पर ‘सत्याग्रह' करेंगे. देशभर में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और कई शहरों व कस्बों से हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई हैं. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के सांसद, उसकी कार्य समिति के सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी 19 जून को सुबह 10 बजे जंतर मंतर पर शुरू होने वाले ‘सत्याग्रह' में हिस्सा लेंगे.

सशस्त्र बलों में परिवर्तनकारी सुधार जारी : सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को कहा कि देश की संवेदनशील सीमाओं और समान रूप से चुनौतीपूर्ण आंतरिक खतरों के मद्देनजर उच्च स्तर की संचालात्मक तैयारियों की जरूरत के बावजूद सशस्त्र बलों में परिवर्तनकारी सुधार जारी हैं. डुंडीगल स्थित वायुसेना अकादमी में एक संयुक्त स्नातक परेड (सीजीपी) को संबोधित करते हुए जनरल पांडे ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम कंप्यूटिंग रोबोटिक्स और हाइपरसोनिक जैसी उभरती प्रौद्योगिकियां अब सिद्धांतों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि युद्ध के मैदानों में प्रत्यक्ष रूप से प्रकट हो रही हैं.

गृह मंत्री कार्यालय ने क्‍या कहा

गृह मंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत रिक्तियां ‘अग्निवीरों' के लिए आरक्षित करने का फैसला किया.

गृह मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान

गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का निर्णय लिया है, जबकि दो बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट दी गई. अग्निवीर के पहले बैच के लिए आयु में अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष की छूट होगी. गृह मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है.

Agneepath Scheme Protest: बिहार में बंद समर्थकों ने बस फूंकी, Up में बवाल, गृह मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान
Agneepath scheme protest: बिहार में बंद समर्थकों ने बस फूंकी, up में बवाल, गृह मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान 1

युवाओं ने जहानाबाद में बस फूंकी, पुलिस पर पथराव

अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार बंद के दौरान प्रदर्शन शुरू हो गया. जहानाबाद में सुबह होते ही युवा सड़क पर उतर गये. युवा शेखपुरा नगर के कॉलेज मोड़ पर सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे है. जहानाबाद के टेहटा ओपी में खड़ी बस-ट्रक में बिहार बंद समर्थकों ने आग लगा दी. इस दौरान बंद समर्थकों ने पुलिस पर भी पथराव किया. घटना स्थल पर डीएम व एसपी पहुंच गये है.

अब तक 260 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

यूपी पुलिस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक 260 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यूपी के 6 जिलों में हिंसा करने वालों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें बलिया से 109, मथुरा से 70 अलीगढ़ से 30 आगरा से 9 , वाराणसी कमिश्नरेट से 27 और नोएडा से 15 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इसके अलावा बलिया के बाद अयोध्‍या में धारा 144 लागू कर दी गई है.‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ यूपी में अब तक 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

बिहार में 45 कंपनियां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

अग्निपथ स्कीम के विरोध में आज बिहार बंद है. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने विभिन्न जिलों में 45 कंपनी अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की है. पुलिस मुख्यालय ने उपद्रवियों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है.

रक्षा मंत्री की महत्वपूर्ण बैठक

देश में जारी हिंसा के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. इस बैठक के एजेंडे में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध को भी शामिल किया जा सकता है.

छात्र संगठनों ने 18 जून को ‘बिहार बंद' का किया आहवान

सेना में भर्ती की घोषित नयी ‘‘अग्निपथ''योजना के खिलाफ बिहार में प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठनों ने 18 जून को यानी आज ‘राज्य बंद' का आह्वान किया है. राजद की बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने वाम दलों के नेताओं की उपस्थिति में ‘बिहार बंद' के आह्वान को अपनी पार्टी की ओर से समर्थन देने की घोषणा की.

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शनों की वजह से उत्तरी रेलवे ने रद्द की 17 ट्रेनें

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शनों की वजह से उत्तरी रेलवे को आज 17 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी. उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ऑपरेशनल कारणों से आज से (17 जून 2022 से) शुरू होने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

देश के युवा अग्निपथ योजना को कभी स्वीकार नहीं करेंगे: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि देश भर में जारी विरोध-प्रदर्शन इस बात का सबूत हैं कि देश के युवा रक्षा बलों में भर्ती की योजना ‘अग्निपथ’ को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. इससे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने योजना को वापस लेने की युवाओं की मांग का समर्थन किया, लेकिन साथ ही उसने प्रदर्शनकारियों से तोड़फोड़ और आगजनी करने के बजाय लोकतांत्रिक तरीके से अपने विरोध जताने के अधिकार का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया.

प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया, जल्द शुरू होगी ट्रेन सेवाएं

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. थोड़ी ही देर में ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी जायेंगी. साउथ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनें भी जल्द यात्रा शुरू करेंगी.

प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत, बोले जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रक्षा सेवाओं में भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ योजना’ में शामिल होने की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय साबित करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं की चिंताओं से वाकिफ हैं. बता दें कि ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों और इस दौरान रेलगाड़ियों में आगजनी, सार्वजनिक और पुलिस वाहनों में आग लगाये जाने की घटनाओं के बीच सरकार ने बृहस्पतिवार को वर्ष 2022 के लिए इस प्रक्रिया के तहत भर्ती की उम्र पूर्व में घोषित 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी थी.

अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से 9 ट्रेनें रद्द, 9 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया

अग्निपथ योजना के विरोध में जारी प्रदर्शनों की वजह से ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 9 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. देश के कई राज्यों में सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उग्र युवाओं ने रेलवे और सरकारी संपत्तियों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है.

कांग्रेस ने किया पीएम मोदी पर हमला

अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार अगर ये स्पष्ट रूप से कह देती तो सही होता क्योंकि भाजपा और PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक के बाद एक क्रांति हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ये क्यों नहीं कहती कि हम वेतन और पेंशन नहीं दे सकते, इससे हमारी वित्तीय हालात बदतर होती जा रही है इसलिए ये पैसा बचाने के लिए अगली पीढ़ी के नौजवान जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनके भविष्य से हम खिलवाड़ कर रहे हैं.

आइसा का ‘अग्निपथ' योजना के खिलाफ प्रदर्शन, आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी द्वार बंद किये गये

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि सशस्त्र बलों में भर्ती की केंद्र की नयी ‘अग्निपथ' योजना के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आइसा) के सदस्यों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली के आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी द्वार शुक्रवार को बंद कर दिये गये. आइसा के सदस्यों ने ‘अग्निपथ' योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पुलिस के रवैये के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने क्‍या कहा

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की है जिससे नौजवान सशस्त्र बलों में भर्ती हो सकते हैं. इस योजना में भर्ती की आयु 17.5 से 21 साल रखी है और मुझे खुशी है कि इसमें पहली भर्ती के लिए आयु सीमा को 23 साल कर दी गई है.

पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 रेलगाड़ियां निरस्त की

पूर्वोत्तर रेलवे एनईआर के जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि, रेलवे स्टेशन के बाहर यार्ड में खड़ी एक ट्रेन के खाली डिब्बे में कुछ लोगों ने आग लगा दी, लेकिन आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि युवाओं के आंदोलन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 रेलगाड़ियां निरस्त की हैं. इसमें वाराणसी-छपरा, छपरा-औरिहार, बलिया-वाराणसी, आजमगढ़-वाराणसी, प्रयागराज-रामबाग-मऊ, छपरा-वाराणसी, थावे- मसरख, मसरख-थावे, वाराणसी-बलिया और बनारस-पटना एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 15 ट्रेन को फिलहाल रेलवे स्टेशनों पर रोका गया है और हालात सही होने पर उन्हें एक-एक करके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है.

‘अग्निवीर' के रूप में सेना में शामिल होने का लाभ उठाएं

अग्निपथ पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि हम अपने युवाओं से भारतीय सेना में ‘अग्निवीर' के रूप में शामिल होने के इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान करते हैं.

सेना में भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम शीघ्र

‘अग्निपथ' योजना पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि सेना में भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम शीघ्र घोषित किया जाएगा.

थल सेना प्रमुख का बयान

थल सेना प्रमुख ने कहा है कि ‘अग्निपथ' के तहत आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष करने के निर्णय से भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे युवाओं को अवसर मिलेगा.

कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित

युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की वजह से कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. एकलव्य चक्रवर्ती (CPRO) ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की वजह से 8 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. 12335 मालदा टाउन-लोकमान्य तिलक(टी)एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस रद्द हुई.

दिल्ली के ITO पर विरोध प्रदर्शन जारी

देश की राजधानी दिल्ली में अग्निपथ योजना के खिलाफ SFI का ITO पर विरोध प्रदर्शन जारी है. आपको बता दें कि बिहार-यूपी-झारखंड सहित कई राज्यों में प्रदर्शन छात्र कर रहे हैं.

बंगाल में अग्निपथ योजना का विरोध जारी

बंगाल में अग्निपथ योजना का विरोध जारी है. हावड़ा ब्रिज पर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने ब्रिज को खाली करवा लिया है.

बल्लभगढ़ में मोबाइल इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं निलंबित

सेनाओं में भर्ती की केंद्र की नयी योजना ‘अग्निपथ' के खिलाफ पलवल में हिंसक प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने एहतियाती तौर पर फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में मोबाइल इंटरनेट एवं एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है.

‘अग्निपथ' के खिलाफ इंदौर में ट्रेन रोककर पथराव, पुलिस लाठीचार्ज

सैन्य बलों में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ' योजना के खिलाफ इंदौर में रेल पटरियों पर जुटे करीब 600 युवाओं ने शुक्रवार को कई ट्रेन रोककर पथराव किया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करने के साथ आंसू गैस छोड़ा. पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने ‘बताया कि करीब 600 युवा अलग-अलग समूहों में आकर शहर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर एकत्र हो गए जिससे कुछ ट्रेन रोकनी पड़ीं.

‘अग्निपथ'-विरोधी आंदोलन भारत में बेरोजगारी के संकट को दर्शाता है

रक्षाकर्मियों की भर्ती संबंधी केंद्र की नयी ‘अग्निपथ' योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शनों के हिंसक हो जाने के बीच, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने शुक्रवार को कहा कि यह आंदोलन देश में बेरोजगारी की समस्या को दर्शाता है. केटीआर के नाम से जाने जाने वाले रामाराव ने ट्वीट किया, इस ‘अग्निवीर' योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देश में बेरोजगारी के संकट की भयावहता को दर्शाते हैं और ये (लोगों की) आंखें खोलते हैं.

तेलंगाना में भी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़

तेलंगाना में प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की और एक ट्रेन में आग लगा दी.

बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास में हंगामा

अग्निपथ योजना को लेकर बेतिया में जमकर बवाल की खबर आ रही है. बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास में तोड़फोड़ व पथराव की सूचना है. डिप्टी सीएम के घर का शीशा टूटने की खबर आ रही है.

बनारस में भी हंगामा शुरू

अग्निपथ स्कीम के विरोध में बनारस में भी हंगामा शुरू हो गया है. सैकड़ों की संख्या में छात्र कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार लहरतारा चौराहे के पास बस में तोड़फोड़ की गयी है.

राहुल और प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर तंज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीनों सेनाओं में भर्ती की नयी "अग्निपथ" योजना को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें अपने "मित्रों" की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता. वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड़्रा ने मांग की कि इस योजना को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की अपील

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है. मैं सभी नौजवानों से अपील करता हूं कि वे सेना में भर्ती होने की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल में सेना में युवाओं को भर्ती होने का अवसर नहीं मिल पाया था. इसलिए प्रधानमंत्री ने अग्नि वीरों की भर्ती की आयु सीमा को इस बार बढ़ाकर 21-23 साल कर दिया. यह एक बार की छूट है. इससे बहुत से नौजवानों को अग्नि वीर बनने की पात्रता मिल जाएगी.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह का ट्वीट

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पिछले 2 वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित रही इसलिए PM नरेंद्र मोदी ने ‘अग्निपथ योजना’ में युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है.

Agneepath Scheme Protest: बिहार में बंद समर्थकों ने बस फूंकी, Up में बवाल, गृह मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान
Agneepath scheme protest: बिहार में बंद समर्थकों ने बस फूंकी, up में बवाल, गृह मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान 2

झारखंड में भी विरोध प्रदर्शन

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध अब झारखंड में भी बढ़ने लगा है. गुरुवार को रांची मेन रोड़ में हुए प्रदर्शन के बाद आज बोकारो में युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. अहले सुबह सैकड़ों की संख्या में युवा बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जाम की जानकारी मिलते ही झारखंड पुलिस और रेलवे के जवानों ने युवाओं को खदेड़ा.

बलिया में अग्निपथ के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन, ट्रेन में तोड़फोड़

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बलिया में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर हंगामा किया तथा कई ट्रेन में तोड़फोड़ की. बलिया रेलवे स्टेशन पर धुलाई के लिए खड़ी एक ट्रेन में युवकों ने आग लगा दी जिससे इसकी एक बोगी धू-घू कर जलने लगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार तड़के अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं की भीड़ जिला मुख्यालय पर स्थित वीर लोरिक स्टेडियम में एकत्रित हुई. स्टेडियम से युवाओं की भीड़ बलिया रेलवे स्टेशन पहुंच गई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आया बयान

अग्निपथ को लेकर जारी बवाल के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने युवाओं से शांति बनाये रखने की अपील की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने उम्र को लेकर निर्णय लिया है. इसका लाभ छात्र उठाएं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अग्निपथ में युवाओं को बेहतर रोजगार देने की व्यवस्था है. अगर हम आर्मी में 4 में से 1 को लेंगे तो अन्य 3 लोग अगले 4 साल में नौकरी के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे. मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि दंगों में गैर-विधार्थी लोगों की पहचान करें.

बिहिया के प्रभारी थानाध्यक्ष रामस्वरूप राम जख्मी

बिहिया के प्रभारी थानाध्यक्ष रामस्वरूप राम को उपद्रवियों ने पीटकर जख्मी कर दिया है. वहीं कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन पर उपद्रवी आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे रेल सेवा बाधित हुई है.

बिहार में बढ़ा बवाल

बिहार के मोहिउद्दीननगर में लोहित एक्सप्रेस और समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रन्ति को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है. बिहार में बवाल बढ़ता जा रहा है.

लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस फूंका गया

लखीसराय में युवा उग्र प्रदर्शन कर रहे है. आक्रोशित युवाओं ने विक्रमशिला एक्सप्रेस के B-3 कोच से सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया और इसके बाद इस बॉगी में आग लगा दी.

यूपी के बलिया में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

यूपी के बलिया में 'अग्निपथ' पर बवाल शुक्रवार सुबह से ही जारी है. युवकों ने बलिया-वाराणसी मेमू व बलिया-शाहगंज ट्रेन में तोड़फोड़ की है. प्लेटफार्म की दुकानों व निजी बस को भी तोड़ा. पुलिस, पुलिस चौकी, मालगोदाम, सड़कों पर भी पथराव हो रहा है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आज सुबह नई सैन्य भर्ती नीति, अग्निपथ के विरोध में भीड़ ने एक ट्रेन में तोड़फोड़ की.

बिहटा में हंगामा

बिहार के बिहटा रेलवे स्टेशन पर उग्र अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. वे केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. अग्निपथ योजना के विरोध में ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया जा रहा है.

अग्निपथ योजना के लिए ऊपरी आयु सीमा में बदलाव

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने अग्निपथ योजना के लिए ऊपरी आयु सीमा में 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने के लिए एकमुश्त छूट प्रदान की है. पिछले दो वर्षों में कोई भर्ती नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है.

सुबह से रेलवे ट्रैक पर पुलिस बल तैनात

युवाओं द्वारा 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ प्रदर्शन पर DM सौम्या अग्रवाल (बलिया) ने कहा कि आज सुबह से रेलवे ट्रैक पर पुलिस बल तैनात हैं. यहां कुछ उपद्रवी लड़के आए थे लेकिन उन्हें ज्यादा नुकसान करने से रोक दिया गया है. उन्होंने पत्थरबाजी का प्रयास भी किया था लेकिन उनको हमने विफल कर दिया है.

चलती ट्रेन पर पथराव

बिहार के भोजपुर में छात्र उत्पात मचा रहे हैं. यहां चलती ट्रेन पर पथराव किया गया है. भीड़ की वजह से स्टेशन के आसपास की दुकानें बंद है. रेलवे ट्रैक जाम होने से आरा रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस अप में तो वहीं डाउन लाइन से आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों पर इसका असर नजर आ रहा है.

राजस्थान के सीकर में भी प्रदर्शन

बिहार और यूपी में कई जिलों से आगजनी की घटनाएं भी सामने आयीं. राजस्थान के सीकर में युवा सुबह से ही एकत्रित होना शुरू हो गये थे. दोपहर होते-होते उत्तेजित युवाओं ने दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ ही सरकारी संपति को भी नुकसान पहुंचाया. प्रदर्शनकारी युवाओं ने 20 जून को दिल्ली कूच कर जंतर-मंतर पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी.

यूपी में भी अग्निपथ योजना का जोरदार विरोध

यूपी में भी अग्निपथ योजना का जोरदार विरोध देखने को मिला. बुलंदशहर के साथ मथुरा, प्रयागराज, गोरखपुर में भी यह विरोध प्रदर्शन किया गया. युवाओं ने इस योजना को रद्द करने की मांग के साथ ‘अग्निपथ योजना वापस लो’ के नारे भी लगाये. हरियाणा में कई जगहों पर पत्थरबाजी की खबरें हैं. इधर, देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बीच, सरकार ने ‘अग्निपथ योजना’ को ‘अग्निपरीक्षा’ नहीं ‘मौका’ बताया और इसके फायदे भी गिनाये. वहीं, विपक्ष का कहना है कि इस योजना के जरिये युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जायेगा और इससे सेना की गरिमा भी कम होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें