16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: मनीष कश्यप मामले में पूरी नहीं हुई सुनवाई, अब 10 को होगा फैसला

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मनीष कश्यप मामले में पूरी नहीं हुई सुनवाई, अब 10 को होगा फैसला

यूट्यूबर मनीष कश्यप मामले की सुनवाई आज टल गयी. अब इस मामले की सुवाई 10 को होगी. मुख्य न्यायाधीश की पीठ अब इस मामले की सुनवाई करेगी. मनीष ने रासुका हटाने और सभी मामलों की सुनवाई एक जगह करने की याचिका दे रखी है.

हिंसाग्रस्त क्षेत्र में जाने से प्रशासन ने विपक्षी नेताओं को रोका, रास्ते से लौटे तारकिशोर और अख्तरुल इमान

पटना. रामनवमी के दौरान नालंदा और सासाराम में फैली हिंसा के बाद गुरुवार को हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा कर रहे बिहार के विपक्षी दलों के नेताओं को प्रशासन ने रास्ते से लौटा दिया. एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को नालंदा जाने से रोक दिया गया. अख्तरुल ने कहा कि मेरे नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज बिहारशरीफ हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने को निकला. इसी प्रकार सासाराम में विरोधी दल के नेता तारकिशोर के नेतृत्व में हिंसाग्रस्त इलाकों में जा रहे भाजपा प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने रोक दिया.

गया से अवधेश नारायण सिंह ने दर्ज की शानदार जीत

पटना. बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने एक और सीट हासिल कर लिया है. गया स्नातक निर्वाचन सीट से विधान परिषद के पूर्व सभापति और बीजेपी उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह ने आरजेडी के पुनीत कुमार सिंह को शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज किया. दूसरे वरीयता के आधार पर छठे राउंड में बीजेपी उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह को जीत मिली है.

झूठी खबर फैलाने पर सुप्रीम कोर्ट ने जतायी नाराजगी, BJP नेता को माफी मांगने का निर्देश

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले की झूठी खबर फैलने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जतायी है. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस पंकज मिथल की बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रवक्ता प्रशांत उमराव पटेल को माफी मांगने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत उमराव एक अधिवक्ता हैं, उन्हें तो और अधिक जिम्मेदार होना चाहिए.  

मधेपुरा के पावर सब स्टेशन में आग लगी, बिजली सेवा ठप

मधेपुरा के पावर सब स्टेशन में लगी आग, शहर में बिजली सेवा ठप

खगड़िया में MDM खाने से 25 बच्चे बीमार

खगड़िया में MDM खाने से 25 बच्चे बीमार . मोरकाही थाना के रसोंक UMS का मामला. DM ने DEO को जांच करने के दिए आदेश.

पटना के शास्त्रीनगर थाना के ठीक सामने लगी भीषण आग, दमकल की टीम पहुंची

पटना के शास्त्रीनगर थाना के ठीक सामने लगी भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आग झोपड़पट्टी में लगी थी. दमकल की टीम आग बुझाने में लगी हुई है.

बिहार बीजेपी के विधायकों की टीम नालंदा और सासाराम का करेगी दौरा

बिहार बीजेपी विधायकों की टीम नालंदा और सासाराम का दौरा करेगी. इसके साथ ही, टीम हिंसा मामले में पीड़ितों से मिलकर जानकारी लेगी.

9 अप्रैल को राबड़ी देवी के आवास पर होगा इफ्तार पार्टी का होगा आयोजन

9 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जाएगा. आयोजन में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव और सांसद मीसा भारती समेत सत्ता पक्ष के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

मधेपुरा में हार्डवेयर व्यवसायी के घर पर फायरिंग, अपराधियों ने रंगदारी के लिए चिपकाया पत्र

मधेपुरा में हार्डवेयर व्यवसायी के घर पर अपराधियों ने फायरिंग की है. इसके साथ ही, 2.50 लाख रंगदारी की मांग को लेकर घर पर पत्र चिपकाया है. घर के सामने फायरिंग करते अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है.

मनीष कश्यप मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करने का निर्णय लिया है. मनीष ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाते हुए अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की थी. साथ ही, अलग-अलग राज्यों में दर्ज केस की एक साथ सुनवाई करने की अपील की थी. बता दें कि उनके विरुद्ध NSA के तहत केस दर्ज किया गया है.

नालंदा में इंटरनेट सेवा अब 8 अप्रैल तक रहेगी बंद

बिहार में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा अब थम गयी है. हालांकि, सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. बताया जा रहा है कि नालंदा में इंटरनेट सेवा अब 8 अप्रैल तक बंद रहेगी. हालांकि, सासाराम में अब स्थिति सामान्य है.

बिहार में टला भीषण रेल हादसा

किऊल-झाझा रेलखंड स्थित शहीद जितेंद्र हॉल्ट के पास एक भीषण रेल हादसा होते-होते टला है. जन शताब्दी एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बची है. गार्ड की सूझबूझ से हादसा टला है. ट्रेन में अचानक आग लग गयी.

बिहार में कोरोना के मामले

पटना समेत राज्य में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शहरी इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. बुधवार को पटना कोरोना के 21 नये मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी है. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में सात मरीज मिले हैं. 24 घंटे के अंदर यहां कुल 90 संदिग्ध लोगों की जांच की गयी, जिसमें सात पाॅजिटिव पाये गये. पॉजिटिव मरीजों में 18 से लेकर 50 साल के व्यक्ति शामिल है

बिहार MLC रिजल्ट: सारण स्नातक सीट का परिणाम आया

बिहार MLC रिजल्ट: सारण स्नातक सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. जदयू प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने भाजपा प्रत्याशी  महाचंद्र प्रसाद सिंह को हराया है.

रोहतास में नहाने गये पांच किशोर डूबे

तिलौथू शिवघाट स्थित सोन नदी में बुधवार को नहाने गये पांच किशोर डूब गये. हालांकि, स्थानीय युवाओं व मछुआरों ने चार युवकों को बचा लिया, जबकि एक किशोर पानी में डूब गया. इससे उसकी मौत हो गयी.

मनीष कश्यप अब सुप्रीम कोर्ट की शरण में

हैदराबाद प्रकरण में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप अब सुप्रीम कोर्ट की शरण में गए हैं. मनीष को 15 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है. तमिलनाडु में पुलिस मनीष से पूछताछ करेगी.

68वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को 68वीं बीपीएससी मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि व शेड्यूल जारी कर दिया. पीटी में सफल स्टूडेंट्स छह से 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म में 22 अप्रैल तक सुधार कर सकते हैं.

सासाराम हिंसा में जख्मी युवक की मौत

Bihar Breaking News Live: सासाराम में रामनवमी के जुलूस के बाद शहर में हुए उपद्रव के दूसरे दिन 31 मार्च को गुरुद्वारा रोड पठानटोली में हुए पथराव में जख्मी युवक की बुधवार को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर की है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें