15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AUS vs IRE Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से रौंदा, एरोन फिंच ने जड़ा अर्धशतक

AUS vs IRE T20 LIVE Score Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए सुपर 12 मुकाबले में कंगारूओं ने 42 रन से शानदार जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाया था. जबाव में आयरलैंड की पूरी टीम 18.1 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन फिंच ने 44 गेंद पर 63 रनों की अर्धशतकिय पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में कमिंस, जम्पा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए.

लाइव अपडेट

ऑस्ट्रेलिया ने 42 रन से जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हरा दिया है. 180 रनों के लक्ष्य का करते आयरलैंड की पूरी टीम 18.1 ओवर में 137 रन पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन फिंच ने अर्धशतक जड़ा. जबकि ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए. वहीं आयरलैंड के लिए लोर्कन टकर ने 48 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली.

आयरलैंड का छठा विकेट गिरा,

मार्कस स्टोइनिस ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर गैरेथ डेलानी को पवेलियन भेजा. डेलानी 10 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क अडायर क्रीज पर आए.

आयरलैंड की आधी टीम आउट, मिचेल ने झटके दो विकेट

तीसरे ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद आयरलैंड टीम को चौथे ओवर में दो और झटके लगे. मिचेल स्टार्क ने अपने पहले ओवर में कर्टिस कैंपर (0) और जॉर्ज डॉकरेल (0) को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज गैरेथ डेलानी क्रीज पर आए.

आयरलैंड को लगातार तीन झटके, मैक्सवेल ने चटकाये दो विकेट

आयरलैंड के लिए तीसरा ओवर काफी खराब रहा. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा ओवर फेंकने आए ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट चटका लिये. मैक्सवेल ने दूसरी ही गेंद पर स्टर्लिंग (11) को आउट किया. इसके बाद आखिरी गेंद पर हैरी टेक्टर (6) पवेलियन भेजा. इससे पहले दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने बलबर्नी (6) को बोल्ड किया था.

आयरलैंड की पारी शुरू

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम के लिए पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी आए क्रीज पर. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड करेंगे पहला ओवर.

आयरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाया. एरोन फिंच ने 44 गेंद पर 63 रनों की शानदार पारी खेली. आयरलैंड की ओर से बैरी मैकार्थी ने 3 और जोशुआ लिटिल ने 2 विकेट झटके.

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, फिंच आउट

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर टीम को चौथा झटका लगा. एरोन फिंच 63 रन बनाकर मैकार्थ की गेंद पर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज टिम डेविड क्रीज पर आए.

ऑस्ट्रेलिया ने पूरा किया शतक

ऑस्ट्रेलिया टीम ने 14वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. एरोन फिंच 40 और मार्क स्टोनिस 16 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, मैक्सवेल आउट

ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 11वां ओवर करने आए जोशुआ लिटिल ने चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड किया. मैक्सवेल 9 गेंद पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर आए.

ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 78 रन बनाये

ऑस्ट्रेलिया टीम ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाये. एरोन फिंच (29) और ग्लेन मैक्सवेल (13) क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, मिशेल आउट

मैकार्थी ने 8वें की पहली गेंद पर मिशेल मार्श (28) को चलता किया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम को 53 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए.

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, वार्नर आउट

आयरलैंड के लिए दूसरा ओवर करने आए बैरी मैकार्थी ने पहली ही गेंद पर अपनी टीम को सफलता दिलायी. मैकार्थी ने वार्नर को 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज मिचेल मार्श क्रीज पर आए.

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर और एरोन फिंच आए मैदान पर. आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल करेंगे पहला ओवर.

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI 

डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.

आयरलैंड प्लेइंग XI 

पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल.

आयरलैंड ने जीता टॉस

आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.

वेदर-पिच रिपोर्ट

ब्रिस्बेन की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. यहां पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नजर आया है. यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ज्यादातर मैच जीती है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दिन तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की उम्मीद है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है.

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI

एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन 5 वजहों से हारी टीम इंडिया, कोहली से हुई ये बड़ी गलती

आयरलैंड संभावित प्लेइंग XI

पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोश लिटिल.

सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेंगी टीमें

गौरतलब है कि दोनों टीमों का पिछला मुकाबला खराब मौसम की वजह से रद्द करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय 3 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है, वहीं आयरलैंड टीम थोड़ी बेहतर रन रेट होने की वजह से 3 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. दोनों टीमें इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें