Loading election data...

Bihar Breaking News Live: विजय सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी, हार्ट अटैक से हुई थी मौत

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2023 10:39 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

कोंच. कोंच थाना की पुलिस ने गुरुवार को विभिन्न मामलों में फरार चल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि लड़की को भगाने के मामले में शंकर प्रजापत को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मारपीट के मामले में आरोपित सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कोंच माना बिगहा से वारंटी राम विनय दास और लाल मोहन दास को गिरफ्तार किया गया. सभी चारों को जेल भेज दिया गया.

इंडस्ट्रीयल एरिया के पास टेलर व कार में टक्कर

बोधगया. गया-डोभी रोड में गुरुवार की देर शाम को एक टेलर ट्रक व एक कार में टक्कर हो गयी. हालांकि, इसमें कार सवारों को कोई नुकसान नहीं हुआ व टेलर को भी पकड़ लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कराया. बताया गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे की क्षति की भरपायी करने को लेकर आपसी समझौता कर लिया.

पुनौरा में चोरी के सामान के साथ पांच गिरफ्तार

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने बुधवार को चोरी के सामान के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान थाना क्षेत्र के पुनौरा गांव निवासी रामसेवक चौधरी, गौतम कुमार, सुप्पी थाना क्षेत्र के विरता टोला निवासी राजू राय, लालबाबू राय एवं रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव निवासी चंद्रकिशोर साह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष इंतेयाज खां ने बताया कि पुनौरा थाना परिसर में वर्षों से खड़े किये गये टैक्टर व अन्य वाहनों की पार्ट चोरी होने की सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार लोग टैक्टर का पार्ट खोलकर गौशाला स्थित एक गैरेज में बेचते हैं.

कार की ठोकर से जख्मी मजदूर की इलाज के दौरान मौत

सोनबरसा. थाना क्षेत्र के फरछहिया से रोहुआ जाने वाली पथ में पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की रात तेज रफ्तार कार की ठोकर से बुरी तरह जख्मी मजदूर की गुरुवार को इलाज के क्रम में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में मौत हो गयी. मृतक शत्रुध्न राय(35 वर्ष) जयनगर गांव निवासी महेश राय का पुत्र था. बुधवार की रात्रि करीब 9.30 बजे वह सोनबरसा से मजदूरी कर दो लोगों के साथ घर वापसी में जा रहा था. इसी बीच फरछहहिया से रोहुआ जाने वाली पथ में पेट्रोल पंप के समीप पीछे से हुंडई कार( बीआर 06वाइ 6147) की ठोकर से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सक ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.

देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

डेहरी. शराब तस्करों, शराब व्यवसायियों व शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस की ओर से चलाये जा रहे अभियान के दौरान डेहरी नगर थाना क्षेत्र से अवैध देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में एसपी रोहतास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान नगर थाना क्षेत्र के मथुरी टोला निवासी स्व काशी चौधरी के पुत्र मुन्ना चौधरी व स्व केशव प्रसाद के पुत्र बसंत कुमार को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

विजय सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी, हार्ट अटैक से हुई थी मौत

विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के दौरान भाजपा नेता विजय सिंह की हुई मौत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट पटना कॉलेज एंव अस्पताल ने जारी कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार विजय सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई थी.

पुलिस ने मारपीट के दो आरोपितों को गिरफ्तार

करगहर रोहतास. पुलिस ने गुरुवार को कुम्हिला गांव से मारपीट के मामले में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार दास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कुम्हिला गांव निवासी प्रिंस सिंह और अनूप सिंह है. इनके विरुद्ध दिसंबर 2022 कुम्हिला गांव निवासी ममता देवी ने मारपीट करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी थी.

मणिपुर की घटना से देश और समाज शर्मसार : शीला मंडल

पटना. जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए परिवहन मंत्री शीला मंडल ने मणिपुर की घटना पर कहा कि वहां से वीभत्स तस्वीरें निकलकर सामने आ रही हैं, उससे देश और समाज शर्मसार हुआ है. प्रधानमंत्री ''बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ'' की बात करते हैं, मगर बिलकिस बानो रेप के आरोपितों को भाजपा नेताओं द्वारा महिमामंडन किया जाता है. भाजपा नेताओं की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बेलागंज. गया-पटना रेलखंड के नेयामतपुर हाॅल्ट के टिकट काउंटर के समीप गुरुवार को रेल ट्रैक पर एक युवक का क्षत विक्षत शव मिला. शव को देखने हेतु बड़ी संख्या में आस पास के लोगों ने देखने को जुट गयी. फिर भी पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों के सूचना बेलागंज थाना को दिया. इसके उपरांत रेल थाना जहानाबाद शव को उठा कर ले गया.

स्नान के क्रम में डूबे किशोर का शव बरामद

बेलसंड. स्नान करने के दौरान पचनौर गांव के निकट बागमती नदी में डूबे आदित्य कुमार(15 वर्ष) का शव गुरुवार को खरका के निकट से बरामद किया गया. एसडीआरएफ द्वारा शव मिलने की सूचना देने के बाद एसडीओ शिवानी शुभम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सूचना पर पहुंचे उसके पिता नरेश पासवान बदहवास थे. उसकी पत्नी पुत्र का शव देखकर उससे लिपटकर चीत्कार करने लगी. पुलिस को शव अपने कब्जे में लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

आपसी विवाद में मारपीट में पांच घायल , एक रेफर

कहलगांव. प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर गुरुवार को हुई मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये हैं. घायलो में कहलगांव थाना क्षेत्र के ओगरी निवासी दीपक कुमार,पूरब टोला निवासी काजल कुमारी रशलपुर थाना क्षेत्र के भोलसर निवासी शिवम कुमार अमडंडा थाना क्षेत्र के अमडंडा निवासी विक्रम कुमार और रामविलास यादव शामिल हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में कराया गया. गंभीर रूप से घायल काजल कुमारी को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है.

युवक की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस कर रही जांच

बड़हरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नथमलपुर दलित टोला में गुरुवार को एक 34 वर्षीय युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी. परिजन शराब पीने से मौत के आरोप लगा रहे हैं. जबकि पुलिस घटना का कारण संदेहास्पद बता रही है. मृतक सिन्हा ओपी क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी द्वारिका चौरसिया के 34 वर्षीय पुत्र प्रवीण चौरसिया है. मृतक के भतीजा अनुज चौरसिया ने बताया कि सुबह में घर से पानी पीकर निकले थे, लेकिन थोड़ी देर में सूचना मिला कि दलित टोला में गिरे पड़े हैं. सूचना मिलते ही हमलोग दलित टोला पहुंचे, तो देखा की मौत हो गयी थी. वहीं, मृतक के भतीजा शराब पीने से मौत का आरोप लगा रहा है.

पिस्तौल के बल पर लूटपाट व मारपीट करने का आरोप

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र की बेलाही नीलकंठ पंचायत के वार्ड संख्या-आठ ओयना निवासी मनोज कामती की पत्नी प्रेमशीला देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर घर में घुसकर पिस्तौल के बल पर लूटपाट करने व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. आवेदन में ग्रामीण रामबाबू सिंह के पुत्र संतोष सिंह, नरेंद्र सिंह के पुत्र मुकेश सिंह, सचिंद्र सिंह के पुत्र अवधेश सिंह, योगी महतो के पुत्र रामटहल महतो व बेलाही नीलकंठ निवासी कृष्णचंद्र सिंह के पुत्र कुणाल सिंह उर्फ गोलू समेत दो-तीन अज्ञात को आरोपित किया है.

आदित्य सचदेवा रोड रेज केस: पटना HC ने रॉकी यादव को बरी किया

आदित्य सचदेवा रोड रेज केस: पटना HC ने रॉकी यादव को बरी किया.

थावे में नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

थावे. स्थानीय पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को बगहा डेरा के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक भुसाव गांव का ओम जी सिंह है. थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

वारंटी व तस्कर को भेजा जेल

मोहनपुर. मोहनपुर एवं गढ़ी मोहनपुर गांव से ओपी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर वारंटी सोनेलाल चौधरी व शराब तस्कर ओमप्रकाश राय को बुधवार की देर शाम गिरफ्तार किया है. ओपी प्रभारी रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, वाहन जब्त

कोचस. थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया पथ स्थित स्थानीय महात्मा गांधी चौक के समीप गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान जामुन लदे पीकअप से पुलिस ने एक बोतल विदेशी शराब व शराब के नशे में धुत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी चौक के समीप पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान जामुन लदे पिकअप वैन UP65LT4057 की तलाशी ली गयी, तो चालक की सीट के नीचे से एक बोतल शराब बरामद की गयी.

गेहूं की चोरी करता युवक धराया

दिनारा. स्थानीय पुलिस ने करंज गांव में गेहूं की चोरी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है. दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के करंज निवासी जाकिर आलम के पुत्र सद्दाम आलम को अपने ही गांव में चोरी करते लोगों ने पकड़ा है. इसकी जानकारी थाना को मिलते ही उक्त गेहूं चोर को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. उसे कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय भेज दिया गया है.

पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार

रहिका . एस ड्राइव अभियान के तहत रहिका पुलिस दो वारंटी को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने कहा कि खपरपुरा से मुसहर सहनी, इजरा से मुमती साह को गिरफ्तार किया गया है. दोनो वारंटी को जेल भेज दिया गया है.

पेंडाल क्लिप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सीवान. रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार को सीवान- पचरुखी स्टेशन के बीच से एक व्यक्ति को 10 पीस पेंडाल की क्लिप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पकड़े गये व्यक्ति का नाम चंदन कुमार है, जो नगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी लक्ष्मण बांसफोर का पुत्र है . बताया जाता है कि आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सीवान-पचरुखी रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 386/24-25 पर अनाधिकृत रूप से 10 अदद पेडाल क्लिप सफेद प्लास्टिक के झोले में लेकर जाते हुए अभियुक्त चंदन को गिरफ्तार किया. इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गुरुवार को रेल मजिस्ट्रेट सोनपुर के समक्ष पेश किया गया.

मारपीट के आरोपित चार युवक गिरफ्तार, जेल

बंजरिया. बाइक चोरी को लेकर चैलाहां पकड़िया में दो लोगों में बुधवार रात में हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गये. पुलिस ने मामले में चार युवकों नितेश कुमार, मिथलेश कुमार, कमलेश कुमार व पवन कुमार को गिरफ्तार किया है. एक सप्ताह पूर्व आलोक तिवारी के घर से बाइक चोरी हो गयी. इसी को लेकर शुरू हुई तू-तू मैं-मै मारपीट में बदल गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रभूषण झा ने कहा कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत

मोहनिया शहर. गया-पीडीडीयू मंडल के भभुआ रोड से पूरब पटना मोड़ ओवरब्रिज के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को खेती कार्य से निकले किसानों ने रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव देखा, जिसकी सूचना थाने को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है मृतक का उम्र करीब 30 वर्ष बतायी जाती है, जिसकी पोल संख्या 617/24 और 617/26 के बीच डाउन लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई होगी.

दो गांवों से दो वारंटी गिरफ्तार कर भेजे गये जेल

ओबरा. प्रखंड के खुदवां थाने की पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि वारंटी मरबतपुर निवासी मनोरंजन सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, जम्होर थाने की पुलिस ने भी वारंटी सतुआही निवासी भुटु सिंह को घर से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया न्यायालय के आदेश पर वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

हवाला कारोबारी के साथी धंधेबाज को पकड़ा गया

महाराष्ट्र के नागपुर की पुलिस ने गांधी मैदान थाने की पुलिस के सहयोग से सालिमपुर अहरा में छापेमारी कर जाली नोट व हवाला कारोबारी के साथी धंधेबाज कन्हैया लाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. वह मूल रूप से बीकानेर का रहने वाला है और हवाला के कारोबार से तीन चार साल से जुड़ा था.

खगड़िया में पुल बनाने में लापरवाही

खगड़िया में पुल बनाने में लापरवाही सामने आई है. NH 31 पर गंडक नदी पर बना नवनिर्मित फोर लेन सड़क और पुल तीन महीने बाद ही टूटने लगा है.

भागलपुर में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

भागलपुर के बैजानी में सड़क हादसे की जानकारी सामने आ रही है. बाइक सवार दो युवकों की इस हादसे में मौत की सूचना है.

कटिहार में नाव हादसा

कटिहार से नाव हादसे की जानकारी सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, कदवा के धनगामा इलाके में मंझेली धार में नाव डूबी है. जिसमें सवार कई लोग बाल-बाल बचे. कई मोटरसाइकिल नदी में समाने की सूचना है.

मणिपुर वीडियो मामले पर बोले तेजस्वी यादव

मणिपुर वीडियो मामले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया.

मणिपुर वीडियो मामले पर बोले चिराग पासवान

मणिपुर वीडियो मामले पर लोजपा(रामविलास) के नेता सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि ऐसी घटनाओं के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घटे.

मणिपुर वीडियो पर लालू यादव ने सरकार को घेरा

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने वाले वायरल वीडियो पर बिहार में घमासान मचा है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देकर सरकार को घेरा है.

भोजपुर में पूर्व वार्ड पार्षद की बेरहमी से पिटाई 

भोजपुर जिले के बारा बसंतपुर गांव मे गुरुवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. जिसमें एक पक्ष के पूर्व वार्ड पार्षद मनोज राम को गांव के लोगों ने जमकर पीटा. लहूलुहान वार्ड पार्षद को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सक प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.

मणिपुर वीडियो मामले पर जदयू ने पीएम को घेरा

मणिपुर वीडियो मामले पर जदयू की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. जदयू ने ट्वीट में लिखा कि ''मणिपुर में हो रही वीभत्स घटनाएं मानवता को झकझोर देने वाली हैं. प्रधानमंत्री जी विदेशों में अपनी झूठे शान का डंका बजवाते हैं और उनकी डबल इंजन की सरकार अपने ही देश के महीनों से जल रहे एक राज्य पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है. क्यों? क्योंकि नफरत, घृणा और हिंसा भाजपा की राजनीति का हिस्सा है.''

मणिपुर मामले पर बिहार की सियासत गरम

मणिपुर में दो महिलाओं को भीड़ के द्वारा पूरी तरह निर्वस्त्र करके घुमाने और कथित गैंगरेप के मामले को लेकर बिहार की सियासत भी अब गरमायी हुई है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा है. उन्होंने कहा कि ये शर्मशार करने वाली घटना है. पीएम विदेशों में अपनी जयजयकार करवा रहे हैं और यहां ये हाल है.

लाठीचार्ज मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

पटना में भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 24 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले को लेकर दर्ज की गयी याचिका पर सुनवाई होगी. बता दें कि पटना में लाठीचार्ज मामला एक भाजपा नेता की मौत की वजह से सुर्खियों में रहा. भाजपा सांसद पर भी लाठियां भांजी गयी थी.

भागलपुर,मुंगेर व कटिहार में गंगा का जलस्तर

मुंगेर में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं भागलपुर के बिहपुर में कोसी के बाद अब गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ाव से बाढ़ और कटाव का खतरा दिखने लगा है. कटिहार में गंगा, कोसी व बरंडी के जलस्तर में उफान है.

पश्चिमी कोसी नहर परियोजना का लोकार्पण

दरभंगा: प्रदेश के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा का ड्रीम प्रोजेक्ट पश्चिमी कोसी नहर परियोजना का गुरुवार को लोकार्पण किया जायेगा. जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता परशुराम यादव ने बताया कि विभागीय मंत्री संजय कुमार झा गुरुवार को 11 बजे दिन में नेहरा के निकट रामनगर से इसका लोकार्पण करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 

90 बोतल नेपाली शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

सुपौल: एसएसबी 45वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी सतना (वीरपुर) एवं वीरपुर पुलिस के संयुक्त गश्ती दल ने बुधवार को नेपाल-भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध रूप से नेपाल से भारत लाये जा रहे नेपाली शराब को जब्त किया. गश्ती दल के द्वारा सीमा पार कर नेपाल से आ रही एक महिला को रोका गया. उसके पास जो सामान था उसकी जांच की गयी तो नेपाली शराब उमंगा 30 बोतल, दिलवाले 60 बोतल जब्त किया गया. जब्त शराब व महिला तस्कर को वीरपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

नीतीश कुमार ने किया बड़ा दावा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया है कि एनडीए से कई दल टूटेंगे और विपक्षी दलों के नये गठबंधन I-N-D-I-A में शामिल होंगे. सीएम ने दलों के नाम को गोपनीय रखा है.

गया में ट्रक और यात्री बस में जोरदार टक्कर

गया में ट्रक और यात्री बस में जोरदार टक्कर हुई है. सीवान से जमशेदपुर जा रही बस में तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार थे. अचानक गया-डोभी नेशनल हाइवे 83 पर यह हादसा हुआ. गैस कटर की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया. कई यात्री जख्मी हैं.

भागलपुर में भोलानाथ फ्लाइओवर ड्राइंग को मिली स्वीकृति

भागलपुर के भोलानाथ फ्लाइओवर के ड्राइंग को एनआइटी पटना से स्वीकृति मिल गयी. तीन दिन पहले ड्राइंग को स्वीकृति मिलने के बाद इसके निर्माण कार्यों में भी तेजी आ गयी. मौसम का साथ मिला, तो अगस्त से इशाकचक पासीटोला से पिलर गाड़ने का काम शुरू होगा. पिलर गाड़ने में अभी जलजमाव की समस्या का समाधान के लिए नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. पुल निर्माण कराने वाली एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है.

तीन इलेक्ट्रॉनिक लॉकर तोड़ कर शिक्षिका के घर से गहनों की चोरी

पटना के कंकड़बाग थाने के कॉलोनी मोड़ स्थित मेन रोड के पास शिक्षिका रूमा देवी के मकान में चोरों ने तीन इलेक्ट्रॉनिक लॉकर तोड़ कर 1.60 लाख कैश व 40 लाख के गहनाें की चोरी कर ली है. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य बाहर थे. इसकी जानकारी तब हुई, जब किरायेदार राहुल ने फोन पर रूमा देवी को सूचना दी कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद दो बेटों के साथ रूमा देवी घर पहुंचीं. जांच के बाद पता चला कि चोर सारे गहने और कैश लेकर फरार हो गये हैं.

जेपी नड्डा से मिले उपेंद्र कुशवाहा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बुधवार को रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान मंगलवार को दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक को लेकर चर्चा की गयी. पार्टी के प्रधान महासचिव माधव आनंद व प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने बताया कि एनडीए में को-ऑर्डिनेशन कैसे हो, जमीन पर एनडीए की सभी पार्टियों के कार्यकर्ता कैसे काम करें, इस पर चर्चा हुई. वहीं, बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर भी बात हुई है. सूत्रों के अनुसार, रालोजद को तीन सीटें मिलने की संभावना है.

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों का पीछा करने वाली महिला का मिला शव

मुजफ्फरपुर में तीन बच्चों के साथ ट्रेन में सफर कर रही एक महिला यात्री से मोबाइल छीनकर बदमाश भाग गए. महिला ने बदमाशों का पीछा किया तो उसकी हत्या कर दी गयी. महिला की लाश मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के गोरौल के हुसैना खुर्द के पास से बरामद की गयी.

उत्तरप्रदेश का शराब तस्कर पटना में गिरफ्तार

पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ लिया. इनमें यूपी के बलिया का संतोष कुमार व कुर्जी का राजीव रंजन शामिल हैं. दोनों के पास से अंग्रेजी शराब की 197 बोतलें बरामद की गयीं. संतोष ने बलिया से शराब की खेप लायी थी और नेहरू नगर में राजीव रंजन को देनी थी.

श्रावणी मेला में भजन कार्यक्रम के डायरेक्टर व सिंगर की बिगड़ी तबीयत

बांका: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरिया पथ के दुल्लीसार स्थित सिंधु कांवरिया सेवा शिविर में भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति करने वाले डायरेक्टर व एक सिंगर की तबीयत बिगड़ गयी. बजरंगी भजन ग्रुप के डायरेक्टर बजरंगी दास ग्राम गढ़ना व गायिका संगीता देवी ग्राम कतरास-धनबाद को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने दोनों पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया.

पूर्णिया के सौरा नदी में डूबे युवक का शव बरामद

पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी में नहाने के क्रम में मधुबनी के रहने वाला एक युवक डूब गया. सूचना मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पहुंचकर मामले की प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल करने के बाद गोताखोर को बुलाकर शव को खोज बिन बनवाने का काम शुरू किया. युवक की लाश को एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार की शाम बरामद कर लिया.मृतक युवक का नाम आदित्य मोहन ठाकुर एवं उम्र 20 वर्ष बताया गया है.

मुजफ्फरपुर में तीन तलाक का मामला

औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को तीन तलाक का एक मामला सामने है. जानकारी के अनुसार, विवाद के बाद मायके पहुंची विवाहिता को उसके शौहर ने तीन तलाक दे दिया है.पीड़िता ने पहले फोन पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया और फिर व्हाट्सएप पर तीन तलाक का मैसेज भेज कर उसे अपनी जिंदगी से आजाद कर देने का मैसेज भेजने का आरोप अपने शौहर पर लगाया है. मामले को लेकर बुधवार को पीड़िता औराई थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बतायी.

पांच करोड़ के गबन में बैंक मैनेजर गिरफ्तार

दरभंगा: लंबे समय से फरार चल रहे नन बैंकिंग स्वर्ण इंडिया कंपनी के प्रबंधक को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शाखा प्रबंधक मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रसूलनगर छोटकी इटहा गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने बताया कि स्वर्ण इंडिया के खिलाफ जमाकर्ता की ओर से पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि गबन करने का मामला दर्ज करवाया गया था. मामला शाखा प्रबंधक, डायरेक्टर सहित चेयरमैन के खिलाफ दर्ज है. इस मामले में दिल्ली से कंपनी के अध्यक्ष व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अब तक स्वर्ण इंडिया का चेयरमैन फरार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

सीतामढ़ी में फंदा से लटक कर छात्र ने की आत्महत्या

रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर चंदन नगर वार्ड नंबर एक में बुधवार को एक छात्र ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया. मृतक सहियारा थाना क्षेत्र के हरनहिया पंचायत के झलसी गांव निवासी हरिनारायण कुमार सिंह के 18 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार है. मृतक निशांत किराए का रूम लेकर पढ़ाई करता था. जानकारी के मुताबिक, निशांत काफी तनाव में रह रहा था.

कटिहार में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत

कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के शिवगंज पुल के समीप विद्यालय से घर लौट रहे तीन बच्चे बुधवार को बाढ़ के जमा पानी में डूब गये. जिसमें एक बच्चे को बचा लिया गया, जबकि एक किशोर व किशोरी की डूबने से मौत हो गयी. पूर्णिया बनमनखी निवासी कमलेश साह के 14 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार व वृंदाबाड़ी कदवा निवासी शिव कुमार यादव की 12 वर्षीया पुत्री कसक प्रिया की मौत हुई है.

भागलपुर में छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले की धुनाई

नाथनगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में बुधवार को बाइक सवार दो शोहदों ने लहरिया कट मारते हुए मैट्रिक की दो छात्राओं से सरेराह छेड़खानी की. एसएस बालिका उच्च विद्यालय की दोनों छात्राएं स्कूल से वापस घर लौट रही थी. दोनों छात्राओं ने छेड़खानी का विरोध किया और आसपास के लोगों को बुला लिया. लोगों ने एक आरोपित को पकड़ लिया और पास के पोल में बांध दिया. इसके बाद छात्रा ने उसे चप्पल से खूब पीटा.

गोपालगंज में पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़

गोपालगंज में पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ हुई है. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर की है. पुलिस ने शराब माफिया के पैर में गोली मारी .जख्मी माफिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंडक नदी में नाव के जरिए शराब की खेप भेजी जा रही थी. नाव व शराब जब्त की गयी. वहीं 2 शराब माफिया नदी में छलांग मारकर फरार हो गए.

Next Article

Exit mobile version