Bihar Breaking News Live: औरंगाबाद जिले के टॉप 10 अपराधी सुरेश राजवंशी को एसटीएफ ने पकड़ा

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2023 10:30 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

औरंगाबाद जिले के टॉप 10 अपराधी सुरेश राजवंशी को एसटीएफ ने पकड़ा

पटना. बिहार पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने औरंगाबाद जिले के टॉप-10 में शामिल कुख्यात सुरेश राजवंशी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. अरवल जिला पुलिस के सहयोग से रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की गयी. सुरेश राजवंशी के विरुद्ध औरंगाबाद एवं अरवल जिले के विभिन्न थानों में लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं. कुख्यात के साथ उसके दो सहयोगियों मुन्ना राम और अभिमन्यु राम की भी गिरफ्तारी हुई है.

नवंबर के पहले पखवाड़े में फिर बिहार आयेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

पटना. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नवंबर के पहले पखवाड़े में पुन: बिहार आयेंगे. लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत पांच नवंबर को मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान पर उनकी जनसभा तय की गयी है. हालांकि पार्टी ने जगह और तिथि को लेकर आधिकारिक रूप से अभी बोलने से इंकार किया है. लेकिन, केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गयी है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को तैयारियों के मद्देनजर स्थल निरीक्षण भी किया. मालूम हो कि अगस्त 2022 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह छह बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं. अगले महीने उनका सातवां दौरा होगा. लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने के उद्देश्य से मिशन-40 के तहत बिहार के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में केंद्रीय गृह मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभाएं हो रही हैं. पिछली बार 16 सितंबर को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में उनका दौरा हुआ था.

दुर्गावती नदी में डूबने से महिला की मौत

कर्मनाशा. दुर्गावती नदी में स्नान के दौरान मंगलवार को सावठ गांव की एक महिला की डूबने से मौत हो गयी. मृत महिला का शव नदी में अकोढी के समीप बरामद किया गया. मृतका सावठ गांव निवासी बाढू सोनार की पत्नी चंदा देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बाढू सोनार की पत्नी चंदा देवी नदी में स्नान करने के लिए गयी थी. नहाते समय गहरे पानी में चली गयी, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जुट गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने दुर्गावती नदी में उक्त महिला की शव तलाशना शुरू की, काफी खोजबीन के बाद महिला का शव उधपुरा गांव के समीप बरामद की गयी. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भभुआ भेज दिया.

पोखर में डूबने से युवक की मौत

पकरीबरावां. मंगलवार को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लीलो गांव में पोखर में नहाने के दौरान निवास सिंह के 18 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार की मौत डूब जाने से हो गयी. बताया जाता है कि युवक भैंस धोने के लिए पोखर किनारे गया था, तभी उसका पैर फिसल गया और पोखर में डूब गया. लोग बचाने का प्रयास किये, लेकिन वह पोखर के भीतर चला गया. इस कारण युवक की मौत हो गयी. बाद में लोग पोखर से बालक को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना जैसा ही परिवार के लोगों को मिली, तो परिजनों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए नवादा भेज दिया है.

जहर खाने से महिला की मौत

झंझारपुर/अंधराठाढ़ी. अनुमंडल के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के डुमरा वार्ड एक में जहर खाने से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा कि फोन पर पति-पत्नी में बहस हुई थी. जिससे गुस्सा में महिला के जहर खाने की बात बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका कबीला भैरवस्थान थाना क्षेत्र के भरौल गांव की रहने वाली है. आठ साल पूर्व डुमरा गांव निवासी मो. सलाउद्दीन के साथ निकाह हुआ था. जिसमें दो पुत्र और एक पुत्री है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका कबीला तकरीबन 6 से 7 प्राइवेट लोन लेकर कामकाज कर रही थी. लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच फोन पर कुछ अनबन हुआ. फिर पत्नी ने जहर खा ली. पड़ोस के लोगों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए ले गये. तब तक उनके मायके से भी लोग आए और उसे इलाज के लिए दरभंगा ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के पति मो. सलाउद्दीन महाराष्ट्र में मजदूरी करते है. घटना से गांव में मातम छाया हुआ है. रुद्रपुर एसएचओ आयशा कुमारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताया जा सकता है. मृतका के परिजन के द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.

पोखर मे डूबने से एक व्यक्ति की मौत

पहाड़पुर. थाना क्षेत्र के खैरवा स्थित तालाब में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत डूबने से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रवाभार गांव निवासी नेयाज अंसारी सुबह शौच करने के लिए खैरवा सरेह में गया था. इस दौरान पैर फिसलने से तालाब के गहरे पानी में चला गया, जिससे मौत हो गयी. इसकी सूचना सीओ अमित कुमार को दिया. वहीं थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने पुलिस बल को भेजकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया. सीओ ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर अंचल कार्यालय को जमा करने का निर्देश दिया गया है.

रजवाहे में मिले युवक के शव की हुई पहचान

अकोढ़ीगोला. सोमवार को नावाडीह गांव के समीप राजवाहे में मिले शव की पहचान कर ली गयी है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि उसकी पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के छोटकी बिसेनीकलां निवासी राम तालिका सिंह के बेटे 45 वर्षीय अमावस यादव के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि उसके भाई रामनगीना यादव ने बताया कि उनके भाई चार दिन पूर्व घर से निकले थे. वह घर नहीं पहुंचे, तो उनकी खोजबीन की जा रही थी. उन्होंने बताया कि परिजनों ने सासाराम शव गृह में शव की पहचान की. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनाें ने शव को अपने गांव लाकर दाह संस्कार किया.

उधार नहीं देने पर मारपीट कर रुपये लूटा, दो गिरफ्तार

मधुबन. राजेपुर में उधार नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट करके रुपये छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राजेपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि राजेपुर निवासी अरुण प्रसाद ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गांव के हीरालाल प्रसाद व उसके पुत्र धर्मवीर प्रसाद को आरोपित बनाया है, जिसमें आरोप लगाया था कि आरोपियों ने मारपीट करके 16 हजार रुपए लूट लिया था. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र हीरालाल व धर्मवीर को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के घर संदिग्ध परिस्थिति में एक लाख रूपये जब्त किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में हड़ताल खत्म, समय से होंगी परीक्षाएं

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में हड़ताल खत्म, कुलपति ने कहा कि समय से होंगी परीक्षाएं.

कमरे में फंदे से लटका मिला नाबालिग लड़की का शव

सुपौल में एक नाबालिग लड़की का शव फंदे से लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लड़की के परिजनों ने गांव के ही चार लड़कों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द के वार्ड संख्या पांच की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा, मुजफ्फरपुर में 5 नवंबर को होगी रैली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक बार फिर बिहार दौरा होने जा रहा है. मुजफ्फरपुर में पांच नवंबर को रैली होने जा रही है. बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक में रैली की तैयारी को लेकर चर्चा की गई है.

वजीरगंज स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन

दानापुर मंडल के किउल- गया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में वजीरगंज स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इसकी जानकारी साझा की है. दिनांक 15.10.2023 तक जमालपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.

पटना के फतुहा में युवक का शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में युवक का शव बरामद किया गया है. हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गला रेतकर हत्या की आशंका जताई गई है.

बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

मंगलवार को बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की अहम बैठक का आयोजन हुआ. इसमें कई मुद्दों पर बातचीत हुई है.

मधुबनी के कपालेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक में लूट का प्रयास, बैंक मैनेजर ने दो अपराधी को पकड़ा

मधुबनी के कपालेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक में लूट का प्रयास किया गया. इसके बाद बैंक मैनेजर ने दो अपराधी को हिम्मत दिखाकर पकड़ लिया है. वहीं, दो अपराधी फरार हो गए. बैंक लूट से बच गई है. जिले के रहिका थाना क्षेत्र के कपालेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक में लूट की प्रयास असफल रही. मंगलवार की सुबह जब बैंक खुलने का समय हुआ तो दो हथियार के साथ अपराधी घुस गए. बैंक मैनेजर से लूट का प्रयास किया तो मैनेजर ने हिम्मत का परिचय देते हुए उसे रोका. इस पर अपराधी ने पिस्टल निकल लिया. मैनेजर ने पिस्टल को छीन लिया. अपराधी भागने लगा तो लोगों ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया. इतने में पुलिस भी पहुंच गए. पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया है और पुलिस अन्य अपराधी की खोज में लगी हुई है.

बिहार: केनरा बैंक को लूटने आए अपराधी से मैनेजर ने छीना पिस्टल, खदेड़ कर पकड़ा

मुंगेर में ई- रिक्शा चालक की अपराधियों ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मुंगेर में ई- रिक्शा चालक की अपराधियों ने निर्मम हत्या कर शव को बगीचे में फेंक दिया. मंगलवार सुबह लोगों ने देखा तो उसके परिजन और पुलिस को सूचना दी. कसीमबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर का है. जहां आज सुबह स्थानीय लोगों ने संदलपुर लड़का स्कूल के बगल में आम के बगीचे में एक युवक का शव को देखा. ई- रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या की गई है.

बिहार: पटना में युवक की सिर कटी लाश बरामद, मुंगेर में रिक्शा चालक की हत्या कर अपराधियों ने बगीचे में फेंका शव

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कई एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इसमें 14 एजेंडों पर मुहर लगी है. 14 प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी गई है. राजस्व एवं भूमि सुधार, वित्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग, सहकारिता विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, निर्वाचन विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.

पटना के गांधी मैदान इलाके में मिला युवक का शव, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

पटना के गांधी मैदान इलाके में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक की शिनाख्त में पुलिस जुटी है. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.

जमुई में ट्रेन से कटकर महिला की हुई मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जमुई में ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई है. गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप लाइन की यह घटना है. मंगलवार को क्युल झाझा रेलखंड के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 378/ 29 से 378/ 31 के बीच अप लाइन रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में एक महिला का शव गिद्धौर पुलिस ने बरामद किया है. गिद्धौर पुलिस की माने तो मृतक महिला हरे रंग की साड़ी पहने हुए थी व बाएं हांथ मे चांदी की अंगूठी पहने थी. आसपास के ग्रामीणों की माने तो उक्त महिला के किसी ट्रेन से कटकर मौत हो जाने की बात बतायी जाती है. घटना कब हुई किसी को कुछ पता नहीं चल सका.

क्षत विक्षत अवस्था में गिद्धौर पुलिस ने शव को किया बरामद

तकरीबन 09 बजे के करीब घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों द्वारा अप लाइन के ट्रैक पर एक महिला का सिर के धड़ से अलग क्षत विक्षत अवस्था में शव के ट्रैक पर पड़े रहने की सूचना गिद्धौर पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस की टीम मौके पर पहूंचकर उक्त महिला के शव को कब्जे में ले लिया व शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमूई भेज दिया है. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. मामले को लेकर गिद्धौर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर क्षत विक्षत अवस्था में एक अज्ञात शव के पड़े रहने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.

18 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी पटना, श्री हरिमंदिर पटना साहिब में टेकेंगी माथा

18 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना आएंगी. यहां आकर वह श्री हरिमंदिर पटना साहिब में माथा टेकेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रबंधन कमेटी ने तैयारी शुरु कर दी है.

बाढ़ में करंट लगने से युवक की मौत के बाद लोगों ने जमकर काटा बवाल

पटना में स्थित बाढ़ में करंट लगने से युवक की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है. यहां लोगों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया और आगजनी की.

छपरा में पुलिस गाड़ी नहर में गिरी , आधा दर्जन पुलिसकर्मी हुए घायल

छपरा में पुलिस गाड़ी नहर में गिरी है. इसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए है. मांझी थाना क्षेत्र के नरपलिया के समीप का यह मामला है.

बिहार: छपरा में अपराधियों को पकड़ने के दौरान नहर में गिरी पुलिस की गाड़ी, आधा दर्जन पुलिसकर्मी हुए घायल

बिहार को केंद्रीय कोटे से कम मिली बिजली, ग्रामीण इलाकों में संकट

बिहार को केंद्रीय कोटे से बिजली कम मिली है. ग्रामीण इलाकों में संकट है. शहरी क्षेत्रों में संकट कम है.

Exit mobile version