12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना में पत्नी ने अवैध संबंध का किया विरोध, तो पति ने गला दबा कर दी हत्या

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

ट्रेन में 19 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को चेकिंग के के दौरान गाड़ी संख्या- 14006 से एक शराब तस्कर संदीप कुमार को गिरफ्तार किया. जो पारु प्रखंड के कोदरिया का निवासी है. उसके पास से 19 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट की विशेष टीम का नेतृत्व निप्र मनोज कुमार यादव कर रहे थे. वहीं विशेष टीम में तैनात गोकुलेश पाठक, अरविंद कुमार आरक्षी रितेश कुमार, आरक्षी दयामनी तिर्की के द्वारा गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ व अन्य प्रतिबंधित सामानों की चेकिंग किया गया. बताया गया कि यात्री सामानों की चोरी करने वाले, ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थों अन्य असामाजिक तत्वों के द्वारा की जा रही तस्करी के सामानों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है.

पटना में पत्नी ने अवैध संबंध का किया विरोध, पति ने गला दबा कर दी हत्या

पटना में एक पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ गया. पत्नी के बार-बार विरोध करने के बाद सनकी पति ने पत्नी को गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. यह मामला शाहपुर थाने के दाउदपुर पेट्रोल पंप के पीछे बांध के रविवार की रात घटना है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हैं.

शराब लेकर जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, ग्रामीणों ने लूटी

गया जिला के डोभी के चतरा मोड़ के समीप सोमवार को अंग्रेजी शराब लेकर जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद कार में सवार सभी लोग कार छोड़कर भाग खड़े हुए. दुर्घटना को देखते हुए आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े, परंतु सभी सवार सुरक्षित थे. उसके बाद कार सवार के भागने के बाद स्थानीय लोगों और चालकों ने कार में रखी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब को लूट लिया. कार में शराब होने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को मिली. पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, तब तक अधिकांश शराब लूट ली गयी थी. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि शराब लूटने वाले लोगों की शिनाख्त की जा रही है. वहीं शराब और कार को जब्त कर लिया गया है. इस शराब की खेप का माफिया और शराब लूटने वाले लोगों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास मौजूद सभी सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जायेगा. स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल से बनाया गया वीडियो और फोटो को भी इकट्ठा किया जा रहा है.

छपरा में मिठाई दुकानदार ने दो युवकों के शरीर पर फेंका गर्म तेल

छपरा के दाउदपुर बाजार पर मिठाई दुकान के संचालक ने विवाद के क्रम में सिसवां खुर्द गांव के युवक से मारपीट के दौरान कड़ाही में खौल रहे गर्म तेल फेंक कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घायल दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द गांव निवासी सोनू सिंह तथा नवीन सिंह बताये जाते हैं. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में घायलों ने बताया कि दाउदपुर बाजार पर स्थित मिठाई दुकानदार द्वारा मिठाई का गंदा पानी सड़क पर ही बहा दिया जाता है. जिस कारण रास्ते से आने-जाने वालों लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जब हम लोगों ने भी इसकी शिकायत की तो दुकानदार द्वारा गर्म तेल मेरे शरीर पर फेंक दिया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया. वही जानकारी के अनुसार बाजार में करीब आधा दर्जन लोग इस घटना में घायल हो गये हैं. हालांकि सोनू सिंह एवं नवीन सिंह सहित अन्य लोग मारपीट होते देख बीच बचाव करने पहुंचे थे. दाउदपुर के घायल सोनू सिंह व एक अन्य मरीज एक ही 102 एंबुलेंस से पटना ले जाने से नाराज दिखे. वही काफी मशक्कत के बाद दोनों मरीजों को एक ही एंबुलेंस से पटना ले जाया गया.

नवादा में पिकअप वैन ने ऑटो में मारी टक्कर, युवक की मौत, एक जख्मी

वारिसलीगंज-बरबीघा पथ स्थित चिरैंया गांव के महादेव लाइन होटल के समीप पर मंगलवार की दोपहर बाद सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज चल रहा है. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत निवासी मनोज सिंह उर्फ बबलू सिंह के 24 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गयी.

नालंदा में करेंट लगने से किसान की मौत

नालंदा जिला के नगरनौसा थाना क्षेत्र के सकरोढ़ा गांव में सोमवार को करेंट लगने से किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी रामस्वार्थ जमादार के पुत्र मुकुंद कुमार के रूप में की गयी. घटना के अनुसार कृषि के कार्य करने के दौरान किसान बिजली की चपेट में आ गये. घटना के बाद आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल हिलसा लाया. जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.

कैमूर में 91 बोतल शराब के साथ दुकानदार गिरफ्तार

कैमूर जिला के भरखर गांव से पुलिस ने एक दुकानदार को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपित भरखर गांव के ही स्वर्गीय फुलचन बिंद का पुत्र विदेशी बिंद बताया जाता हैं. उसके पास से 91 बोतल शराब बरामद की गयी. जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना पर पुलिस ने भरखर गांव निवासी विदेशी बिंद की गुमटी में छापेमारी की, जहां से शराब बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर मेडिकल के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत

औरंगाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर जम्होर थाना क्षेत्र के मोड़ डिहरी के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक 35 वर्षीय युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. यह घटना सोमवार दोपहर की है. मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मथुरा साव के पुत्र सिकंदर कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर साइकिल से दाउदनगर के भखरुआ मोड स्थित अपनी बहन के घर गया हुआ था. सोमवार की दोपहर वापस लौटने के क्रम में जैसे ही वह मोड़ डिहरी के समीप पहुंचा, एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया. वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही सिकंदर की मौत हो गई. घटना के थोड़ी देर बाद ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोग नेशनल हाईवे 139 को जाम कर मुआवजे को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान आवागमन भी पूरी तरह से ठप पड़ गया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना जम्होर थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर जम्होर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा बुझाकर हटाया और वाहनों का आवागमन शुरू कराया.

एकेयू में पीजी में एडमिशन लेने का कल तक अंतिम मौका

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) ने नये सत्र में एडमिशन का अंतिम मौका 31 अक्तूबर तक है. विभिन्न सेंटर्स की रिक्त सीटों पर स्पॉट राउंड के तहत स्टूडेंट्स 31 अक्तूबर तक एकेयू में आकर एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को मूल प्रमाणपत्र के साथ एकेयू के विभिन्न सेंटर्स में 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक उपस्थित होकर एडमिशन करवा सकते हैं. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नामांकन सूची सभी केंद्रों द्वारा विवि के परीक्षा शाखा को उपलब्ध करानी होगी. विवि द्वारा सभी शैक्षणिक केंद्रों के लिए खोले गये बैंक खाता में नामांकन राशि को नियमानुसार जमा कराने का आदेश भी दिया गया है.

दिसंबर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगा दूध और अंडा

आंगनबाड़ी केंद्रों में छठ पूजा के बाद करीब दिसंबर महीने से बच्चों को दूध और अंडा नियमित मिलेगा. राज्य कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद समाज कल्याण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. विभाग के मुताबिक केंद्रों पर दूध की सप्लाइ सुधा के साथ मिलकर होगी और अंडा की सप्लाइ में जीविका दीदी एवं थोक विक्रेताओं की मदद ली जायेगी. जिलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश भेजा गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के पोषाहार को और पॉष्टिक करने के लिए मौसमी फल-सब्जियों की मात्रा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट में बीएड अभ्यर्थियों से जुड़ी याचिका मंजूर

सुप्रीम कोर्ट में बीएड अभ्यर्थियों से जुड़ी याचिका को मंजूर कर लिया गया है. इस मामले की सुनवाई नवंबर में होगी. 3 नवंबर को इस मामले की सुनवाई की जाएगी.

बिहार में सिमरिया कुंभ 2023 का आगाज

बिहार में सिमरिया कुंभ 2023 का आगाज हो चुका है. बेगूसराय के सिमरिया में साधु-संतों का महाजुटान हुआ है. श्रद्धालुओं की भी इस कुंभ मेला 2023 के लिए होने लगी है. देखिए खास तस्वीरें..

बिहार के सिमरिया कुंभ 2023 की PHOTOS देखिए, साधु-संतों के महाजुटान व श्रद्धालुओं की भीड़ की तस्वीरें..

पूर्णिया पुलिस लाइन में सिपाही की पत्नी ने की खुदकुशी

पूर्णिया पुलिस बल के एक सिपाही की पत्नी ने की फंदे से झूल कर आत्माहत्या कर ली.मृतका का नाम पूनम कुमारी है .घटना सोमवार की सुबह 9.45 बजे पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में हुई. मृतका का पति राजीव कुमार पूर्णिया केंद्रीय कारा में तैनात हैं.मृतका की 5 वर्ष पहले शादी हुई थी.उसे तीन साल और डेढ़ साल के दो  बच्चे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पटना में अतिक्रमण हटाने आज से चलेगा अभियान

पटना में अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार से विशेष अभियान चलेगा, जो नौ नवंबर तक चलेगा. इसके लिए पांच टीमें बनायी गयी हैं. प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने इसका निर्देश दिया. यह विशेष अभियान पटना नगर निगम के सभी छह अंचलों व दानापुर नगर परिषद में चलेगा. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान सामान की जब्ती के साथ जुर्माना वसूला जायेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय में लिया विभागों का जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सचिवालय पहुंचे. सीएम ने अलग- अलग विभगाों का जायजा लिया. सीएम अपने रूटीन कार्यक्रम के तहत सचिवालय पहुंचे थे.

रेल हादसे को लेकर लालू यादव का ट्वीट

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की हुई भीषण टक्कर को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट किया है. दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. आजेडी प्रमुख ने रेल हादसे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है.

स्पाइसजेट की रविवार की फ्लाइट आज जाएगी बेंगलुरु

स्पाइसजेट की रात 8:30 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट एसजी 532 रद्द हो गयी. फ्लाइट रद्द हाेने की वजह बेंगलुरु से पटना आने वाली फ्लाइट एसजी531 का रद्द होना रहा. यह फ्लाइट अब सोमवार को आयेगी. पहले तो एयरलाइंस स्टाफ अलग अलग तरह के बहाने बनाकर इससे बचने का प्रयास करते दिखे जिससे यात्रियों का आक्रोश और भी बढ़ गया और वे दो घंटे से भी अधिक समय तक हंगामा करते रहे. बाद में उन्हें होटल में ठहराने के व्यवस्था करने की जानकारी दी गयी और कहा गया कि सोमवार को दोपहर 11 बजे की फ्लाइट से उन्हें बेंगलुरु भेजा जायेगा. उसके बाद हंगामा शांत हुआ. रात 22:50 बजे उन्हें बस से होटल भेज दिया गया

समस्तीपुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प

समस्तीपुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. एक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया. घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र का है. एक आरोपित की गिरफ्तारी की गयी है. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया है.

होम्योपैथिक डॉक्टर के घर पर हमला, पत्नी समेत चार घायल

मुजफ्फरपुर शहर के गोला बांध रोड स्थित राजेंद्र मार्ग महावीर स्थान के समीप के निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक महेश चौधरी के घर पर शनिवार की रात हमला हुआ. एक दर्जन की संख्या में पहुंचे हमलावर लाठी- डंडे से लैस थे. घर में घुसकर होम्योपैथिक चिकित्सक के परिवार के सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी. हमला में महेश चौधरी के बांह की हड्डी टूट गयी. उनके पुत्र अभिषेक कुमार का सिर फट गया है. पत्नी भी घायल हो गयी है. मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची तो हमलावर भागने लगे. पुलिस ने एक को खदेड़ कर पकड़ लिया. वह कृष्णा सिनेमा के सामने वाली गली के नुनफर मोहल्ला का रहने वाला है. घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भिजवाया. 

पटना में शराब का पैसा देने से इन्कार किया तो रॉड से मार सिर फोड़ा

पटना के पीरबहाेर थाने की नटराज गली में रहने वाले साेनू कुमार को शराब धंधेबाजों ने शराब का पैसा नहीं देने पर रॉड से मार कर सिर फोड़ दिया. घटना पीएमसीएच गेट नंबर दाे पास अशाेक राजपथ की है. रॉड से चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, उसके पैकेट से एक हजार नकद व गले से सोने की चेन भी लूट ली. मौके पर भीड़ जुटते ही सभी बदमाश वहां से फरार हो गये. घायल साेनू ने पीरबहाेर थाने में सुमित कुमार, राेहित कुमार और चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सोनू ने बताया कि उसकी मां पीएमसीएच में भर्ती थी. उन्हीं की दवा लाने के दौरान यह घटना हुई

महिला सिपाही के हत्यारे पति ने किया सरेंडर

जहानाबाद निवासी महिला सिपाही शोभा की पटना के होटल में गोली मारकर हत्या करने वाले पति ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. जानिए उसने पुलिस को हत्या की क्या वजह बतायी है..

बिहार: प्रेम-प्रसंग ने ले ली महिला सिपाही की जान? हत्यारे पति ने सरेंडर के बाद दिया हैरान करने वाला बयान..

जमुई में बेटे ने BPSC में मारी बाजी, थोड़ी देर बाद पिता की मौत

जमुई: बीते शनिवार को बीपीएससी परीक्षा में बरहट प्रखंड क्षेत्र के तपोवन-डाढ़ा गांव निवासी ललन कुमार भारती ने सफलता हासिल की. उसकी सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लेकिन कुछ ही घंटे के बाद ललन के पिता जगदीस दास की मौत हो जाने से पूरा परिवार मर्माहत हो गया. जानकारी के अनुसार. ललन के पिता पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उनका पटना के एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा था. बेटे की इस सफलता के कुछ घंटे के बाद ही उनकी तबीयत अत्यधिक खराब हुई और मौत हो गयी.

बिहार: 67वीं BPSC परीक्षा पास कर बेटा बना अफसर, अंतिम इच्छा पूरी होते ही पिता ने तोड़ दिया दम

अररिया में सफाई कर्मी का संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला शव

अररिया के सिकटी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सफाई कर्मी की गले में फंदा से लटका संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. सफाई कर्मी की पत्नी अपनी ड्यूटी समाप्त कर जब अपने आवास पर गयी तो अपने पति को फंदे से लटका हुआ पाया. उन्होंने उसकी सूचना अपने परिजनों को दी. मृतक के परिजन आये तब सफाई कर्मी को फंदे से उतार कर घर ले गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी के चिकित्सक ने इसकी सूचना सिकटी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर सिकटी थाना से एसआइ शफी आलम खान व मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा किया. पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें