Bihar Breaking News Live: भागलपुर से छह घंटे लेट से रवाना हुई आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2023 8:46 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

भागलपुर से छह घंटे लेट से रवाना हुई आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस

दिल्ली पर चल रहे मेंटनेंस कार्यों के चलते गाड़ी संख्या 22406 गरीब रथ एक्सप्रेस आठ घंटे लेट से भागलपुर पहुंची. ट्रेन के यहां पहुंचने का समय सुबह 10:55 बजे है. मालदा डिविजन ने इसके देरी से आने और भागलपुर से देरी से जाने की सूचना जारी कर दी थी. ट्रेन भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए रात 8.10 बजे रवाना हुई. इस ट्रेन का नियत समय 1.55 है

मधेपुरा में शादी समारोह में पहुंचे शातिर दिलखुश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के मधेपुरा में उदाकिशुनगंज पुलिस ने दिलखुश यादव व उनके दो सहयोगियों को दो कट्टा, एक गोली, दो मिस फायर गोली, दो खोखा व 64 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है. एसपी राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. एसपी ने कहा कि उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष को सूचना मिली की उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के यादव नगर ग्राम में संतोष यादव के घर में शादी है. शादी में कुछ लोग हथियार के साथ आये हुए हैं. सूचना के आलोक में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी सहित कई थानों की पुलिस की टीम ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

मुजफ्फरपुर के औराई में चमकी बुखार का बढ़ा प्रकोप, 6 बच्चे मिले संक्रमित

मुजफ्फरपुर के औराई में चमकी बुखार का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां एक साथ 6 बच्चे संक्रमित मिले हैं. इसमें से एक बच्चे को पीकू वार्ड में एडमिट कराया गया है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

सासाराम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 2047 तक सबसे विकसित देश बनेगा भारत

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सासाराम में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के दिक्षांत समारोह में शामिल हुए. उन्होंने 700 छात्रों को डिग्री दी. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में स्टार्टअप की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. 2047 तक भारत दुनिया का सबसे विकसित देश बनेगा. लोग अब इंडिया को फिर से भारत कहने लगे हैं.

मोतिहारी में अधिवक्ता व कबाड़ व्यवसायी के घर का ताला तोड़ 15 लाख की चोरी

मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के पटजिलवा गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर नकद व आभूषण सहित करीब 15 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने अधिवक्ता ब्रजनंदन प्रसाद व उनके भाई अनिरुद्ध प्रसाद के घर को निशाना बनाया. ब्रजनंदन प्रसाद का परिवार मोतिहारी में रहता है, जबकि उनके भाई अनिरुद्ध सपरिवार नेपाल में रहते है, जहां उनका कबाड़ का व्यवसाय है. मौका पाकर चोरों ने घर का ताला तोड़ कीमती सामान गायब कर दिया.

औरंगाबाद जिले में एनएच 120 पर मृत मिला युवक, पुलिस की टीम पहुंची 

औरंगाबाद जिले के एनएच 120 के दाउदनगर-गोह- गया पथ पर सिहाड़ी के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हसपुरा प्रखंड के डिंडिर निवासी 19 वर्षीय लक्ष्मण कुमार के रुप में की गई है. बताया जाता है कि युवक को स्थानीय लोगों ने सड़क पर पड़ा देखा, इसके बाद उसे उठाकर अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच पुलिस कर रही है. साथ ही, परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गयी है.

कैमूर में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती

कैमूर के बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर-खजूरा मोड़ के पास शनिवार को ट्रैक्टर ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी, जिसमें 20 वर्षीय एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यहां पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर हॉस्पिटल के लिए रेफर किया. सदर हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा स्थिति नाजुक देख ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. इधर, चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. घायल युवक की पहचान पसाईं गांव के काशी सिंह के बेटे अजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है. घायल युवक के परिजनों ने बताया अजीत अपने गांव पसाईं से बेलाव बाजार में बन रहे मकान पर बाइक से जा रहा था, तभी बेलाव की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर का अगला चक्का बाइक सवार अजीत को रौंदते हुए निकल गया.

पटना रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यात्रियों को निशाना बनाने वाले 6 बदमाशों को पकड़ा

पटना में रेल पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से एटीएम, पासबुर सहित कई सामान जब्त किया गया है. लुटेरे महिला यात्रियों को निशाना बनाते थे.

रोहतास पहुंचे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को बिहार पहुंचे. रोहतास में गोपाल नारायण सिंह विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में वो शरीक हुए. छात्रो के बीच रक्षा मंत्री ने अपना संबोधन दिया.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने भागलपुर में की बड़ी कार्रवाई

पश्चिम बंगाल पुलिस ने बिहार में बड़ी कार्रवाई की है. बंगाल पुलिस शुक्रवार को भागलपुर पहुंची. रेलवे की संपत्ति की चोरी के मामले में बंगाल पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से ये गिरफ्तारी की गयी. पश्चिम बंगाल पुलिस शुक्रवार को एक मामले में कार्रवाई के सिलसिले में भागलपुर पहुंची. पश्चिम बंगाल में रेलवे की संपत्ति चोरी से जुड़ा एक मामला 11 मई 2023 को बंगाल के चंदननगर थाने में दर्ज किया गया था.

बसपा विपक्षी दलों की बैठक में नहीं लेगी हिस्सा

पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में बसपा शामिल नहीं होगी. आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा बिहार की सभी 40 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. बसपा के बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने ये जानकारी दी.

जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम शराब मामले में कार्रवाई करने के लिए मखदुमपुर के पलया गांव गयी थी. जहां उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

जमुई में सीएसपी संचालक से लूटपाट

जमुई में एक सीएसपी संचालक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने संचालक से लूटपाट की. लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान संचालक को बुरी तरह पीटा और जख्मी करके फरार हो गए. घटना चकाई-देवघ्र मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धमनिया मोड की है.

दानापुर में सड़क हादसों में तीन की मौत

दानापुर में शुक्रवार के दिन सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग सड़क हादसे की घटनाओं में ये मौत हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में भेजा गया. वहीं इन सड़क हादसों से प्रभावित परिवार के लोगों में कोहराम मचा रहा.नगर के शाहपुर व रूपसपुर थाना क्षेत्र में ये दुर्घटनाएं घटी हैं.

औरंगाबाद में सड़क हादसा,वृद्ध की मौत

औरंगाबाद : नवीनगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित हाई स्कूल के समीप शुक्रवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. मृतक वृद्ध की पहचान नवीनगर प्रखंड के परसा गणेश गांव निवासी महेश राम के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश राम शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे अपने घर से लूना पर सवार होकर निकले थे. हालांकि वे कहां निकले थे इसकी जानकारी किसी परिजन को नहीं थी. तभी शाम में हाई स्कूल के समीप तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए. उनकी मौत हो गयी.

के के पाठक लेंगे अहम बैठक, विश्विद्यालयों में सेशन लेट चलने का मुद्दा उछला

बिहार के विश्विद्यालयों में सेशन लेट चलने का मुद्दा फिर उछला है. इस बार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने के के पाठक ने 14 जून को एक बैठक बुलाई है. सूबे के तमाम विश्विद्यालयों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है. मामला सेशन लेट चलने से जुड़ा है.

गया में पासिंग आउट परेड आज

गया. ओटीए में शनिवार को पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी आयोजित की गयी. इस बार इन कार्यक्रमों के मुख्य निरीक्षी अधिकारी सेना के दक्षिणी कमान के जनरल अफसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह रहे.

बिहार में भीषण अगलगी की घटना

बिहार में प्रचंड गर्मी के दौर में भीषण अगलगी की घटना कई जिलों में घटी है. लखीसराय, मुंगेर और वैशाली समेत कइ अन्य जिलों में अगलगी की घटना से लोगों को नुकसान पहुंचा. मुंगेर में दमकल लेकर आई टीम पर हमला ग्रामीणों ने बोल दिया.

कटिहार सदर सीओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई

भागलपुर: भू अर्जन सह अपर सचिव सुशील कुमार ने कटिहार सदर अंचल के अंधलाधिकारी सह जगदीशपुर अंचल के तत्कालीन अंचलाधिकारी सोनू कुमार भगत के विरुद्ध एक रैयती जमीन का बासगीत पर्चा वितरित करने और भ्रष्टाचार का दोषी पाने जैसे आरोपों को लेकर विभागीय आदेश संचालित करने का आदेश दिया है. 

औरंगाबाद: तीन घरों में लगी आग, झुलस कर दो पशु मरे

औरंगाबाद: रफीगंज प्रखंड के फेसरा गांव में तीन घरों में आग लग गयी. अगलगी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, फेसरा गांव में दोपहर में ब्रजेश मिस्त्री के गोशाला में आग लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गोशाला पूरी तरह जल कर राख हो गया. इस दौरान गोशाला में बंद दो भैंसें झुलस गयीं. वहीं एक गाय जख्मी हो गयी.

मुंगेर में भीषण अगलगी की घटना, दमकल की टीम पर हमला

मुंगेर: बरियारपुर प्रखंड के आशा टोला दुर्गा स्थान के समीप शुक्रवार को भीषण अग्निकांड में 10 घर जल गये. जबकि इस अग्निकांड में दो दुकान भी जल गये. आग बुझाने के लिए छोटी अग्निशामक वाहन के साथ कर्मी पहुंचे. लेकिन वाहन आने में विलंब के कारण आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने टीम पर हमला कर दिया.

 भागलपुर में प्लॉटर राकेश हत्याकांड : शाबिर नाम के व्यक्ति की हो रही तलाश

 भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी स्थित धोबिया काली रोड स्थित हल्दीबाड़ी मोहल्ले के समीप महेशपुर के रहने वाले प्लॉटर राकेश कुमार सिंह की हत्या कर दी थी. मामले में दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस हत्याकांड में शामिल संदेही शूटरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. हत्याकांड के बाद से विगत कुछ दिनों के भीतर भागलपुर पुलिस ने करीब दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर एक दर्जन से भी अधिक लोगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की है. अब पुलिस किसी शाबिर नामक व्यक्ति की तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में शाबिर को पकड़ने के बाद ही हत्याकांड से पर्दा उठने की बात बतायी जा रही है. 

भागलपुर. पांच दिन से लापता वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

भागलपुर. पांच दिन पूर्व लापता हुए वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृत की पहचान नवगछिया के गोपालपुर निवासी निवासी अमरेंद्र साह के रूप में हुई. इधर गोपालपुर थाना में शुक्रवार को ही अमरेंद्र साह के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. मरने के बाद परिजन भी मायागंज अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक की पहचान किया. परिजनों ने बताया की मृतक अमरेंद्र साह पेशे से बाइक मैकेनिक था. पिछले 4 जून से ही वह लापता था. वे लोग पिछले चार दिनों से उनकी तलाश कर रहे थे. शुक्रवार को किसी परिचित के करने पर वे लोग ढूंढने के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचे जहां अमरेंद्र साह को मृत अवस्था में पाया.

मनीष कश्यप मामले में आरोप पत्र दाखिल

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा के फर्जी वीडियो वायरल कराने के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी सहित तीन अभियुक्तों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. मनीष कश्यप के साथ ही मामले के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त राकेश रंजन कुमार सिंह और आदित्य कुमार उर्फ आदित्य कुमार चौरसिया के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया.

पटना: स्नान कर रहे दो भाई की नदी किनारे गड्ढे में डूब कर मौत

पटना. फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड घोरनपुर, सिकंदरपूर गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम महतमाइन नदी के किनारे पानी भरे गड्डे में डूब कर दो सहोदर भाईयों की मौत हो गयी. दोनों भाई पिता के पीछे भैंस धोने के दौरान चला गया था. मौत के बाद में ग्रामीणों ने रात आठ बजे मुआवजे को लेकर फतुहा-दनियावां एनएच -30ए को दो घंटे के लिए जाम कर दिया. पुलिस ने शव में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.

Exit mobile version