Agnipath Scheme Protest Live: बिहार के 12 जिलों में 22 सोशल साइटों पर तीन दिन के लिए बैन
Agnipath Scheme Protest Live: अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लखीसराय समेत कइ जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गयी. जानिये किस तरह हिंसक हुआ विरोध. हर पल का अपडेट...
मुख्य बातें
Agnipath Scheme Protest Live: अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लखीसराय समेत कइ जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गयी. जानिये किस तरह हिंसक हुआ विरोध. हर पल का अपडेट…
लाइव अपडेट
बिहार के 12 जिलों में 22 सोशल साइटों पर बैन
बिहार में 18 जून को बंद से पहले राज्य सरकार ने 12 जिलों में इंटरनेट पर लगाम लगाते हुए फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 साइट और एप्स पर अगले तीन दिन तक किसी तरह का मैसेज आना-जाना बैन कर दिया है.
मुजफ्फरपुर में मालगाड़ी में आग
अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मुजफ्फरपुर के सिहो स्टेशन पर मालगाड़ी के पिछले हिस्से में लगाई आग.
गृह विभाग के अफसरों की आपात बैठक
बिहार में अग्निपथ पर बवाल पर गृह विभाग के अफसरों की आज आपात बैठक. इस अहम बैठक में जिलों के DM और SP होंगे शामिल.
हवाई फायरिंग के बाद एसपी
भागलपुर के खरीक में हवाई फायरिंग के बाद एसपी ने दिया बयान. कहा बहुत महंगा पड़ेगा, कीमत चुकानी पड़ेगी.
गया बख्तियारपुर ट्रेन में आग
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध के दौरान उपद्रवियों ने गया बख्तियारपुर ट्रेन में भी लगाई आग. किउल गया पैसेंजर से उतर छात्रों ने लगाई आग और चले गए.
बिहार में 4 ट्रेनों में लगायी आग
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध के दौरान कुल 4 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. इन ट्रेनों में विक्रमिशला एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर भागलपुर इंटरसिटी व बिहार संपर्क क्रांति शामिल है.
भागलपुर में प्रदर्शन
अग्निपथ के विरोध में बिहार के कई जिलों में बवाल कटा है. भागलपुर के खरीक और सुल्तानगंज में भी उग्र प्रदर्शन किया गया है.
सुल्तानगंज में लाठीचार्ज
अग्निपथ योजना के विरोध में भागलपुर के सुल्तानगंज में भी विरोध की आग लगी. इस दौरन सुलतानगंज मे प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
भागलपुर के खरीक में पुलिस फायरिंग
भागलपुर के खरीक में अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पथराव के विरोध में 6 से 7 चक्र फायरिंग की सूचना है.
18 जून को बिहार बंद का आह्वान
सशस्त्र बलों में भर्ती की नयी योजना 'अग्निपथ' को लेकर बिहार के कई जिलों में बवाल कटा हुआ है. कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस बीच आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने 18 जून को बिहार बंद का आह्वान किया है.
लखीसराय में रेल यात्री की मौत
अग्निपथ योजना के विरोध में लखीसराय में दो ट्रेनों में आग लगा दी गयी. इस दौरान मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी के एक यात्री की मौत हो गयी. सूत्रों के अनुसार, यात्री की मौत दहशत के कारण हो गयी. जिस ट्रेन में आग लगायी गयी उसमें वो सवार थे.
फतुहा स्टेशन पर भी ट्रेन में लगायी आग
अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन लगातार हिंसा का रूप ले चुका है. फतुहा स्टेशन पर भी अब ट्रेन जलाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर एक ट्रेन में आग लगा दी गयी है.
भाजपा विधायक विनय बिहारी पर हमला
भाजपा विधायक विनय बिहारी पर हमला. प्रदर्शनाकारियों ने विनय बिहारी की गाड़ी में आग लगा दी और हंगामा किया है.
बेतिया में एनएच 727 पर प्रदर्शन
बेतिया में एनएच 727 पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास किया.
खगड़िया में भी विरोध प्रदर्शन
खगड़िया में भी विरोध प्रदर्शन किया गया है. मानसी में ट्रेन को रोका गया. जिसके बाद यात्री पैदल चलने पर मजबूर रहे.
जमालपुर होकर जाने वाली 5 ट्रेनें कैंसिल
अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच जमालपुर होकर जाने वाली 5 ट्रेनें कैंसिल की गयी.
12335 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस
13241 बांका राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
13419 जनसेवा एक्सप्रेस
03406 डाउन जमालपुर भागलपुर स्पेशल पैसेंजर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान
अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने युवाओं से शांति बनाये रखने की अपील की है और कहा है कि जल्द ही बहाली आएगी. युवा तैयारी करें.
दानापुर में आग के हवाले फरक्का एक्सप्रेस
अग्निपथ योजना को लेकर दानापुर में भी हिंसक विरोध हुआ. प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन पर खड़ी फरक्का एक्सप्रेस को निशाना बनाया. ट्रेन को आग के हवाले किये जाने की सूचना है.
दानापुर में भी अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन
दानापुर में भी अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. शुक्रवार को दानापुर स्टेशन प्रदर्शनकारियों के निशाने पर रहा. स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर पथराव किया गया. ट्रेन के शीशे तोड़ दिये गये. पुलिस ने भीड़ को हटाया.
धरहरा स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन की आग
मुंगेर अंतर्गत आने वाले धरहरा स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन की आग पहुंच गयी. अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने धरहरा स्टेशन पर ट्रैक जाम किया. इस दौरान स्टेशन परिसर में जमकर उत्पात मचाया गया. तोड़फोड़ व आगजनी से रेलवे की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचा.
बिहटा में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप लिया.
बिहटा में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. हिंसक विरोध में पथराव के दौरान एक सिपाही का सिर फट गया. उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया गया.
बेतिया में विरोध ने हिंसा का रूप लिया
बेतिया में विरोध ने हिंसा का रूप ले लिया है. नेशनल हाइवे 727 पर भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया है. कई गाड़ियों को निशाना बनाने की सूचना है. पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने में जुटी है.
मुंगेर के धरहरा में हिंसक हुआ विरोध प्रदर्शन
मुंगेर के धरहरा में हिंसक हुआ विरोध प्रदर्शन. उपद्रवियों ने रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.
मुंगेर: जमालपुर होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनें कैंसिल
12335 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस
13241 बांका राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
13419 जनसेवा एक्सप्रेस
03406 डाउन जमालपुर भागलपुर स्पेशल पैसेंजर
बिहार संपर्क क्रांति आग के हवाले
समस्तीपुर के धर्मपुर में बिहार संपर्क क्रांति को आग के हवाले कर दिया गया. अग्निपथ पर उपद्रव बिहार में अब बढ़ता ही जा रहा है.
संजय जायसवाल के घर पर हमला
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के कई जिलों में बवाल कटा है. बेतिया में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास को भी उपद्रवियों ने निशाने पर लिया, ऐसी सूचना है कि संजय जायसवाल के घर पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की. भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा.
मुंगेर में बवाल
अग्निवीरों की बहाली के विरोध में युवाओं ने मुंगेर में रेल सेवा को किया अस्त-व्यस्त, जमालपुर में यात्री परेशान, धरहरा में युवाओं ने रेलवे स्टेशन में किया तोड़फोड़.
मुजफ्फरपुर भागलपुर इंटरसिटी में आग लगायी
लखीसराय स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया गया जबकि आउटर पर ही 3420 मुजफ्फरपुर भागलपुर इंटरसिटी में आग लगा दी गयी.
दाउदनगर में पुलिस गाड़ी आग के हवाले
दाउदनगर में जमकर बवाल काटा गया है. प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान पुलिस की एक गाड़ी और स्कूल से संबंधित तीन बस को फूंक दिया.
औरंगाबाद में बवाल
सेना में बहाली के लिए प्रस्तावित अग्नीपथ योजना के विरोध में औरंगाबाद जिले में हजारों की संख्या में युवा सड़क पर उतरे हुए हैं .औरंगाबाद और दाउदनगर में सुबह से ही युवाओं द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है. औरंगाबाद जिला मुख्यालय के महाराणा प्रताप चौक के पास हजारों की संख्या में युवा सुबह छह बजे से सड़क पर उतर पड़े सड़क जाम कर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया.
मनकठा स्टेशन पर बवाल
लखीसराय स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस में आग लगा दी गयी. जबकि मनकठा स्टेशन पर बवाल काटा गया है.
डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास पर हमला
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के बेतिया में भी प्रदर्शन किया जा रहा है. बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास में तोड़फोड़ व पथराव की सूचना है.
100 से अधिक ट्रेनों का रूट बदला
बिहार में शुक्रवार को भी प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा है. कई रूटों पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है. जिसके बाद रेलवे ने 100 से अधिक ट्रेनों का रूट बदला है जबकि कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.
बिहार में कई जगहों पर काटा गया बवाल
सशस्त्र बलों में भर्ती की नयी योजना 'अग्निपथ' को लेकर युवाओं का आक्रोश बिहार के कई जिलों में शुक्रवार को भी जारी है. बिहटा, बक्सर, नालंदा, आरा, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया और आरा व मुंगेर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा.
आग के हवाले विक्रमशिला एक्सप्रेस
बिहार में अग्निनपथ योजना को लेकर बवाल शुक्रवार को भी जारी है. लखीसराय स्टेशन पर जमकर हंगामा किया गया. विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया गया है. सूचना है कि ट्रेन की 3 बोगियों में आग लगा दी गयी. वहीं स्टेशन परिसर में जमकर लूटपाट किया गया.
आक्रोशित युवाओं ने किया बिहटा मुख्य चौक जाम
बिहार में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. राज्य के कई स्टेशनों पर युवाओं ने ट्रेनों में आग लगा दी है. कई जगहों पर भारी तोड़फोड़ भी की गयी है. इस दौरान बिहटा में रेलवे ट्रेक के बाद उग्र युवाओं ने लाठी डंडे के साथ बिहटा मुख्य चौक को जाम कर दिया है.
धू-धू कर जली ट्रेन
लखीसराय स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने विक्रमशिला एक्सप्रेस को फूंक दिया. इस दौरान यात्रियों ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई.
बिहिया नगर में धारा 144 लगाया गया
बिहिया स्टेशन पर भारी बवाल और तोड़फोड़ के कारण नगर में धारा 144 लगाया गया है. प्रशासन ने घोषणा कर दिया है.
कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन पर आगजनी
कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन पर उपद्रवी आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. जिससे जगह-जगह अन्य ट्रेनों को रोक दिया गया है. इस दौरान पूरी तरह से रेल सेवा बाधित है.
समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रन्ति को उपद्रवियों ने किया आग के हवाले
मोहिउद्दीननगर में लोहित एक्सप्रेस और समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रन्ति को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया.
हाजीपुर स्टेशन पर तोड़फोड़
हाजीपुर स्टेशन पर उग्र युवाओं ने जमकर तोड़फोड़ किया है. इस दौरान प्लेटफार्म को खाली कराया गया.
बिहटा में हंगामा
बिहटा रेलवे स्टेशन पर उग्र आर्मी अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे हैं. अग्निपथ योजना के विरोध में सैकड़ों युवाओं ने ट्रेन को रोकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
हाजीपुर में जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस में लगाई आग
हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर जमकर हंगामा. जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस में आग लगा दी गयी है.
हाजीपुर स्टेशन पर बवाल
ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा
बिहिया में भारी बवाल, उपद्रवियों ने जमकर किया तोड़फोड़
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहिया स्टेशन पर उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ किया है. इसके बाद स्टेशन पर आग लगा दी है. स्टेशन को तहस नहस करने का प्रयास किया गया है. इस दौरान स्टेशन पर खड़े लोगों को भी जमकर पीटा गया है. बिहिया स्टेशन के पश्चिमी रेल क्रासिंग पर अब भी भारी संख्या में उपद्रवी मौजूद हैं. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ और एसडीओ मौके पर पहुंच गये है.
कल की अपेक्षा आज कुछ ज्यादा उग्र दिख रहे युवक
अग्निपथ योजना के विरोध के तीसरे दिन भी बक्सर स्टेशन पर युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे है. आज सुबह होते ही डुमरांव स्टेशन पर युवकों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. जिससे बक्सर में श्रमजीवी एक्सप्रेस अभी तक खड़ी है. कल की अपेक्षा आज युवक कुछ ज्यादा ही उग्र दिखाई दे रहे हैं.
लखीसराय में युवाओं ने विक्रमशिला एक्सप्रेस को फूंका
लखीसराय में युवा उग्र प्रदर्शन कर रहे है. आक्रोशित युवाओं ने विक्रमशिला एक्सप्रेस के B-3 कोच से सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया और इसके बाद इस बोगी को फूंक दिया है.
युवाओं ने चलती ट्रेन पर किया पथराव
भोजपुर में युवाओं ने उत्पात मचाना शुरू कर दिये है. चलती ट्रेन पर युवाओं ने जमकर पथराव किया. युवाओं की भीड़ देखकर स्टेशन के आसपास की दुकानें बंद है. रेलवे ट्रैक जाम होने से आरा रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस अप में तो डाउन लाइन से आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें टुदिगंज, तो कोई बक्सर स्टेशन पर खड़ी है.
बिहिया रेलवे टैक पर टायर जलाकर युवा कर रहे विरोध प्रदर्शन
अग्निपथ स्कीम के विरोध में शुक्रवार की सुबह से ही भोजपुर जिले के बिहिया स्टेशन पर युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. आक्रोशित छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है. इधर, लखीसराय में आज डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस के आगे टायर जलाकर युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे है.
बक्सर में बवाल, भोजपुर में ट्रेन पर पथराव
लखीसराय में शुक्रवार की सुबह अग्निपथ योजना के विरोध में युवा डाउन विक्रमशिला को रोक दिया है. ट्रेन के आगे टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. हजारों की संख्या में युवा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है.