Bihar Breaking News Live: पटना में डेंगू की दस्तक, 6 मरीज मिले
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
पटना में डेंगू की दस्तक, 6 मरीज मिले
राजधानी पटना में मानसून की पहली बारिश के साथ ही डेंगू ने डंक मार दिया है. पटना में आज डेंगू के छह मरीज मिले हैं. एक साथ छह मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है.
नवजात को बेचने के आरोप में दो नर्सिंग होम संचालक गिरफ्तार, तीसरा फरार
समस्तीपुर के कृष्णा हॉस्पिटल ब्लॉक रोड में भर्ती नवजात के गायब होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दो नर्सिंग होम संचालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है.
मद्य निषेध विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, कई पदाधिकारियों को किया गया इधर से उधर
बिहार में मद्य निषेध विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. कई पदाधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने 43 निरीक्षक, 86 अवर निरीक्षक, 4 लिपिक और 6 सहायक अवर निरीक्षक/ प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक का तबादला किया है. सभी को अविलंब नव पदस्थापन जिले में योगदान देने को कहा गया है. जुलाई महीने का वेतन नवपदस्थापन जिले से भुगतान होगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
बिहार में आया बारिश का मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
बिहार में आया बारिश का मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट. पूरे बिहार में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.
अमित शाह पहुंचे अशोक धाम, सभास्थल के लिए निकले
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अशोक धाम पहुंचे. वहां पूजा अर्चना की. इसके बाद वो सभास्थल के लिए निकल गये हैं.
बेगूसराय में चलती मिनी बस में लगी आग, किसी तरह यात्रियों ने बचायी जान
बेगूसराय में अचानक मिनी बस में आग लग गई. वहीं आग लगते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोग इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे. यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक स्थित एनएच 31 के पास का है.
औरंगाबाद में ड्यूटी ज्वाईन करने जा रहे रेलवे कर्मी की अचानक हो गयी मौत
औरंगाबाद में बुधवार की देर रात ड्यूटी ज्वाईन करने जा रहे रेलवे गुड्स गार्ड की ट्रेन में अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसके साथियों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए नवीनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गुड्स गार्ड को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई. मृतक 38 वर्षीय रेलवे गुड्स गार्ड रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के देवडीही गांव निवासी राजेन्द्र पाल का बेटा था. जानकारी के अनुसार गुड्स गार्ड औरंगाबाद जिले के नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन पर गुड्स गार्ड के पद पर कार्यरत था. तबीयत बिगड़ने के बाद वह डेहरी दवा लेने गया था. जहां से दवा लेकर रात में नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन ड्यूटी ज्वाईन करने जा रहा था.
भागलपुर में अदा की गयी बकरीद की नमाज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भागलपुर में गुरुवार को बकरीद की नमाज अदा की गयी. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
मुगेंर में कार और मैजिक वाहन की टक्कर, आठ लोग घायल
मुगेंर में कार और मैजिक वाहन की टक्कर में आठ लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग में कुमारपुर के समीप हुई है. सभी घायल को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर भेजा दिया गया है.
औरंगाबाद में रफ्तार का कहर, सड़क किनारे खड़े हाइवा को बाइक ने मारी टक्कर, हुई मौत
औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-डाल्टेनगंज मुख्य पथ भरकूड़ मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़े हाईवा में एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवक रिसियप में बैग दुकान चलाता था और उसी बैग दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण करता था. पंकज बुधवार की रात बाइक से औरंगाबाद तरफ किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. घर लौटने के दौरान जैसे ही भरकुर मोड़ के समीप पहुंचा की पहले से ही सड़क किनारे खड़े एक हाईवा से उसकी बाइक टकरा गई जिससे पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
टीएमबीयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जल्द, सप्ताह भर में कॉपी की जांच होगी पूरी
टीएमबीयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) का रिजल्ट जल्द घोषित किया जा सकता है. कॉपी की जांच की प्रक्रिया तेजी से की जायेगी. इसको लेकर गोपनीय रूप से तैयारी पूरी कर ली गयी है. सप्ताह भर के अंदर कॉपी की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. उधर, कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि पैट परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करने को लेकर विवि प्रशासन गंभीर है. कॉपी की जांच प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी. इसको लेकर संबंधित लोगों काे दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पैट परीक्षा की तरह इस बार किसी प्रकार की गड़बड़ी जैसी बात सामने नहीं आये. उनकी पूरी नजर बनी हुई है. पूरी पारदर्शिता के साथ सारा कुछ किया जायेगा, ताकि विवि प्रशासन पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगा सकें. बता दें कि 25 जून रविवार को विवि के चार कॉलेजों में पैट की परीक्षा हुई थी, जिसमें 1971 छात्रों का केंद्र बनाया गया था. परीक्षा में 998 अनुपस्थित व 973 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे. कुल 25 विषयों के 354 सीट के लिए परीक्षा आयोजित की गयी.
बिहार में आज झमाझम बारिश और वज्रपात की संभावना, 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी पटना समेत राज्य के 9 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही, वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, भागलपुर, बांका, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा और सीतामढ़ी शामिल हैं.
आम्रपाली और अवस असम एक्सप्रेस से 46 लीटर विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस ने जंक्शन पर आम्रपाली एक्सप्रेस की एस-7 बोगी से मोतिहारी पकड़ी दयाल के शशि भूषण प्रसाद को 13.500 लीटर और अवध असम के बी-3 कोच से 33.750 लीटर विदेशी शराब के साथ छपरा के चंद्र भूषण कुमार को गिरफ्तार किया. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
कल तक प्रोपर्टी टैक्स जमा करने का आखिरी दिन, मिलेगी 5 प्रतिशत की छूट
वर्ष 2023-24 का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर पांच प्रतिशत की छूट अब मात्र दो दिन ही मिल पायेगी. शहरवासी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपने मकान, दुकान व खाली जमीन का प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकते हैं. ऑफलाइन जमा करने के लिए तहसीलदारों की ड्यूटी लगायी गयी है. वहीं, ऑनलाइन जमा करने के लिए निगम के अधिकारिक वेबसाइट पर https://mymmc.org पर लिंक है. इसके माध्यम से लॉगइन कर लोग अपना टैक्स जमा कर सकते हैं. इसके अलावा नगर निगम में अतिरिक्त दो काउंटर भी खोले गये हैं. यहां भी ऑनलाइन टैक्स जमा होगा. नगर आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि अभी जो प्रॉपर्टी टैक्स जमा करेंगे, उन्हें पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. 30 जून आखिरी तिथि है. एक जुलाई से प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर कोई छूट नहीं मिलेगी.
शिवहर बैंक लूटकांड में मुजफ्फरपुर में छापा, 7.5 लाख बरामद, महिला सहित तीन गिरफ्तार
शिवहर के बैंक ऑफ बड़ौदा के अंबाकला शाखा से 27.60 लाख लूट में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. बुधवारा रात मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के बुधकरा में छापेमारी की गयी. वहां से करीब साढ़े सात लाख कैश और अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया है. इसमें महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया गया. बरामद रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा से लूटे गये कैश का ही हिस्सा है.