लाइव अपडेट
गोपालगंज में सड़क हादसा, एक युवक की मौत
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के पिपराही गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया है. यहां एक कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी है.
पद से हटाये गये आइजी विकास वैभव और डीआइजी विनोद कुमार
राज्य सरकार ने होमगार्ड डीजी शोभा आहोटकर और आइजी विकास वैभव के बीच विवाद को गंभीरता से लिया है. सरकार ने सोमवार को 2003 बैच के आइपीएस अधिकारी आइजी विकास वैभव और 2009 बैच के आइपीएस डीआइजी विनोद कुमार को उनके पद से हटा दिया है.
कोर्ट ने लालू यादव और राबड़ी को जारी किया समन
राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव और राबड़ी देवी को समन जारी किया है. यह समन जमीन के बदले नौकरी मामले में जारी किया गया है. यह समन सीबीआई की चार्जशीट पर जारी किया गया है. ;लालू यादव की बेटी मीसा भर्ती को भी समन किया गया है. इन्हें 15 मार्च को कोर्ट में पेश होना होगा.
सिवान पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
सीवान नगर थाना की पुलिस ने सिसवन ढाला के पास हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह द्वारा लगातार नीतीश कुमार को लेकर की जा रही बयान बाजी पर बड़ा बयान दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी करना ठीक नहीं, पार्टी सुप्रीमो लालू यादव इस बात पर फैसला लेंगे
पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर AAP के कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन
पटना में भी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पटना स्थित बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
MLC चुनाव का नोटिस जारी, 31 मार्च को होगा चुनाव
बिहार में MLC चुनाव का नोटिस जारी हो गया है. 31 मार्च को चुनाव होगा.
विधानसभा के सेंट्रल हॉल में महागठबंधन विधायक दल की बैठक शुरू
बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में महागठबंधन विधायक दल की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कर रहे हैं. इसमें महागठबंधन विधान मंडल दल के सभी सदस्य मौजूद हैं.
बिहार विधानसभा बजट सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में हुई पेश
बिहार विधानसभा बजट सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में पेश की गयी. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने वर्ष 2023-24 का रिपोर्ट पेश किया.
राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही
बिहार विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा. 2651 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया. 115 शराब के बड़े अभियुक्त गिरफ्तार हुए.
बगहा में आठ किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बगहा में आठ किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें एक महिला भी शामिल है. रामनगर थाना पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है.
बिहार विधानसभा में राज्यपाल का संबोधन
बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर का संबोधन शुरू हुआ है. भाजपा विपक्ष इस सत्र में सरकार पर हमलावर दिख रही है.
बिहार विधानसभा में भाजपा का हंगामा
बिहार विधानसभा सत्र शनिवार को शुरू हो गया. सदन के अंदर भाजपा ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया.
बिहार विधानसभा सत्र शुरू
बिहार विधानसभा सत्र शुरू हो गया. वहीं कैबिनेट विस्तार को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है.बताया जा रहा है कि मंत्री पद को लेकर कांग्रेस ने दो नेताओं का नाम तेजस्वी यादव के पास भेजा है.
अपहृत दिव्यांग बच्चा बरामद, आरोपित गिरफ्तार
Bhagalpur: नवगछिया के मनियामोर से अपहृत 14 वर्षीय वाणी दिव्यांग बच्चे को नवगछिया पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने मौके से ही आरोपित को हिरासत में ले लिया है. दिव्यांग बालक की मां के लिखित बयान पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बरामद बालक मनियमोर के मोदी साह का पुत्र डिंपल कुमार है. आरोपित मुमताज मोहल्ला का मो आलम है.
भागलपुर में खराब मिड डे मील को लेकर हंगामा
भागलपुर के कहलगांव में मिड डे मील में शिकायत को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर गए. मध्य विद्यालय धनौरा में बच्चों को खराब भोजन देने की शिकायत कर रहे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
आज से बिहार विधानसभा का बजट सत्र
आज से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है.कल सरकार की ओर से सदन में बजट पेश होगा. पहले दिन यानी आज 27 फरवरी को सदन में घमासान की आशंका है. भाजपा इस बार सरकार पर हमलावर रहेगी.
पूर्णिया की तरह 4 और रैली करेगा महागठबंधन
Bihar Politics: महागठबंधन पूर्णिया रैली की तर्ज पर ही अब चार और रैलियां करने की तैयारी में है. पूर्णिया रैली ने महागठबंधन के नेताओं का उत्साह बढ़ा दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटा महागठबंधन अब पूर्णिया की तर्ज पर ही अलग-अलग जगहों में रैली करेगा.
भागलपुर में सड़क हादसा
नाथनगर के कजरैली थानाक्षेत्र के गौराचौकी पेट्रोल पंप के पास रविवार को ट्रैक्टर ने दो बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गये. वहीं, टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर भी पलट गया. इसके बाद ट्रैक्टर का चालक भागने लगा, तो लोगों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया.
होली और सब-ए-बरात को लेकर पटना पुलिस की तैयारी
पटना: होली और सब-ए-बरात को लेकर पटना पुलिस ने तैयारी कर ली है. इस मौके पर बाहर से रैफ व एसएसबी के अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया है. एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि होली और सब-ए-बरात के मौके पर जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेंग
बांका के सड़क हादसे में घायल किशोर की इलाज के दौरान भागलपुर में मौत
बांका के शंभुगंज थाना क्षेत्र के घोषपुर गांव के बलराम पोद्दार के 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत रविवार को भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. शनिवार की सुबह इंगलिशमोड़-असरगंज मुख्य मार्ग पर रामपुर मोड़ के समीप ट्रक व ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी थी. उक्त घटना में सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों ने उसको रेफरल अस्पताल अमरपुर में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर से भी सूरज को पटना रेफर कर दिया गया था. परिजन उसे पटना ले जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच सूरज ने दम तोड़ दिया.
बांका में दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
बांका में दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. जिले के रजौन थानाक्षेत्र में रविवार की रात को ये घटना घटी है. देर रात बच्ची के माता पिता उसे लेकर भागलपुर के JLNMCH अस्पताल आए. घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठाकर दरिंदा भाग गया और दुष्कर्म के बाद खून से लथपथ उसे घर तक छोड़कर भाग गया. आरोप एक वाहन चालक पर लगा है.