पटना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले में 16 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गयी है. संक्रमित मरीजों में 11 पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच के माइक्रोबॉयलोजी जांच में 6 व पटना की अलग-अलग जगहों पर 10 मरीज पाये गये हैं. इसमें कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल का लैब टेक्नीशियन भी शामिल है. शहर के कंकड़बाग स्थित अशोक नगर में एक पुरुष और दो महिलाएं संक्रमित मिलीं. जबकि राजेंद्र नगर व शास्त्रीनगर में तीन पुरुष और एक महिला कोरोना संक्रमित मिली. इसके साथ ही मीठापुर व गर्दनीबाग में एक-एक पुरुष संक्रमित पाये गये हैं.
मुंगेर : कोरोना संक्रमण ने जिले में एक बार फिर रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. इसके कारण ही जिले में मात्र 48 घंटे में ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पांच पहुंच चुकी है. जबकि नौ माह से जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य थी.
बिहार में कोरोना से लड़ने वाले संसाधनों की पड़ताल होने वाली है. इसके लिए 10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में मॉकड्रिल होने वाला है.
मुंगेर में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. इनमें से एक का ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रहने के बावजूद यह कोरोना पॉजिटिव है.
गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए भी कोरोना खतरनाक है. ताजा रिसर्च के अनुसार कोरोना से बच्चे के दिमाग को नुकसान पहुंच सकता है.
कोरोना में थोड़ी सी भी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. क्योंकि फुलवारीशरीफ के एक मरीज को तीसरे डोज लेने के बाद भी कोरोना हो गया है.
बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 109
बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 109 पहुंच गई है.
बिहार में कोरोना के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. यहां मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है.
बिहार में टीके की कमी से कोरोना का खतरा बढ़ा गया है. गया में 24 घंटे में 10 नए केस सामने आए है.
बिहार में फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. बता दें कि यहां नए वेरिएंट ने दी दस्तक दे दी है.
मुंगेर के सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना को लेकर मुंगेर के जीएनएम स्कूल में 10 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जबकि तारापुर अनुमंडल अस्पताल और धरहरा में भी 10-10 बेड कोविड केयर सेंटर के लिये तैयार किया गया है. इसके अतिरिक्त सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी को अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थानों पर कोविड केयर सेंटर बनाने और वहां तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है
मुंगेर में कोरोना ने दस्तक दे दी है. कोरोना के अबतक के इतिहास में भले की पटना से कम संक्रमित मरीज मुंगेर में पाये गये हो, लेकिन मुंगेर में संक्रमण का कहर पटना से भी अधिक रहा है. ऐसे में मुंगेर में कोरोना के नये वेब के बीच लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तैयारी अभी भी अधूरी है.
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वह मरीजों का सैंपल लेकर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना को भेजें. आइजीआइएमएस के लैब को भी निर्देश दिया गया हैकि सोमवार से जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच आरंभ कर दे.
पटना में बीते 24 घंटे में कुल 3987 संदिग्ध लोगों की जांच की गयी. जिसमें 14 मरीज पाये गये हैं. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 68 लोगों की जांच में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार का कहना है कि राहत की बात यह है कि एक मरीज छोड़ कर कोरोना के सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
पटना में संक्रमण की रफ्तार अधिक तेज है. पिछली तीनों लहरों का सबसे अधिक असर पटना में ही देखने को मिला था. इस बार कोरोना ने दस्तक दी तो पटना ही सबसे अधिक संक्रमित है. ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट भी यहीं मिला.
मुंगेर में कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. मुंगेर में कोरोना के नये वेब के बीच कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैयारी आरंभ कर दी गयी है.
खगड़िया और जमुई की दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गयी हैं. दोनों इलाज के लिए भागलपुर आई थीं. दोनों का ऑपरेशन होने वाला था. लेकिन जांच के दौरान संक्रमित पाई गयीं.
मुजफ्फरपुर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. कुढ़नी व सादपुरा के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पिछले तीन दिनों में जिले मुमें कुल 6 मरीज मिले हैं. वहीं नए वेरिएंट की जांच के लिए विदेश से आए लोगों का सैंपल लिया जाएगा.
Patna Corona Cases: पटना जिले में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 27 नये मरीज सामने आये. इनमें तीन स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं जो पीएचसी व सीएचसी में कार्यरत हैं. इसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 65 के पार हो गयी.
मुजफ्फरपुर में कोरोना के दो मरीज मिले हैं. दोनों मरीज महिलाएं हैं जिन्हें होम आइसोलेसन में रखा गया है. पहले से यहां 3 सक्रिय मामले थे. दोनों महिलाएं दूसरे प्रदेशों से आई हैं.
भागलपुर जिले में जनवरी को एक कोरोना मरीज मिला था. अब 96 दिन बाद 7 अप्रैल को सदर अस्पताल की एक नर्स पॉजिटिव पाई गयी. वहीं शनिवार को एक साथ 5 कोरोना मरीज मिल गए हैं. जिले में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या छह है. बिहपुर सीएससी के डॉक्टर व उनका ड्राइवर भी संक्रमित पाया गया.
Bihar Corona Update: भागलपुर में कोरोना (Bhagalpur Corona) के आधे दर्जन मरीज अब हो चुके हैं. पहले एक नर्स पॉजिटिव पाई गयी और अब सीएचसी के डॉक्टर समेत 5 मरीज मिलने के बाद कुल 6 एक्टिव केस हो गए हैं.
बिहार के 10 जिलों में कोरोना के नये मरीज पाये गये हैं. बता दें कि शुक्रवार को आठ जिलों में कोरोना के नये मरीज पाये गये थे. बिहार के जिन जिलों में कोरोना के नये मरीज पाये गये हैं उनमें सबसे अधिक 27 संक्रमित सिर्फ पटना जिले में पाये गये हैं. इसके अलावा गया जिले में आठ, खगड़िया,सहरसा व मुंगेर जिले में दो-दो और भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, मधुबनी और सीवान जिले में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं. गया में एक मरीज की मौत हुई है.
Bihar Corona Live: बिहार में कोरोना की रफ्तार अब बढ़ गयी है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 46 नये संक्रमित मिले. पटना में 27 नये मरीज मिले हैं. वहीं अन्य जिलों में भी कई मरीज पाए गए. नये संक्रमितों की संख्या में दोगुनी से अधिक वृद्धि दर्ज की गयी है. सूबे में अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी 109 हो गयी है.