18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: मैथिली भाषा के विख्यात साहित्यकार पंडित गोविन्द झा का 102 वर्ष की उम्र में निधन

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मैथिली के विख्यात साहित्यकार पंडित गोविन्द झा का निधन

मैथिली साहित्य के विख्यात साहित्यकार पंडित गोविंद झा का बुधवार की दूर रात निधन हो गया. उनकी उम्र करीब 102 वर्ष की थी. उन्हें साहित्य अकादमी का मूल और अनुवाद का पुरस्कार 1993 में प्राप्त हुआ. फादर कमिल बुल्के पुरस्कार 1988 में प्राप्त हुआ. 2008 में उन्हें प्रबोध साहित्य सम्मान , रांची से विश्वंभर सााहित्य सम्मान भी मिला. चेतना समिति से ताम्रपत्र दिया गया था. राजभाषा विभाग में अनुवाद पदाधिकारी और मैथिली अकादमी में उप निदेशक पद से रिटायर हुए.

गोरौल में 168 बोतल विदेशी शराब बरामद

वैशाली जिला के गोरौल थाने की पुलिस ने 168 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि इस दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीरापुर गांव में विदेशी शराब की खेप पहुंचने वाली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर 168 बोतल विदेशी शराब बरामद की. हालांकि पुलिस को देखकर सभी धंधेबाज भागने में सफल रहे. धंधेबाज की पहचान में पुलिस जुटी हुई है.

घुसखोरी में गिरफ्तार बीइओ को कारावास व जुर्माना

पटना निगरानी के विशेष जज मो. रूस्तम की अदालत ने बुधवार को घुसखोरी के मामले में बांके बाजार जिला गया के तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा राय को पीसी एक्ट की धाराओं में एक साल का सश्रम कारावास व दस हजार रुपये अर्थदंड की सजा दी है. विशेष कोर्ट ने अभियुक्त के दिये आवेदन पर अपील में जाने के लिए बंधपत्र दाखिल करने पर औपबंधिक जमानत प्रदान कर दिया. निगरानी ट्रैप के प्रभारी विशेष लोक अभियोजक किशोर कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त को निगरानी की टीम ने दो अगस्त 2011 को पांच लाख रुपये घुस लेते हुए गिरफ्तार कर निगरानी थाना कांड संख्या 50.2011 दर्ज किया था. अभियुक्त ने घुस की उक्त राशि मामले के परिवादी चंद्रकांत वर्मा जिनकी नियुक्ति उत्प्रेरण केंद्र विद्यालय जोन्सी बांके बाजार में हुई थी उनके बैंक खाते व योगदान के कराने के नाम पर मांगा था.

एक बोरा सिक्का के साथ जमुई स्टेशन से हिरासत में ली गई महिला

रेल पुलिस ने जमुई रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म पर बुधवार को एक बोरा सिक्का के साथ एक महिला को हिरासत में लिया. थाना लाकर जांच-पड़ताल की. जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि एक महिला को काफी देर तक प्लेटफॉर्म पर बैठा देखकर पुलिस ने पूछताछ की. इसी क्रम में उसके पास के बोरे की जांच की, तो वह सिक्का से भरा पाया गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने उसे थाना लाकर पूछताछ की. इस क्रम में महिला ने अपना नाम सबीला खातून पति हारुन खान, गांव औरा, जिला बरेली यूपी बताया. बताया कि मैं अपने मायके जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र के नीम नवादा गांव जा रही हूं. हिमगिरि एक्सप्रेस से जमुई स्टेशन तक आयी हूं. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है और भीख मांगकर अपना गुजर-बसर करती है. उसने पैसा भीख मांग कर ही जमा किया है. पति से विवाद हो जाने के कारण पैसा लेकर मायके जा रही है. महिला को पैसा समेत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा.

औरंगाबाद में आहर में डूब कर वृद्धा की मौत

औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के गोरडीहां पंचायत के नोनार गांव में आहर में गिरकर डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान नोनार गांव निवासी सत्यदेव यादव की 65 वर्षीया पत्नी मानमती देवी के रूप में की गयी है. घटना बुधवार के दोपहर की है. बताया जाता है कि वृद्धा जानवर के लिए चारा के लिए घास काटने के लिए आहर की ओर गयी थी. माना जा रहा है कि घास काटने के क्रम में ही आगे की ओर बढ़ती गयी होगी और असंतुलित होकर आहर में गिर गयी. गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर गोरडीहां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया. घटना की सूचना दाउदनगर पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

22 बच्चों की तस्करी के दो आरोपितों को सात-सात वर्षों की सजा

आरा. 22 बच्चों की तस्करी के एक मामले में एडीजे दस देवानंद मिश्र ने बुधवार को आरोपित तस्कर मुजफ्फरपुर निवासी रामाशीष भगत व अजय भगत को सात-सात वर्षों के सश्रम कैद की सजा सुनायी. अभियोजन की ओर एपीपी विद्यावती कुमारी व ददन प्रसाद श्रीवास्तव ने बहस की थी. एपीपी ने बताया कि आठ अक्तूबर, 2014 की रात में तत्कालीन श्रम अधीक्षक नवादा थाने के सहयोग से आरा रेलवे स्टेशन के बाहर मंदिर के समीप 22 बच्चों के साथ उक्त दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया गया था. अभियोजन की ओर से पांच गवाहों की गवाही हुई थी. सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने बच्चों की तस्करी करने का दोषी पाते हुए आरोपित रामाशीष भगत व अजय भगत को उक्त सजा सुनायी गयी.

गोपालगंज में आपसी विवाद में चाकूबाजी


गोपालगंज में घर में चटाई पर बैठने के विवाद को लेकर मां-बेटा समेत पांच लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामो गांव की है. घायलों में मां-बेटा को चाकू लगी है. सभी को इलाज के लिए बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक ने दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में सुनील रावत, कबूतरी देवी, बहारन रावत, शारदा देवी और शांति देवी शामिल हैं. इन घायलों का आरोप है कि चटाई पर दिव्यांग महिला के बैठने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद सनकी युवक ने चाकू से हमला शुरू कर दिया. घटना में सुनील रावत और कबूतरी देवी को चाकू से जख्मी हैं. आसपास के लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में पहुंचाया गया. घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ आफताब आलम ने बताया कि एक के पेट में और दूसरे को सीने में धारदार हथियार से जख्मी पहुंचाया गया है. बेहतर इलाज के लिए दो लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में जख्मी लोगों से लिखित शिकायत मांगी गयी है. पुलिस मामले में जांच की दोषियों पर कार्रवाई करेगी.

सांप के काटने से मासूम की मौत

कैमूर जिला के चांद थाना के भरारी खुर्द गांव में 12 वर्षीय बच्ची की मौत जहरीला सांप के काटने की वजह से हो गई. मृतका चांद थाना क्षेत्र के भरारी खुर्द गांव निवासी रामप्रवेश सिंह की 12 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी बताई जाती है. परिजनों ने बताया कि रात में घर पर अचानक लाइट कट गया. तब वो घर के अंदर रेक पर टॉर्च लाने गई. उसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया उसके बाद झाड़-फूंक के लिए अमवा के सती माई ले गए. वहां अचानक और तबियत बिगड़ने लगा तो इलाज के लिए सदर पता लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है.

जालसाजी मामले में सरमेरा के राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

नालंदा जिले के रहुई थाने की पुलिस ने बुधवार को सरमेरा अंचल से एक राजस्व कर्मचारी को जालसाजी और गबन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी की पहचान मनमोहन सिंह है इस संबंध में थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में रहुई थाना में मनमोहन सिंह के खिलाफ जालसाजी और गबन करने के आरोप में एफआइआर दर्ज की गयी थी. जिसे पुलिस ने बुधवार को सूचना के आधार पर रहुई पुलिस ने वर्तमान में सरमेरा प्रखंड की चेरो पंचायत के राजस्व कर्मचारी मनमोहन सिंह को सरमेरा अंचल से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि 2019 में रहुई प्रखंड की एक महिला को मृत घोषित कर दूसरे का एलपीसी बनाकर फर्जी तरीके से सरकारी मुआवजे की राशि 46 लाख 80 हजार रुपये गबन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. जिसे रहुई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे युवक से रुपये छिन फरार हुए बदमाश

बेतिया में पंजाब नेशनल बैंक से 26 हजार रुपये निकालकर मझौलिया थाना क्षेत्र के नौतन खुर्द पंचायत के सेमरा वृत निवासी नगीना यादव बुधवार की दोपहर अपने घर जा रहे थे. इस बीच बैंक द्वारा निकाले गये रुपये को उचक्कों ने देवान टोली और भलुही चौक के बीच पुल के समीप लेकर चंपत हो गए. घटना के संदर्भ में पीड़ित द्वारा बताया गया कि बैंक से अपने खाता से 26 हजार रुपये लेकर साइकिल से अपने घर जा रहा था. तभी एक नौजवान व्यक्ति ने पूछा कि मेरी बेटी का आंख पीला हो गया है. किसी डॉक्टर को बताइए, तभी पीछे से एक नकाबपोश व्यक्ति आकर मुझे चकमा देते हुए मेरे जेब से रुपये निकल कर और मेरा गमछा वापस देते हुए वहां से भाग गया. इस बाबत पीड़ित ने थाना में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इधर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. आवेदन भी फिलहाल प्राप्त नहीं है. आवेदन मिलते ही प्राथमिक दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

सीतामढ़ी में 405 बोतल सौंफिया शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी के सुप्पी थाने की पुलिस ने मंगलवार को मोहनी मंडल कब्रिस्तान के समीप से नेपाली सौंफिया शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहनी मंडल गांव निवासी विपिन साह एवं राजाराम साह के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद ने बताया कि तस्कर के पास से 405 बोतल सौंफिया शराब बरामद की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप, पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया

आरा के तरारी थाना क्षेत्र के इटमाहा गांव में पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप है. पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. डीएसपी राहुल सिंह के द्वारा फोन पर जानकारी देते हुए बताया गया कि हत्या की सूचना मिली थी जिसके बाद तुरंत तरारी थाना अध्यक्ष को घटना अस्थल पर भेजा गया और आंगन में दबे शव को बाहर निकाला गया. इस मे पत्नी और उसके झोला छाप डॉक्टर प्रेमी बब्लू पासवान के द्वारा हत्या कर शव को दफनाने का मामला सामने आया है. लेकिन अभी मामला संदेहास्पद है. पत्नी के द्वारा बताया जा रहा है मिथुन गिरी खुद फांसी लगा आत्महत्या किया है. मेरे द्वारा सिर्फ शव को दफनाया गया है. पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतेजार कर रही है. पत्नी को पुलिस हिरासत में ही रखा गया है.

ओसामा शहाब की कोर्ट में हुई पेशी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

ओसामा शहाब की कोर्ट में पेशी हुई. इसके बाद इसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. इसकी सीवान कोर्ट में पेशी हुई. कोटा से इसकी गिरफ्तारी हुई थी. इसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. गोलीबारी के आरोप में इस पर केस दर्ज किया गया था.

कृषि बिहार की संस्कृति का हिस्सा, बोली राष्ट्रपति- जल संरक्षण पर ध्यान देना जरुरी

राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू ने कहा है कि कृषि बिहार की संस्कृति का हिस्सा है.राज्य के जीडीपी में भी इसका अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने में जैविक कृषि सक्षम है. बिहार में समान्य से कम बारिश हुई है, इसलिए जल संरक्षण पर ध्यान देना जरुरी है. राष्ट्रपति ने कहा कि वह एक किसान की बेटी है. साथ ही उन्होंने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई दी है.

प्राकृतिक कृषि में लागत होती है कम, राज्यपाल बोले- इस कारण उत्पादन में हुई बढ़ोतरी

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा है कि प्राकृतिक कृषि में लागत कम होती है. इस कारण उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है और आय में बढ़ोतरी हुई है. राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को प्राकृतिक खेती को समझने की जरुरत है.

चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत होना खुशी की बात, नीतीश कुमार बोले- उत्पादन में हुई बढ़ोतरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत होना खुशी की बात है. उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है. सीएम ने जानकारी दी है कि चावल, गेंहू, मक्का, मछली आदि के उत्पादन में इजाफा हुआ है. अब पशुओं के लिए हम सभी व्यवस्था करवा रहे हैं. हम सभी हर तरह से एक- एक काम कर रहे हैं.

बापू सभाकर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि रोड मैप को किया लॉन्च

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बापू सभाकर पहुंची है. यहां उन्होंने चौथे कृषि रोड मैप को लॉन्च किया है. इससे किसानों की कमाई में इजाफा होगा. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मौजूद है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची पटना एयरपोर्ट, चौथे कृषि रोड मैप को करेंगी लॉन्च

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. बिहार में वह चौथे कृषि रोड मैप को लॉन्च करेंगी. उनके स्वागत के लिए सीएम नीतीश कुमार भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे है.

औरंगाबाद में ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

औरंगाबाद में ट्रक ने बुजुर्ग को रौंद दिया. इनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. नेशनल हाइवे 19 पर नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के समीप बुधवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ओवरटेक करने के दौरान साइकिल सवार 60 वर्षीय वृद्ध को रौंद दिया, जिससे वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव निवासी विलाश मेहता के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार विलाश मेहता प्रतिदिन साइकिल से औरंगाबाद शहर बाजार करने जाते थे. प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी साइकिल से बाजार करने औरंगाबाद बाजार जा रहे थे. जैसे ही शहर के नेशनल हाईवे 19 स्थित महाराणा प्रताप चौक के समीप पहुंचे की पीछे से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ओवरटेक करने के दौरान रौंद दिया, जिससे विलाश मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए.

बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

हादसा इतना भयावह था कि अनियंत्रित ट्रक साइकिल को पूरी तरह कुचल डाला और उसी के चपेट में विलाश मेहता आ गए. घटना के बाद आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई. उसी दौरान नगर थाना की गस्ती दल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगो की मदद से सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वहीं गस्ती दल की पुलिस द्वारा भाग रहे ट्रक को जब्त कर लिया गया और चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया. अस्पताल प्रबंधक द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है.

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे पटना एयरपोर्ट, राष्ट्रपति का करेंगे स्वागत

सीएम नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे है. इनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री पटना एयरपोर्ट पहुंचे है.

ओसामा शहाब की आज कोर्ट में पेशी, कोटा से हुई थी गिरफ्तारी

ओसामा शहाब की आज सीवान कोर्ट में पेशी होगी. कोटा से इसकी गिरफ्तारी हुई थी. इसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. गोलीबारी के आरोप में इस पर केस दर्ज किया गया था.

दानापुर के जेल में कैदी ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

दानापुर के जेल में कैदी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, 24 घंटे होगी पेट्रोलिंग

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट है. 24 घंटे पेट्रोलिंग होगी. वहीं, लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील की गई है. ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस व प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मोड पर है.

माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट आज होगा जारी, 23 तक काउंसिलिंग

माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट आज जारी होगा. वहीं, आज से 23 तक चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी.

तीन दिन के बिहार दौरे पर आज पटना पहुंचेगी राष्ट्रपति, चौथे कृषि रोड मैप का करेंगी लोकार्पण

तीन दिन के बिहार दौरे पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना पहुंचेगी और चौथे कृषि रोड मैप का लोकार्पण करेंगी. पटना साहिब गुरुद्वारा में राष्ट्रपति मत्था भी टेंकेगी. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें