22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: सम्राट चौधरी का बड़ा एलान, कल भाजपा मनायेगी काला दिवस, परसो देंगे धरना

Bihar Breaking News : बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar सेक्शन को...

लाइव अपडेट

अनुमंडल अस्पताल के कैदी वार्ड से बंदी हुआ फरार, पुलिस कर रही छापेमारी

औरंगाबाद- जिले के अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर के कैदी वार्ड से एक बंदी भाग निकला. काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया. फरार बंदी अनिल पासवान अंबा थाना क्षेत्र के ऊपरी डुमरी गांव का रहने वाला है, जिसे सदर अस्पताल औरंगाबाद से इलाज के बाद बुधवार की रात दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल के कैदी वार्ड में लाया गया था.

बिहार STF के हत्थे चढ़ा जिले के Top-10 अपराधियों में शुमार कुख्यात टॉफी यादव

मुजफ्फरपुर में एसटीएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर जिले के टॉप 10 अपराधियों में शुमार कुख्यात टॉफी यादव को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलिस की टीम ने अहियापुर थाना क्षेत्र के एकता नगर में छापेमारी की, जहां कुख्यात टॉफी यादव एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि जिले का कुख्यात अपराधी टॉफी यादव अहियापुर थाना क्षेत्र के एकता नगर में एक रिटायर पुलिसकर्मी के घर में किराएदार के तौर पर रह रहा है. इस सूचना के बाद सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने उक्त इलाके को चारों तरफ से घेर कर कुख्यात टॉफी यादव को धर दबोचा. हालांकि छापेमारी के दौरान टॉफी यादव के पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है.

दो जजों के घर से लाखों की संपत्ति ले उड़े शातिर चोर

समस्तीपुर में शातिर चोरों ने दो जजों के घर ले कैश और गहने समेत लाखों रुपए की संपत्ति चुराकर फरा हो गए. एसपी आवास के सामने चोर तांडव मचाते रहे और बिहार की लाठीबाज पुलिस सोती रह गई. चोरों ने शहर के स्टेडियम गोलंबर के पास स्थित ऑफिसर कॉलोनी में चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है.

सम्राट चौधरी का सरकार पर हमला, हमारे नेता की हुई हत्या

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का सरकार पर हमला, चौधरी ने कहा कि हमारे नेता की हत्या हुई है. हमारे कई कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटा गया है. कई टाकें लगाये गये हैं. चौधरी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. चौधरी ने कहा कि कल भाजपा काला दिवस मनायेगी. दिन में पूतला फूंका जायेगा. राज्यपाल से समय मांगा गया है, उनसे मिला जायेगा. उन्होंने कहा कि परसो मंडल स्तर पर धरना दिया जायेगा.

लाठीचार्ज पर बोले तेजस्वी यादव- कोई बदला नहीं लिया गया

विधानसभा मार्च के दौरान प्रशासन की ओर से हुए लाठीचार्ज पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग फालतू की बात करते हैं. कोई बदला नहीं लिया गया है. भाजपा वाले सिर्फ बकैती करते हैं. लाठीचार्ज पर सरकार की तरफ से सफाई देते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के मार्च में शिक्षक संघ का कोई भी नेता शामिल नहीं था, ये लोग तो बेकार का हुड़दंग कर रहे थे. 

जेपी नड्डा का नीतीश पर हमला, चार्जशीटेड तेजस्वी को बचाने के लिए नैतिकता भूल गये मुख्यमंत्री

 पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निंदा की है. कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. जेपी नड्डा ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है. 

विधानमंडल की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. इससे पूर्व विधान परिषद की कार्यवाही भी कल दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

ये बिहार में अघोषित इमरजेंसी नहीं तो क्या है?

पटना में विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है. लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत पर दुख जताते हुए सीएम नीतीश से तीखे सवाल पूछे हैं. चिराग ने कहा है कि बीजेपी नेता की मौत नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई है और इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं. चिराग ने कहा है कि नीतीश कुमार के शासनकाल में किसी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला जाए तो इसका जिम्मेवार कौन है? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के साथ साथ बिहार के गृह मंत्री भी हैं, ऐसे में उनकी जवाबदेही बनती है.

विजय सिंह के शव को भाजपा कार्यालय लाने की तैयारी

विजय सिंह के शव को भाजपा कार्यालय लाने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि देने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

सम्राट चौधरी पहुंचे पीएमसीएच 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पीएमसीएच पहुंचे हैं. पीएमसीएच में भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गयी है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता बदला लेगी.

विजय सिंह की मौत को झुठला नहीं सकती सरकार

पटना में विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज बीजेपी नेता की मौत के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पीएमसीएच पहुंचे और बीजेपी नेता के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पुलिस की लाठी से घायल हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और अस्पताल में भर्ती 30 से अधिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि नीतीश और तेजस्वी यादव झूठ बोलकर विजय सिंह की मौत को झुठलाना चाह रही है.

केके पाठक हाजिर हों... हाई कोर्ट से जमानती वारंट जारी

पटना हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ कोर्ट में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया, जस्टिस पीवी बजंत्री की खंडपीठ में अवमानना मामले की 20 जुलाई तक सुनवाई टली.

पीएमसीएच में भाजपा के 23 कार्यकर्ता भर्ती, सभी खतरे से बाहर

विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज में घायल भाजपा के 23 कार्यकर्ता पीएमसीएच में भर्ती हैं. आपातकालीन विभाग में इन सबका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि इन में से किसी की हालत गंभीर नहीं है. सभी खतरे से बाहर हैं. भर्ती मरीजों में कटिहार के भाजपा जिला उपाध्यक्ष भी शामिल हैं.

राज्य में आपातकाल की स्थिति

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राज्य में आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सदन के अंदर बोलने पर बीजेपी विधायकों को मार्शल बुलाकर बाहर फेंकवा दिया जाता है और जब सड़क पर आंदोलन करते हैं तो लाठियां बरसाई जा रही हैं. एक चार्जशीटेड भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. विधायकों और सांसद क बेरहमी से पीटा गया.

लाठीचार्ज के विरोध में BJP नेता कल करेंगे राजभवन मार्च

विधानसभा मार्च के दौरान हुई लाठीचार्ज के विरोध में BJP नेता कल करेंगे राजभवन मार्च. इस मार्च में बीजेपी के सभी विधायक और विधान पार्षद समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेगा.

लाठीचार्ज पर बोले कुशवाहा- जो सरकार आंदोलनकारियों पर लाठी चलाए उसकी विदाई तय है

पटना में विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज पर आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. कुशवाहा ने कहा है कि इस घटना के बाद नीतीश कुमार की सरकार का जाना तय हो गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि कोई भी सरकार आंदोलकारियों पर लाठी चलाना शुरू कर दे तो समझिए कि उसकी विदाई का समय तय हो गई है. आज बिहार में जो सरकार चल रही है उसके पास कोई काम नहीं बचा है. लोगों की समस्याओं का समाधान बिहार की सरकार कर नहीं सकती है. शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं उनकी समस्या पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. सरकार के पास कोई विजन ही नहीं है, हर दिन शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया जा रहा है. शिक्षक परेशान हैं, छात्रों की पढ़ाई चौपट हो चुकी है.

BJP नेता की मौत पर PMCH अधीक्षक का बयान- हम नहीं बचा सके

BJP नेता की मौत पर PMCH अधीक्षक इंदूशेखर ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि हम विजय कुमार सिंह को नहीं बचा सके. आपातकालीन विभाग में भर्ती विजय कुमार सिंह की मौत हो गयी है. PMCH अधीक्षक इंदूशेखर ठाकुर के इस बयान के बाद अस्पताल परिसर और आसपास के इलाके में सुरक्षा सख्त कर दी गयी है. पूरा पीएमसीएच पुलिस छाबनी में बदल दिया गया है.

BJP नेता की मौत पर बोले पटना SSP राजीव मिश्रा, अभी मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बीजेपी नेता की मौत पर कहा कि अभी मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि छज्जूबाग में अचेत अवस्था में विजय कुमार सिंह मिले थे. अभी पीएमसीएच के आईसीयू में विजय कुमार सिंह भर्ती हैं. उनके शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. अभी विजय कुमार सिंह की मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती है. एसएसपी ने यह भी कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. 

BJP नेता की मौत के बाद विधानसभा में हाई अलर्ट, स्पेशल फोर्स की तैनाती

पटना में बीजेपी नेताओं के ऊपर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना में एक भाजपा नेता की मौत हो गयी है. लाठीचार्ज के दौरान जहानाबाद के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गयी थी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. आनन-फानन में उन्हें बैंक रोड स्थित तारा नर्सिंग होम में ले जाया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने विजय कुमार सिंह को पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान ही बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया. बीजेपी नेता की मौत के बाद बिहार विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. भारी संख्या में स्पेशल पुलिस बल की तैनाती की गयी है. 

संजीव चौरसिया ने प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप

भाजपा नेता संजीव चौरसिया ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि प्रशासन ने विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की है.

भाजपा का आरोप सिर में लगी चोट से हुई मौत  

भाजपा नेता सुशील मोदी ने विधानसभा मार्च के दौरान हुई भाजपा कार्यकर्ता विजय कुमार की मौत के बाबत कहा है कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई है.

पशुपति पारस ने लाठीचार्ज की घटना की निंदा की

राष्ट्रीय लोजपा के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने लाठीचार्ज की इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इसका समाधान लाठीचार्ज नहीं है. बैठकर समस्या का समाधान करना चाहिए. आज की घटना ने इमजेंसी की आज याद ताजा करा दी है. यह सरकार अपनी विपलता के लिए लाठीचार्ज करवा रही है.

पटना यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ बमबाजी

पटना यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ बमबाजी, गोलीबारी में दो को लगी गोली, जैक्सन और मिंटो का मामला, अभी भी फायरिंग और बमबाजी हो रही है. टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने की पुष्टि.

विधानसभा मार्च के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत

विधानसभा मार्च के दौरान आज डाकबंगला चौराहे पर ही पुलिस झड़प में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत होने की सूचना है. भाजपा कार्यकार्ता का नाम विजय कुमार बताया जा रहा है. तबीयत बिगड़ने के बाद उसका इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा था. भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ने मौत की पुष्टि कर दी है.

विधानसभा मार्च कर रहे भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया

विधानसभा मार्च कर रहे भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत सभी बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. नेताओं के साथ कई कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है.

भाजपा का विधानसभा मार्च गांधी मैदान पर पुलिस का लाठीचार्ज, सांसद सिग्रीवाल जख्मी

भाजपा के मार्च पर पुलिस के द्वारा वाटर कैनन, आंसु गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया है. इस लाठीचार्ज में सांसद सिग्रीवाल, पूर्व सांसद अनिल यादव और भाजपा नेता जनार्दन सिंह बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Bihar Breaking News Live: सम्राट चौधरी का बड़ा एलान, कल भाजपा मनायेगी काला दिवस, परसो देंगे धरना
Bihar breaking news live: सम्राट चौधरी का बड़ा एलान, कल भाजपा मनायेगी काला दिवस, परसो देंगे धरना 1

भाजपा का विधानसभा मार्च गांधी मैदान से निकला, वाटर कैनन से हुई रोकने की कोशिश

भाजपा का विधानसभा मार्च गांधी मैदान से निकल गया है. ये डाकबंगला चौराहा होते हुए विधानसभा की तरफ बढ़ रहा है. मार्च को डाक बंगला चौराहे पर वॉटर कैनन से रोकने की कोशिश की गयी है. इसके देखते हुए 60 मजिस्ट्रेट 3 DSP, 2 सीटी SP, 200 लाठी पार्टी, 50 से अधिक राइफल धारी, 50 महिला पुलिस सहित STF के जवान तैनात किये गए हैं.

सीवान में सीएसपी संचालक से एक लाख की लूट, दो बाइक पर आए थे चार अपराधी

सीवन में एक सीएसपी संचालक से एक लाख 13 हजार की लूट की है. घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे.

विधानसभा में BJP के दो विधायकों को किया गया मार्शल आउट, सदन में हो रहा जोरदार हंगामा

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन है. आज भी भाजपा के द्वारा सदन में जोरदार हंगामा किया जा रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक वेल में आ गए. इसके बाद जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद, अध्यक्ष ने मार्शल को बुलाकर जीवेश कुमार और शैलेश कुमार को बाहर भेज दिया.

बिहार विधानसभा के चौथे दिन सदन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, CPIML का प्रदर्शन जारी

बिहार विधानसभा के चौथे दिन सीएम नीतीश कुमार सदन पहुंच गए हैं. इसके साथ ही, CPIML के द्वारा भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन जारी है.

भाजपा के विधानसभा मार्च में पहुंचे नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा

भाजपा राज्य में शिक्षक भर्ती, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानूनव्यवस्था के मुद्दे पर विधानसभा मार्च गुरुवार को करेगी.यह मार्च गांधी मैदान से शुरू होकर विधानसभा पहुंचेगा. मार्च में भाजपा के विधायक,विधान पार्षद,पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे.नेताओं ने मार्च में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील की है.इस मार्च के जरिए सरकार से 10 लाख लोगों को नौकरी देने पर जवाब मांगा जायेगा.

भाजपा के विधानसभा मार्च को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 6 मजिस्ट्रेट तैनात

BJP के रोजगार और शिक्षक भर्ती को लेकर विधानसभा मार्च को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा बड़े स्तर पर तैयारी की गयी है. विधानसभा के बाहर गेट पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं. मार्च को देखते हुए 6 मजिस्ट्रेट, 3 DSP, 2 सीटी SP, 200 लाठी पार्टी, 50 से अधिक राइफल धारी, 50 महिला पुलिस सहित STF के जवान तैनात किये गए हैं.

डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आंसर की पर 16 तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का आंसर की पांच जून को जारी किया था. आंसर की वेबसाइट पर http://biharboardonline.bihar.gov.in/ 15 जून तक मौजूद थे. लेकिन अब बोर्ड ने कहा है कि आंसर की अब 12 से 16 जुलाई तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगा. परीक्षार्थी 16 जुलाई शाम पांच बजे तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.

पटना हाइकोर्ट का आदेश का पालन नहीं करने के मामले में सरकार पर 50 हजार का लगा जुर्माना

हाइकोर्ट के आदेश का ढाई वर्ष के बाद पालन करना राज्य सरकार को काफी महंगा पड़ा . कोर्ट में अदालती आदेश के का विलंब से पालन किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य सरकार पर पचास हजार का जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने कहा कि सरकार जुर्माने की राशि में से पच्चीस हजार रुपया बिहार स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के खाते में जमा कर दे और पच्चीस हजार रुपया की राशि याचिकाकर्ता को चार सप्ताह के अंदर दें. जस्टिस पी बी बजनथ्री की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने डा. सुधीर कुमार ठाकुर द्वारा अदालती आदेश की अवमानना को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया.

भागलपुर में जुआ का अड्डा चला रहा था पार्षद का पति, पूर्व पार्षद सहित 14 धराये

जुआ का फड़ चलाये जाने की सूचना पर भागलपुर पुलिस की विशेष टीम सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में विवि थाना क्षेत्र पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 10.45 बजे टीम ने साहेबगंज मोहल्ला स्थित लोकनाथगंज रोड में रहने वाले एक जनप्रतिनिधि के घर छापेमारी की. एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई के दौरान वरीय पुलिस पदाधिकारियों सहित आधा दर्जन थानाध्यक्ष और करीब 20 बाइक सवार सीआइएटी जवान छापेमारी में शामिल थे. प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस को मामले में पार्षद पति कुंदन यादव, पूर्व पार्षद कोपला सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के नौसर मामले में 2.07 लाख की बरामदगी हुई है. साथ ही 17 पैकेट ताश, 16 मोबाइल और कई अन्य सामान की बरामदगी हुई है. बताया जा रहा है कि उक्त घर से जुआ का फड़ चलने के कई साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं. मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें