22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पुलिस मुख्यालय के पास तीन अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें...

लाइव अपडेट

पुलिस मुख्यालय के पास तीन अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके में बिहार पुलिस मुख्यालय के पास तीन अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली. दुकानदार का नाम उज्जल कुमार बताया जा रहा है. दुकानदार की हालत चिंताजनक बतायी जा रहा है.

उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, गाड़ी पर फेंका पत्थर

उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला. आरा के जगदीशपुर के पास उपेंद्र कुशवाहा के काफिले में शामिल गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है.

उपेंद्र कुशवाहा कल करेंगे बड़ा राजनीतिक खुलासा

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो पार्टी छोड़कर नहीं जायेंगे. वो कोई गाजर मूली नहीं हैं कि कोई उन्हें पार्टी से निकाल देगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मंगलवार को वो बड़ा राजनीतिक खुलासा करेंगे.

नालंदा में चेकिंग के दौरान ब्राउन शुगर जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

नालंदा में ड्रग्स का अवैध कारोबार काफी फल-फूल रहा है. हाल के ही दिनों में सोहसराय इलाके से ड्रग्स के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही भारी मात्रा में ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया था. आज फिर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ब्राउन शुगर के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज में अंकित हत्याकांड के आरोपितों के घर चलेगा बुल्डोजर

गोपालगंज के अंकित हत्याकांड में कार्रवाई. पुलिस का 24 घंटे में सरेंडर का अल्टीमेटम. सरेंडर नहीं करने पर चलाया जाएगा बुल्डोजर. फरार 8 आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई. 27 जनवरी को बसडीला में हुई थी हत्या.

बड़हिया के खुटहा गांव से लपाता 14 वर्षीय बच्चे का शव हुआ बरामद

लाखीसराय के बड़हिया के खुटहा गांव से लपाता 14 वर्षीय बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है. सरस्वती पूजा के दिन से ही लापता था. सोमवार को गांव के समीप ही पुलिया के बालू के नीचे दबा हुआ शव मिला. आशंका जतायी जा रही कि बालू लदा ट्रैक्टर पलटा था, जिसके नीचे दब जाने से बच्चे की मौत हुई होगी. पुलिस शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पटना की सड़कों पर उतरे सैकड़ों छात्र

बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे है. लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के धैर्य आज जवाब दे दिया. अभ्यर्थियों ने जेडीयू और आरजेडी कार्यालय के साथ-साथ बीजेपी कार्यालय का घेराव किया है और सरकार से रिजल्ट नहीं तो इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं.

लखीसराय में रेलवे क्रॉसिंग बंद किए जाने का विरोध

लखीसराय में अनाधिकृत रेलवे क्रॉसिंग बंद किए जाने के विरोध में धनौरी और उरैन के बीच में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पटरी पर धरना दे दिया है. ट्रेनों के परिचालन फिलहाल बाधित है.

सेना के रिटायर्ड जवान ने एक शख्स को मारी गोली

बिहार के बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के वैना गांव में एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी है. गोली मारने का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार चचेरे भाई ने ही भाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे भोजपुर जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. गोली मारने वाला आरोपी सेना के रिटायर्ड जवान बताया जा रहा है.

पहली बार रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप का चैंपियन बना बिहार

पटना. मोइनुल हक स्टेडियम में रविवार को बिहार ने इतिहास रचते हुए 2023 रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप का चैंपियन बना. फाइनल मैच में बिहार ने मणिपुर को 221 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया.

बिहार के शहरों की हाेगी सीसीटीवी से निगरानी

पटना. बिहार के प्रमंडलीय मुख्यालय वाले शहरों की सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. गृह विभाग ने शहरों में कानून और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए छह शहरों का चयन किया है. यह व्यवस्था स्मार्टसिटी के तहत लगाये जा रहे सीसीटीवी से इतर है. गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छपरा, पूर्णिया, दरभंगा, सहरसा , गया और मुंगेर का चयन किया गया है. इसके अलावा बेगूसराय, आरा , बेतिया और बोधगया में भी सीसीटीवी लगाये जायेंगे.

फरवरी अंतिम हफ्ते तक लालू आ सकते हैं बिहार

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद फरवरी के अंतिम हफ्ते तक बिहार लौट सकते हैं. उनकी तबीयत में बहुत सुधार हुआ है. राजद सूत्रों के मुताबिक अभी वह चिकित्सकों की देखरेख में हैं. फिलहाल फरवरी के तीसरे सप्ताह में उनका विशेष मेडिकल चेकअप होना है. इसके बाद चिकित्सक निर्णय लेंगे कि उन्हें कब एकदम फिट घोषित किया जाये.

नगालैंड में छह सीटों पर चुनाव लड़ेगा राजद

पटना. नगालैंड विधानसभा चुनाव में राजद ने फिलहाल छह सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा बाकी है. पार्टी के महासचिव श्याम रजक ने बताया कि राजद नेजिन छह सीटों पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है, उनमें दीमापुर भी शामिल हैं. रजक के मुताबिक नगालैंड में भाजपा के कई नेता राजद में शामिल होना चाहते हैं. सोमवार को उनसे फोन पर बात होगी. बाद में उन्हें शीर्ष नेता तेजश्वी प्रसाद यादव से मिलवाया जायेगा. अंतिम निर्णय तेजश्वी प्रसाद यादव लेंगे. सीटों की संख्या अभी बढ़ने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें