Bihar Breaking News Live: मधेपुरा डीएम के चालक पर हिट एंड रन का FIR दर्ज

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2023 10:53 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

मधेपुरा डीएम के चालक पर हिट एंड रन का FIR दर्ज

आज सुबह हुए सड़क हादसे में हुई तीन लोगों की मौत के बाद फुलपरास थाने में मधेपुरा डीएम के चालक पर हिट एंड रन का FIR दर्ज कर लिया है.

घर में चोरी कर रहा बदमाश की पिटाई, गया जेल

मुजफ्फरपुर.अहियापुर थाना क्षेत्र के सदातपुर में घर में चोरी कर भाग रहे चोर को घर वालों ने पकड़ लिया.चोर के पास से 75 सौ रूपए, लैपटॉप, सोने की चेन और अंगूठी बरामद हुआ है. लोगों ने चोर की जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. घटना सोमवार की रात की है.सादतपुर निवासी मो. इम्तियाज खान के घर में चोरी कर भाग रहे चोर को घरवालों ने पकड़ लिया. पुलिस की पुछताछ में चोर की पहचान मो. शमीम के रूम में हुई है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एक चोर को पकड़ा गया है जिसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. पूछताछ के बाद चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

श्रीसिया रेल गुमटी से आगे थर्मल के बाउंड्री के पास मिला शव

कांटी. थाना क्षेत्र के श्रीसिया रेलवे गुमटी से आगे थर्मल के बाउंड्री के पास मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ी में मिला. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, जिससे आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कांटी पुलिस को भी दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर खानापूर्ति की. शव से निकलने वाली दुर्गंध के कारण कोई भी शव के पास जाने से हिम्मत नहीं कर पा रहा था. लोगों ने बताया कि शव की स्थिति देख प्रतीत हो रहा था कि शव को तीन-चार दिन पहले यहां फेंका गया हो. पुलिस ने शव को झाड़ी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. शव का चेहरा विकृत हो जाने से उसकी पहचान नहीं हो पायी है. लोगों ने बताया कि मृत युवक की उम्र लगभग 35 साल होगी और सफेद रंग का शर्ट पहने हुए था.

मां ने डांटा तो किशोर ने आत्महत्या कर ली

भागलपुर. मधेपुरा के चौसा के रहने वाले प्रमोद शर्मा के 15 वर्षीय बेटे दिलखुश की मौत मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गयी. डाॅक्टरों ने मामले में जहर खाने की वजह से मौत होने की आशंका जतायी है. इधर बरारी पुलिस ने मृतक की मां नीलम देवी का फर्द बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नीलम देवी ने बताया कि सोमवार को छठ घाट से लौटने के बाद दिलखुश को किसी बात को लेकर उन्होंने उसे डांट लगायी थी. दोपहर के वक्त दिलखुश की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. वे लोग पहले उसे लेकर स्थानीय अस्पताल गये. डाॅक्टरों ने उसे मायागंज रेफर कर दिया. देर रात मायागंज अस्पताल लाये जाने के बाद मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी.

नदी में डूबने से युवक की हुई मौत

गोगरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बौरना में नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान बौरना निवासी उमा सिंह के 40 वर्षीय पुत्र संजय कुमार सिंह के रूप में हुई. नासिर इकबाल ने बताया कि संजय नदी में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत

कमतौल. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के कमतौल स्टेशन पर मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मशक्कत के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो पायी. सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर चली गयी. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रेल पटरी के बीच मृतक का सिर और रेल लाइन के दक्षिण पूरा शरीर पड़ा था. मृतक के शरीर पर गहरे नीले रंग की पैंट, हल्के रंग की शर्ट और गले में नारंगी रंग का गमछा था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना कैसे घटित हुई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

अपहृता बरामद, आरोपित गिरफ्तार

घोघरडीहा. थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस 26 घंटे के अंदर अररिया जिला के ताराबडी थाना क्षेत्र के अरारबड़ी गांव से लड़की एवं आरोपित युवक को बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि नाबालिग लड़की को अररिया जिला के ताराबडी थाना क्षेत्र के अरारबडी गांव निवासी सीतेश राय बहला फुसलाकर भगा ले गया था. मामले में पुलिस ने पीड़िता के पिता के लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया था. लड़की के पिता ने आवेदन में कहा था कि अररिया जिला के ताराबडी थाना क्षेत्र के अरारबड़ी गांव के सीतेश राय उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है. पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर 20 नवंबर को सीतेश राय के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस के सहयोग से लड़की एवं आरोपित को उसके घर से बरामद कर लिया. फिर गिरफ्तार युवक एवं लड़की को घोघरडीहा थाना लाया गया. सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने बताया कि आरोपित उसे बहला फुसलाकर ले गया था. पहले तो आरोपित उसे अपने दोस्त के यहां रखा. उसके बाद अपनी मौसी के यहां बेतौना में रखा. अगले दिन वह लड़की को अपने घर ले गया. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने की तैयारी कर रहा.

दो बाइक सवार घायल

शेखपुरा. सोमवार की रात्रि जिले के सिरारी पुलिस ओपी क्षेत्र के मदारी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन द्वारा चकमा दिए जाने के कारण एक बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. बाइक पर सवार दो लोग बाइक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगो की सहायता से इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की पहचान निकटवर्ती लखीसराय जिले के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत दाढ़ीसिर गांव निवासी राम गुलाम तांती के 18 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार तथा उसी गांव के आंती साव के 16 वर्षीय पुत्र विरजन कुमार के रूप में की गयी है. घायलों के परिवार वालों ने बताया कि घायल विरजन कुमार के बड़ी बहन की शादी शेखपुरा जिले के कसार गांव में है. उसकी मां मैके में आज छठ व्रत का अंतिम अर्घ्य प्रदान की थी. शाम में किशोर अपने ही गांव के युवक कन्हैया के साथ बहन के घर बाइक से प्रसाद पहुंचाने आ रहा था. तभी रास्ते में लखीसराय की तरफ तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को चकमा दे दिया.

गोपालगंज संदिग्ध मौत मामले में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज

गोपालगंज संदिग्ध मौत मामले में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाने में प्राथमिकी दर्ज होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी गयी है. प्राथमिकी पीड़ित के परिजनों ने दर्ज करायी है.

फरार आरोपित गिरफ्तार

शेखपुरा. अरियरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तेजाबीघा गांव में छापेमारी कर जानलेवा हमले और आठ बीघा जमीन कब्जा करने के एक मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. छापामारी का नेतृत्व अरियरी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने किया. गिरफ्तार आरोपित तेजाबीघा गांव निवासी तोता चौहान का पुत्र मनोज चौहान बताया गया है. गिरफ्तारी के भय से यह चार माह से छुपकर अन्यत्र रह रहा था. छठ पर्व के दौरान यह घर आया था. जिसकी भनक मिलने के बाद पुलिस छापामारी कर उसे घर से ही पकड़ लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते अगस्त माह में इसने गांव के ही रामधनी चौहान के 8 बीघा भूमि पर अपना बलपूर्वक कब्जा जमाने के दौरान दो लोगो के ऊपर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था. घटना के संबंध में रामधनी चौहान द्वारा स्थानीय थाना में गिरफ्तार आरोपित सहित सात लोगों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

अपहृत नाबालिग लड़की लखीसराय रेलवे स्टेशन से बरामद

शेखपुरा. एक माह पूर्व जिले के सिरारी पुलिस ओपी क्षेत्र के महसार गांव से अपहृत 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने निकटवर्ती जिले के लखीसराय रेलवे स्टेशन से बरामद करने में सफल हुई. बरामद लड़की को पुलिस निगरानी में यहां लाया गया है. छापामारी का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष ओम प्रकाश तथा दारोगा निपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप में किया. इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि बरामद लड़की अपने भाई और बहन के साथ बिहारशरीफ में रहकर आठवीं क्लास में पढ़ाई किया करती थी. पिछले माह वह बिहारशरीफ से घर आयी हुई थी. गत 13 अक्तूबर को वह गांव से बिहारशरीफ जाने के लिए अकेली निकली थी. तभी रास्ते से घात लगाए बदमाशों ने लड़की का अपहरण कर लिया था. इस संबंध में अपहृत लड़की के पिता द्वारा स्थानीय नगर थाना में एक अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें गांव के बोडहन महतो के पुत्र रणवीर कुमार सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले मे पुलिस द्वारा आरोपित के मां सजनी देवी को सात अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, इस मामले का मुख्य आरोपी रणवीर कुमार अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इस मामले में उसके पिता और मां को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

बगहा में कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान मची भगदड़, आधा दर्जन लोग घायल

बगहा के भतौड़ा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. कुश्ती को देखने के लिए भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे. तभी इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ गये और दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. भगदड़ में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. भगदड़ की स्थिति होने बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को शांत कराया. कुश्ती प्रतियोगिता जहां हो रही थी उसके पास एक पुल पर भी कई लोग खड़े होकर कुश्ती देख रहे थे. अफरा-तफरी की स्थिति होने के बाद जान बचाने के लिए लोगों ने पुल से ही नीचे छलांग लगा दी.

भभुआ शहर के सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने ओपीडी में किया हड़ताल

भभुआ शहर के सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने ओपीडी में हड़ताल किया है. आईएमए के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के ओपीडी पर हड़ताल किया. चिकित्सकों ने बताया कि पूर्णिया जिले में कार्यरत सर्जन डॉक्टर राजेश पासवान पर पुलिस की उपस्थिति में 18 नवंबर 2023 को जानलेवा हमला किया गया. गिरफ्तारी की मांग को लेकर इन्होंने हड़ताल किया है. साथ ही आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है.

राज्यपाल ने आरक्षण के दोनों बिलों पर हस्ताक्षर

बिहार में राज्यपाल ने आरक्षण के दोनों बिलों पर हस्ताक्षर कर दिया गया है. इसके बाद आरक्षण में संसोधन का कानून राज्य में लागू हो जाएगा. इससे पहले दोनों सदनों में आरक्षण में संसोधन के बिल को मंजूरी मिल गई थी.

लखीसराय में हत्या की घटना से लोग आक्रोशित, शव को बीच सड़क पर रखकर किया जाम

लखीसराय में हत्या की घटना से लोग आक्रोशित है. मृतक के परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया है. साथ ही प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद एसपी रोशन कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया है.

नवादा में अधेड़ का शव बरामद, बीते शाम से लापता था मृतक

नवादा में अधेड़ का शव बरामद हुआ है. यह बीते शाम से लापता था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना रजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौर गांव की है.

नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के खीरूबीघा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के कारण मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सीतामढ़ी में बस और कार की सीधी टक्कर, चालक घायल

सीतामढ़ी में बस और कार की सीधी टक्कर हुई है. इस घटना में चालक घायल है. इसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि यह घटना लगमा गांव के नजदीक की है.

बिहार में मौसम की बदला मिजाज, कई शहरों का गिरा तापमान

बिहार में मौसम की मिजाज बदल गया है. कई शहरों का तापमान गिर चुका है. वहीं, अब ठंड जल्द ही राज्य में दस्तक देने वाला है.

लखीसराय गोलीकांड मामले में युवती की भी मौत

लखीसराय गोलीकांड मामले में युवती की भी मौत हो गई है. इसके मौत की पुष्टी की गई है. लाइनर और हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार हुआ है. इस मामले में SP 11 बजे प्रेस काफ्रेंस करेंगे.

बिहार के मधुबनी में सड़क हादसा, डीएम की गाड़ी ने कुछ लोगों को कुचला

बिहार के मधुबनी में सड़क हादसे की घटना सामने आई है. यहां डीएम की गाड़ी ने कुछ लोगों को कुचल दिया है. इसमें डीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.

बिहार के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों की हड़ताल, सरकार से सुरक्षा देने की है मांग

बिहार के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों की आज हड़ताल है. इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह सरकार से सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं.

बीएड तीसरे सेमेस्टर की छात्राएं आज से भरेंगी परीक्षा का फार्म

बीएड तीसरे सेमेस्टर की छात्राएं आज से परीक्षा का फार्म भरेंगी. पटना वीमेंट कॉलेज में एक और 22 को कॉलेज खुलने के साथ तीसरे सेमेस्टर की जनरल असेंबली का आयोजन किया जाएगा. इसी दिन एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा.

बिहार में कल से होगी मैट्रिक सेंटअप की प्रायोगिक परीक्षा

बिहार में कल से मैट्रिक सेंटअप की प्रायोगिक परीक्षा होगी. वही, 23 से 27 नवंबर तक सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को परीक्षा समिति की ओर से प्रश्नपत्र भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version