24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: आरा में शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 858 लीटर शराब जब्त

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

एनएच 31 पर डिवाइडर से टकराई कार, मां-बेटा जख्मी

बेगूसराय से खगड़िया लौटने के दौरान एनएच 31 पर लाखो दुर्गा स्थान के समीप कार डिवाइडर से टकरा गयी. कार पर सवार मां-बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी मां बेटा को इलाज के लिए लाखो सहायक थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचाया. घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है. बेगूसराय जिले के लाखो दुर्गा स्थान के समीप एक बाइक सवार को बचाने के दौरान आगे चल रही मारुति के चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया. जिससे कारण मारुति कार के पीछे चल रही दूसरी मारुति कार ने आगे चल रही कार में जोरदार ठोकर मार दी. आगे वाली कार डिवाइडर में टकरा गयी. कार पर बैठे मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद पीछे चल रही दूसरी कार के चालक और एक अन्य सवार कार छोड़कर फरार हो गया. घायल की पहचान चंद्रभूषण सिंह की पत्नी मालती देवी एवं उनके पुत्र के रूप हुई. पुलिस दोनों मारुति कार को कब्जे में लेकर लाखो सहायक थाना में लाया.

बांका में दो बाइक की आमने -सामने की टक्कर में चालक जख्मी

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के चौकर गांव के समीप दो बाइक की आमने सामने के टक्कर में एक बाइक चालक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी बाबुलाल सिंह अपनी पुत्री के साथ बाइक से सलेमपुर होते हुए अमरपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान चौकर गांव के समीप सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक में टक्कर हो गयी. जिससे बाइक चालक बाबुलाल सिंह जख्मी हो गया. घटना की जानकारी जख्मी की पुत्री ने फोन से अपने परिजनों को दिया. सूचना मिलते ही जख्मी के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इलाज के लिए जख्मी को अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ अपूर्व कुमार के द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.

भोजपुर जिले में पुलिस ने 858 लीटर शराब की जब्त

आरा. शराब के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. एसपी के निर्देश पर जिले की सात थानों की पुलिस ने मिलकर 657.36 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 201 लीटर देसी शराब बरामद की, जिसमें से अकेले खवासपुर ओपी थाना की पुलिस ने 657.36 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक ट्रैक्टर भी बरामद की. वहीं, इसके अलावे मुफस्सिल थाना पुलिस ने 70 लीटर देसी शराब, नवादा थाना पुलिस ने 11 लीटर देसी शराब, कृष्णगढ़ ओपी थाना पुलिस ने 20, बड़हरा थाना पुलिस ने 20, इमादपुर थाना पुलिस ने 40, गीधा ओपी पुलिस ने 40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. बड़हरा पुलिस ने एक बाइक, ईमादपुर पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है.

करेंट की चपेट में आने से किसान मौत

गया के नरावट गांव के भीम यादव का 21 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की करेंट से मौत हो गयी. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बधार में धान का पटवन करने गये थे. पंप सेट मशीन चालू कर घर वापस आ रहे थे कि इसी दौरान बांस के ऊपर टंगा बिजली का तार व बांस रोशन कुमार पर गिर गया. इससे मौके पर ही मौत हो गयी. बधार में पटवन का कार्य कर दूसरे किसान ने घंटों बाद देखा.

नालंदा में हत्या का आरोपी दोषी करार, चार को सुनाई जाएगी सजा

बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के एडीजे सात धीरेंद्र कुमार ने हत्या के मामले में एक आरोपित को दोषी करार दिया है. मामले में सजा का ऐलान 4 सितंबर को होगा. आरोपित सूरज कुमार नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव का निवासी है. मामले में सभी 9 लोगों ने गवाही दी थी. मुकदमे के सूचक नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव निवासी रामबली पंडित के अधिवक्ता ने बताया कि 23 मार्च 2021 को संध्या छह बजे सूचक के पुत्र धनंजय पंडित घर से गांव में घूमने के लिए निकला था. देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे खोज बिन करने लगे. इसी दौरान गांव के ही गली में घायल अवस्था में पाया. इसके शरीर से खून निकल रहा था. इसके बाद सभी लोग उसे उठाकर अपने घर पलंग पर लिटा दिया. इसी दौरान आरोपित अन्य लोगों के साथ आए और घायल धनंजय को पलंग पर से नीचे गिरा दिया और भाग गया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए पटना ले गए जहां उसकी मौत हो गई थी.

सहरसा में कमला बलान के बाढ़ के पानी में डूबने से महिला की मौत

सहरसा के महिषी क्षेत्र के घोंघेपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच सोहरवा महादलित टोला निवासी विनोद सादा की 35 वर्षीया पत्नी सुलेखा देवी का कमला बलान नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से प्राणांत हो गया. मिली जानकारी के अनुसार महिला निजी काम से अपने घर से पश्चिमी कोसी तटबंध के पचभिंडा चौक जा रही थी. सड़क पार करने में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबती चली गयी व पानी में दम घुटने से दम तोड़ दिया. महिला के असामयिक निधन से गांव में मातम का माहौल बना है. स्थानीय लोगों ने सीओ व थाना को मामले की जानकारी दी व पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम में भेजने की कागजी खानापूर्ति करने में जुटी है.

जहानाबाद में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर 

जहानाबाद. सीओ संजय कुमार अम्बष्ट ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. सीओ ने पुलिस बल के साथ शहर के काको मोड़ से लेकर उंटा तक अभियान चलाकर सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटा दिया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी दुकानदार ने अगर अवैध निर्माण किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विदित हो कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एन एच 83 का चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है लेकिन दुकानदारों द्वारा शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध निर्माण से सड़क संकरी हो गई है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा दिनभर जाम लगा रहता है. इसको देखते हुए डीएम के निर्देश पर सीओ द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया.

सीतामढ़ी में नशे में धुत होकर युवती के अपहरण की कोशिश

सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी संजीवन महतो के पुत्री वंदना कुमारी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में लिखा है कि गांव के सन्नी कुमार, जोधन महतो, रामबाबू महतो, श्यामबाबू महतो सभी नशे में धुत होकर मेरे घर में घुस गया. मुझे अपहरण करने का प्रयास किया. जब मैं विरोध किया तो सभी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. मेरी चीख पुकार सुनने के बाद माता-पिता आए. उसके बाद डर के मारे बेहोश हो गयी. सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.

मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, रुपए लूटकर हुए फरार

मुजफ्फरपुर जिले में फाइनेंस कर्मी को बदमाशों ने गोली मार दी और रुपए के साथ ही मोबाइल लूटकर फरार हो गए. कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, नई पेंशन नीति हटाने की मांग

कैमूर में स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है और नई पेंशन नीति को हटाने की मांग की है. कैमुर जिले में भी शुक्रवार को नई पेंशन स्कीम के विरोध में जिले के स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया और पेंशन स्कीम के खिलाफ जमकर नारे लगाये.

सीतामढ़ी में हुई बारिश, उमस से मिली राहत

बिहार के सीतामढ़ी जिले में बारिश हुई है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

सीवान में रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सीवान-गोरखपुर मुख्य रेलखंड पर मैरवा थाना क्षेत्र के नरहिया ढाला के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव मिला है. मृतका उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के बनकटा थाना अंतर्गत भटवलिया गांव निवासी 21 वर्षीय युवती है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

RJD के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

RJD के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. यह डबल मर्डर के केस में दोषी करार दिए गए थे.

मधेपुरा में चौकीदार को अपराधियों ने मारी गोली, जमीन विवाद में हत्या की आशंका

मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी नहर के पास चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

नवादा में तेज रफ्तार ट्रक ने घर में मारी टक्कर, घटनास्थल पर खलासी की मौत, चालक गंभीर

नवादा में मस्तानगंज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने घर में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें घटनास्थल पर ही खलासी की मौत हो गई. वहीं, चालक गंभीर रुप से घायल है.

मुंबई में 'इंडिया' गठबंधन की बैठक आज, संयोजक पर फैसला

मुंबई में 'इंडिया' गठबंधन की आज बैठक का दूसरा दिन है. इसमें संयोजक, संगठन और लोगो पर फैसला हो सकता है.

औरंगाबाद में डूबने से पांच बच्चों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान

औरंगाबाद में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने चार-चार लाख के मुआवजे का एलान किया है. घटना मदनपुर प्रखंड के सोनारचक गांव की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें