Loading election data...

Bareilly Election Results 2022 Live: बरेली में BJP के लिए बुरी खबर, राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह को मिली हार

Bareilly Election Results 2022 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है और अब चुनाव के परिणाम आने शुरू हो चुके है. बरेली की 9 विधानसभा सीटों के नतीजे भी आज रहे हैं. बरेली की सभी सीटों के जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2022 5:59 PM
an image

मुख्य बातें

Bareilly Election Results 2022 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है और अब चुनाव के परिणाम आने शुरू हो चुके है. बरेली की 9 विधानसभा सीटों के नतीजे भी आज रहे हैं. बरेली की सभी सीटों के जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ

लाइव अपडेट

बरेली की आंवला में भी भाजपा की जीत, पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा के पंडित आरके शर्मा को हराकर बनाई हैट्रिक, बरेली में भाजपा सात और सपा ने दो पर दर्ज की जीत.

बरेली की नौ में से छह पर भाजपा का कब्जा

बरेली की बिथरी चैनपुर पर भी भाजपा का कब्जा. भाजपा के डॉ.राघवेंद्र शर्मा ने सपा के अगम मौर्या को हराया.सपा के अगम मौर्य को 98930 मत मिले, जबकि भाजपा के डॉ. राघवेंद्र शर्मा को 98930 मत मिले. बसपा के आशीष पटेल को 22615, कांग्रेस की अल्का सिंह को 1474 मत मिले. भाजपा ने 16134 वोट से सपा को हराया. बरेली की नौ में से छह पर भाजपा का कब्जा, दो सपा को, एक पर चल रही है मतगणना.

बरेली की नबावगंज और फरीदपुर सुरक्षित विधानसभा पर भी भाजपा की लगभग जीत तय, अंतिम राउंड में भाजपा नवाबगंज में करीब आठ हजार से आगे.भाजपा ने नवाबगंज में डॉ. एमपी आर्य को दिया था टिकट. फरीदपुर में सपा करीब 03 हजार से हारी.फरीदपुर में डॉ. श्याम विहारी लाल ने एक बार फिर दर्ज की जीत. भाजपा की दोनों सीट पर जीत लगभग तय.आंवला और बिथरी चैनपुर सीट पर भी भाजपा आगे, सपा ने भाजपा से भोजीपुरा और बहेड़ी को छीना.

राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह को मिली हार

बरेली में सपा ने भोजीपुरा और बहेड़ी विधानसभा में दर्ज की जीत. बहेड़ी में भाजपा के राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को सपा के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान करीब 4000 वोटों से हराया, जबकि भोजीपुरा में सपा के पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने पूर्व मंत्री बहौरन लाल मौर्य को करीब 10000 वोटों से चुनाव हरा दिया है.सिर्फ 500-500 पोस्टल बैलेट की गिनती बाकी

मीरगंज से भाजपा के डीसी वर्मा जीते 

बरेली की मीरगंज विधानसभा में भाजपा ने जीत से खोला खाता. भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक डॉ डीसी वर्मा ने एक बार फिर दर्ज की.भाजपा प्रत्याशी को 116075 और सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग के 83532 वोट मिले.पोस्टल बैलेट की गिनती बाकी.

बरेली शहर (12 वां राउंड)

  • भाजपा के डॉ अरुण - 53948

  • सपा के राजेश अग्रवाल - 28036

  • भाजपा आगे

बरेली कैंट (12वां राउंड )

  • भाजपा के संजीव अग्रवाल 38399

  • सपा की सुप्रिया ऐरन 39232

  • सपा आगे

आंवला (6 वां राउंड )

  • भाजपा के पूर्व मंत्री धर्मपाल -16548

  • सपा के आरके शर्मा -19859

  • सपा आगे

नवाबगंज (10 वां राउंड)

  • भाजपा के डॉ. एमपी आर्य 38138

  • सपा के भगवत शरण गंगवार 40078

  • सपा आगे

फरीदपुर (07 वां राउंड )

  • भाजपा के डॉ. श्याम विहारी लाल 28615

  • सपा के विजयपाल सिंह 16391

  • भाजपा आगे

बिथरी चैनपुर (08 वां राउंड )

  • भाजपा के डॉ. राघवेंद्र 18659

  • सपा के अगम 38547

  • सपा आगे

बहेड़ी (17 वां राउंड )

  • भाजपा के छत्रपाल सिंह 67959

  • सपा के अताउर्रहमान 58186

  • सपा आगे

मीरगंज (20 वां राउंड )

  • भाजपा के डॉ. डीसी वर्मा 71468

  • सपा के सुल्तान बेग 64440

  • भाजपा आगे

भोजीपुरा ( 19 वां राउंड )

  • भाजपा के बहोरन लाल 68096

  • सपा के शहजिल इस्लाम 63759

  • भाजपा आगे

बरेली की बहेड़ी में राज्यमंत्री छत्रपाल पीछे

उत्तर प्रदेश के बरेली में मतगणना के दौरान रुझान लगातार बदल रहे हैं.भाजपा सरकार के राज्यमंत्री छत्रापाल सिंह सपा के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान से करीब 10 हजार वोट से पीछे हैं.सपा ने कैंट और नवाबगंज सीट पर भी बढ़त बनाई हैं.आंवला और बिथरी पहले ही राउंड से आगे है. मीरगंज,बरेली शहर, भोजीपुरा और फरीदपुर में भाजपा आगे हैं.इससे बरेली की नौ में से सपा पांच और भाजपा चार पर आगे चल रही हैं.

बरेली की नौ विधानसभा में छह पर भाजपा, तीन पर सपा आगे

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा बरेली शहर, कैंट, नवाबगंज,बहेड़ी, भोजीपुरा में आगे है, जबकि सपा मीरगंज, बिथरी चैनपुर और आंवला में आगे है.

118 बहेड़ी पांचवा राउंड

भाजपा के छत्रपाल सिंह 37433

सपा के अताउर्रहमान 32418

119 मीरगंज (08 वां राउंड )

भाजपा के डॉ. डीसी वर्मा 25258

सपा के सुल्तान बेग 27373

120 भोजीपुरा ( 10 वां राउंड )

भाजपा के बहोरन लाल 38620

सपा के शहजिल इस्लाम 30638

121 नवाबगंज (4 th राउंड)

भाजपा के डॉ. एमपी आर्य 15866

सपा के भगवत शरण गंगवार 12526

122 फरीदपुर (तीन राउंड )

भाजपा के डॉ. श्याम विहारी लाल 13093

सपा के विजयपाल सिंह 6234

123 बिथरी चैनपुर (6 वां राउंड )

भाजपा के डॉ. राघवेंद्र 12189

सपा के अगम 31716

124 शहर ( 4 वां राउंड)

भाजपा के डॉ अरुण 17715

सपा के राजेश अग्रवाल

9947

125 कैंट (6वां राउंड )

भाजपा के संजीव अग्रवाल 26517

सपा की सुप्रिया ऐरन 11046

126 आंवला (4वां राउंड )

भाजपा के पूर्व मंत्री धर्मपाल 7873

सपा के आरके शर्मा 11163

बरेली की नवाबगंज विधानसभा के प्रथम राउंड में भाजपा के डॉ. एमपी आर्य को 4778, सपा के भगवत शरण गगवार ओ 2067 मत मिले

बरेली की नवाबगंज विधानसभा के दूसरे राउंड में भाजपा के डॉ. एमपी आर्य को 8938, सपा के भगवत शरण गगवार ओ 593 मत मिले

बरेली की भोजीपुरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य को 25059 वोट सपा के पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम को 16746 मत मिले.

बरेली में ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है, लेकिन पोस्टल बैलेट का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.

बरेली की 122 नवाबगंज विधानसभा में 01 राउंड में भाजपा आगे, सपा के पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार पीछे.

बरेली में देर से शुरू हुई मतगणना

उत्तर प्रदेश के बरेली में मतगणना देरी से शुरू हो गई है. यहां 8.30 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की गई है.त्रिस्तरीय सुरक्षा में मतगणना शुरू हो गई है.त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना के दौरान किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं है.मीडिया पर भी काफी पाबंदी है.

बरेली जिले में दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. बरेली जिले की 9 विधानसभा सीटें में 62.48  फीसदी वोटिंग हुई थी.

बरेली में मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हैं.

मीरगंज सीट

उत्तर प्रदेश के बरेली की मीरगंज विधानसभा जनपद रामपुर के बॉर्डर पर है. 2002 और 2007 के चुनाव में सपा के सुल्तान बेग ने यह सीट जीती. 2008 में कावर विधानसभा के विलय के बाद मीरगंज सीट बनी. 2012 में यहां से बसपा के टिकट पर एक बार फिर सुल्तान बेग ने जीत हासिल की. 2017 में यहां से भाजपा के डॉ. डीसी वर्मा ने बसपा के सुल्तान बेग को हराया था.

बरेली जिले की सीटें

बहेड़ी

मीरगंज

भोजीपुरा

नवाबगंज

फरीदपुर

बिथरी चैनपुर

बरेली

बरेली कैंट

आंवला

फरीदपुर विधानसभा

फरीदपुर विधानसभा सीट लंबे समय से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रही. इसे 1967 में सामान्य सीट बनाया गया. 1974 में फिर इस सीट को आरक्षित कर दिया गया. यहां माना जाता है कि जिस पार्टी का यहां से विधायक बना है, उसी की प्रदेश में सरकार बनती है.

2017- डॉ. श्याम बिहारी लाल- भाजपा

2012- डॉ. सियाराम सागर- सपा

2007- विजय पाल सिंह- बसपा

बरेली कैंट

बरेली कैंट सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है. बीजेपी ने जहां संजीव अग्रवाल को टिकट दिया है तो वहीं सपा ने सुप्रिया ऐरन पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने हाजी इस्लाम बब्बू को, तो बसपा ने अनिल कुमार वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है. 2017 में इस सीट से बीजेपी के राजेश अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी.

आंवला विधानसभा

बरेली की आंवला विधानसभा काफी अहम है. यह देहात की विधानसभा है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1952 में हुआ था. 2007 में बसपा के टिकट पर पंडित आरके शर्मा ने जीत दर्ज की. इसके बाद 2012 और 2017 में फिर धर्मपाल सिंह ने जीत हासिल की.

बिथरी चैनपुर सीट

2012 में इस सीट का नाम बिथरी चैनपुर हो गया था. इस सीट से 2017 में बीजेपी के राजेश कुमार मिश्रा ने सपा के वीरपाल सिंह को हराया था.

2017- राजेश मिश्रा- भाजपा

2012- वीरेन्द्र सिंह- बसपा

बहेड़ी में आज तक नहीं जीती बसपा

बरेली की बहेड़ी विधानसभा का गठन 1957 में हुआ था. यह सीट उत्तराखंड की सीमा पर है. पहले बहेड़ी विधानसभा उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में आती थी. 2008 के परिसीमन में बहेड़ी विधानसभा पीलीभीत लोकसभा में शामिल हो गई. इस सीट पर लंबे समय तक कांग्रेस का कब्जा था. 2017 के चुनाव में बीजेपी के छत्रपाल सिंह ने जीत हासिल की.

नवाबगंज में कभी नहीं जीती बसपा

बहेड़ी में 2002 उपचुनाव में सपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन नवाबगंज विधानसभा में बसपा का हाथी कभी नहीं दौड़ पाया. 2017 के चुनाव में यहां की सभी सीट भाजपा के खाते में चली गई थी. मगर, इस बार भी बसपा ने सोशल इंजीनियरिंग को अपनाते हुए सभी नौ सीट पर प्रत्याशियों को उतारा है. मगर, बिथरी चैनपुर विधानसभा को छोड़कर कोई भी प्रत्याशी दमदार तरीके से चुनाव लड़ता नहीं नजर आ रहा है.

Exit mobile version