24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Diwas 2023 Live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया

Bihar Diwas 2023 Live बिहार राज्‍य का गठन 22 मार्च 1912 को हुआ था. इसीलिए प्रतिवर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. इस प्रकार बिहार अब 111 वर्ष का हो गया. 1912 में अंग्रेजों ने बंगाल से बिहार को अलग कर इसे एक स्वतंत्र राज्‍य का दर्जा दिलाया था. सीएम नी‍तीश कुमार की पहल पर बिहार दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई. उन्होंने 2010 में इसकी शुरुआत की और तब से यह मनाया जाता है. बिहार दिवस समारोह इस वर्ष राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों मनाया जा रहा है. बिहार दिवस के अवसर पर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गई.

लाइव अपडेट

मैथिली बनीं अब बिहार टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर

मैथिली ठाकुर बिहार टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बनी है. वह अब बिहार टूरिज्म की ब्रांडिंग करेंगी. बिहार दिवस के मौके पर यह घोषणा की गयी है. इससे पहले से ही मैथिली इलेक्शन कमीशन, बिहार खादी बोर्ड, उपेंद्र महारथी संस्थान की भी ब्रांड एंबेसडर हैं. मैथिली ठाकुर ने हाल क ही सालों में बिहार की लोक गायिका के रूप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उनकी प्रशंसकों की एक लंबी फहरिश्त है.

शिक्षा विभाग : बच्चों ने खेल-खेल में सीखा मैथ व साइंस के गुर

शिक्षा विभाग के पवेलियन में बच्चों का एक अलग उमंग और उत्साह देखने को मिला. हायर एजुकेशन के बच्चों के लिए मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न कॉलेजों के प्रोफेसर और टीचर्स ने स्पेशल टॉपिक पर स्पीच भी दिया. एससीइआरटी की ओर से खेल-खेल में बच्चों को साइंस और मैथ से जुड़ी एक्टिविटी के जरिये उन्हें इन विषयों के प्रति जागरूक किया.

नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया

नियाजी ब्रदर्स ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने पटना में कई बार प्रस्तुति दी है, लेकिन यह पहला मौका है, जब बिहार दिवस पर हम प्रस्तुति देंगे. उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी खास है, क्योंकि रमजान का महीना और बिहार दिवस साथ- साथ है. उन्होंने हर गीत की प्रस्तुति से पहले इसके बारे में बताया और कई शब्दों के अर्थ भी बताये.

तलत अजीज ने दी प्रस्तुति 

बिहार दिवस समारोह के दूसरे दिन गुरुवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में तलत अजीज ने जैसे ही गजल की तान छेड़ी, पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. उन्होंने ‘कैसे सुकून पाऊं तुझे देखने के बाद, अब क्या गजल सुनाऊं तुझे देखने के बाद’ गाकर अपनी पहली प्रस्तुति दी. इसके बाद फरमाहिशों का दौर शुरू हुआ.

मैथेमेटिकल सोसाइटी ने बिहार दिवस पर लगायी प्रदर्शनी

बिहार दिवस पर गुरुवार को बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी ने गांधी मैदान परिसर में एससीआरटी शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वधान में प्रदर्शनी लगायी है. सोसाइटी की संयोजक सह संयुक्त सचिव डॉ विजय कुमार ने बताया कि सोसाइटी की ओर से ऑटोमेटिक टॉयलेट क्लीनर, सेफ्टी रेलवे क्रॉसिंग गेट,सृजन-ए गलिम्प्से ऑफ फ्यूचर टेक्नोलॉजी, एन्यू अप्रोच फॉर मैथमेटिकल फॉर्मूला बाय मैथमेटिकल मॉडल ,डाइ सीएनसी मिलिंग मशीन की प्रदर्शनी लगायी गयी है. इस अवसर पर आयोजित व्याख्यान में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केसी सिन्हा ने गणित कैलेंडर विषय पर प्रकाश डाला. पद्मश्री आनंद कुमार ने प्रदर्शन का अवलोकन करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग एवं बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के द्वारा ओलंपियाड आयोजन कर चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना एक सराहनीय कदम है.

दुबई में 11 साल बाद मनाया गया बिहार दिवस

दुबई में 11 साल बाद बिहार दिवस को मनाया गया. बिहार राज्य के 111 साल पूरा होने के अवसर पर यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. दीन दयाल ग्लोबल फाउंडेशन तथा लेटस् इंप्रेस बिहार के यूएइ शाखा ने मिलकर इस कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम में दुबई में रह रहे 50 से ज्यादा बिहारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को बिहार के लीडिंग पुलिस अफसर विकास वैभव, यूएइ के प्रसिद्ध कारोबारी राम कैलाश महतो तथा दीन दयाल ग्लोबल फाउंडेशन के रवि चंद ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. राम कैलाश ने कहा कि बिहार के गौरवशाली अतीत, हमारे पूर्वजो द्वारा बिना जात पात और धर्म के सिद्धांत पर स्थापित की गयी है. इस सम्राज की स्थापना चंद्र गुप्त मौर्या, नंद वंश और चाणक्य के द्वारा की गयी और नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना भी हुई. उन्होंने राज्य को पुनः विश्व के भूपटल पर एक शीर्ष राज्य बनाने की दिशा में चर्चा किया.

बढ़ता बिहार-अपना बिहार के नारे से गुंज रहा शहर

बिहार दिवस के अवसर पर बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहर के सरकारी स्कूलों के बच्चे सुबह से प्रभात फेरी निकालते दिखे. इसके साथ स्कूली बच्चे नारे लगा रहे थे बढ़ता बिहार अपना बिहार. सबसे पहले फतुहा हाइस्कूल के बच्चों ने एनसीसी कैडेट के साथ शहर में प्रभात फेरी निकाली. इसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में स्कूलों के बच्चों ने प्रभातफेरी लगायी.

बिहार दिवस पर भाकपा-माले ने कहा बिहार को गरीबी के दुष्चक्र से निकालने का संकल्प ले सरकार

बिहार दिवस पर भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि राज्य को गरीबी और पिछड़ापन के दुष्चक्र से निकालने का संकल्प महागठबंधन सरकार को लेना चाहिए. अपने गठन के सौ से अधिक सालों के बाद भी हमारा राज्य देश में पिछड़ेपन के अंतिम पायदान पर खड़ा है. हमारी अर्थव्यवस्था बुनियादी रूप से प्रवासी मजदूरों की भेजी कमाई से चल रही है और राज्य के अपने स्रोतों को विकसित करने के प्रति कोई गंभीर कोशिश नहीं दिख रही है. राज्य के गरीबों-दलितों ने कई प्रकार की हिंसा व दमन झेल कर कुछ अधिकार हासिल किये हैं. लेकिन आज उसपर हर रोज हमले हो रहे हैं. यह बेहद चिंताजनक है. यदि हम आज के बिहार को एक विकसित बिहार के रूप में देखना चाहते हैं, तो भूमिहीनों के लिए आवास, युवाओं के लिए रोजगार, राज्य के अंदर मुकम्मल भूमि सुधार, कृषि व कृषि आधारित उद्योग धंधों का विकास आदि पहलुओं पर गंभीरता से विचार करना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.

मैथिली ठाकुर व तलत अजीज आज देंगे प्रस्तुति

बिहार दिवस पर आयोजित समारोह के दूसरे दिन गुरुवार को लोक गायिका मैथिली ठाकुर व गजल गायक तलत अजीज को लोग सुनेंगे. इसके अलावा कव्वाली व मुशायरा का भी आनंद लेंगे. मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में उद्योग विभाग की ओर से खादी की बनायी गयी ब्रांड एंबेस्डर व लोक गायिका मैथिली ठाकुर शाम छह बजे से रात 7:30 बजे तक मैथिली, भोजपुरी गीत प्रस्तुत करेंगी. इसके बाद रात आठ बजे से 9:30 बजे तक इंडियन ओशन बैंड के कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे. समारोह को लेकर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम छह बजे से 7:30 बजे तक मशहूर गजल गायक तलत अजीज के नगमों को सुनेंगे. इसके बाद रात आठ बजे से 9:30 तक नियाजी ब्रदर्स की कव्वाली सुनेंगे. रवींद्र भवन में शाम छह बजे से 9:30 बजे तक कासीम खुर्शीद और टीम के द्वारा प्रस्तुत मुशायरा का लोग आनंद लेंगे.

निफ्ट पटना ने फैशन डिजाइन को गांधी मैदान में किया प्रदर्शित

निफ्ट पटना व महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के सहयोग से गांधी मैदान पटना में बिहार दिवस 2023 में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने कहा कि कॉलेज की छात्राओं द्वारा आवंटित सभी चार स्टालों को महिला सशक्तिकरण के रूप में परिभाषित किया गया है. संस्थान ने अपने सभी छह अलग-अलग विभागों जैसे फैशन डिजाइन, वस्त्र डिजाइन, सहायक उपकरण डिजाइन, फैशन संचार, फैशन प्रौद्योगिकी और फैशन प्रबंधन अध्ययन का प्रदर्शन किया है

बाल कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

बिहार दिवस के प्रथम दिन किलकारी बिहार बाल भवन, पटना के बच्चों ने अपने मंचीय कार्यक्रम ''बाल कवि सम्मेलन'' से कार्यक्रम की शुरूआत की. बाल कवि सम्मेलन का -विधिवत उद्घाटन चर्चित बाल कवि डॉ भगवती प्रसाद द्विवेदी, किलकारी निदेशक ज्योति परिहार, साहित्यकार डॉ विरेन्द्र कुमार पाठक और संगीता दत्ता ने किया. इस अवसर पर डॉ द्विवेदी ने कहा कि बच्चे स्वयं ही बहुत प्रतिभावान होते हैं, बस उन्हें सही दिशा दिखाने को जरूरत है. बाल कवियों में प्रवीण कुमार, मनी कुमारी, अदिति कुमारी, रूकसार प्रवीण, विवेक कुमार, राज आर्यन, नीकू झा, आस्तिक श्रीवास्तव, प्रीति, सम्राट समीर, अतुल, प्रवीण, भव्या ने अपनी कविताओं का सस्वर पाठ किया. बाल कवि सम्मेलन का संचालन गणपत हिमांशु ने किया.

जावेद अली के गानों पर झूमा पटना 

गांधी मैदान में बुधवार की रात आयोजित बिहार दिवस 2023 समारोह में प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर जावेद अली की सुरीली आवाज ने युवाओं पर जादू कर दिया. उन्होंने एक से बढ़कर एक गीतों को गाकर समां बांध दिया. हजारों की संख्या में यहां मौजूद श्रोता जिसमें बड़ी संख्या युवाओं की थी उनके गीतों पर झूमती नजर आयी.

न्यूयॉर्क में मना जश्न, नीतीश के संदेश सुनाये गये

भारत के महावाणिज्य दूतावास में बिहार फाउंडेशन ऑफ यूएसए (पूर्वी तट) ने ‘बिहार दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष वीडियो संदेश प्रसारित किया गया. उन्होंने अपने संदेश में कहा, हमें गर्व है कि हमारा जीवंत और सक्रिय समुदाय बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों को बिहार दिवस के उत्सव के दौरान इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर साझा कर रहा है. न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्यदूत रंधीर जायसवाल ने अमेरिका में राज्य के मूल लोगों के योगदान और धमार्थ गतिविधियों की प्रशंसा की. फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य सदस्यों के बीच सेतु का काम करना और मार्गदर्शन करना है.

गांधी मैदान में बने प्रशासनिक भवन से सीसीटीवी कैमरे से रही नजर

बिहार दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह में गांधी मैदान आनेवाले लोगों पर पैनी नजर प्रशासनिक भवन से रखी गयी. प्रशासनिक भवन में बने कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से पूरे परिसर में हो रही गतिविधि की निगरानी की गयी. वहीं ड्रोन से भीड़ के साथ सुरक्षा का आकलन हुआ. समारोह को लेकर सादे लिबास में पुलिस की गश्ती जारी रही. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने प्रशासनिक भवन पहुंच कर जायजा लिया. साथ ही पूरे परिसर में सारी व्यवस्थाओं को देखा. जिला प्रशासन की ओर से प्रशासनिक भवन सह नियंत्रण कक्ष में सात मजिस्ट्रेट तैनात रहे. नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी से चारों सेक्टरों पर नजर रखी जा रही है. समारोह को लेकर गांधी मैदान को चार सेक्टर में विभाजित कर चौकसी की जा रही है. इसके लिए 57 जगहों पर दो पालियों में 68 मजिस्ट्रेट तैनात दिखे. तीन दिवसीय समारोह शुक्रवार तक चलेगा. भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था दिखी. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं.

सबसे तेज विकास करने वाला राज्य बिहार : विजय कुमार चौधरी

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को गांधी मैदान में बिहार दिवस समारोह के उद्घाटन के मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से तरक्की करने वाले राज्य में शुमार हुआ हे. ऐसे नेतृत्व को बनाये रखने की जरूरत है. गांधी मैदान में उन्होंने कहा कि आजादी के 62 साल तक बिहार दिवस मनाने की याद नहीं आयी. मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने 2009 में बिहार के निर्माण की तारीखें खोजी और इसे आगे मनाना शुरू किया. उन्होंने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार देश के विकसित राज्यों को विकास दर में टक्कर दे रहा है.

आइएनए दिल्ली हाट में मैथिली ठाकुर के गीतों पर झूमे श्रोता

नयी दिल्ली के आइएनए दिल्ली हाट में बुधवार को बिहार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मैथिली ठाकुर ने आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया,चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया राम जी से पूछे जनकपुर के नारी बता द बबुआ लोगवा देत काहे गारी बता द बबुआ, सिया जी बहिनिया हमार हो जैसे गीत गाये. 16 से 31 मार्च के बीच आयोजित बिहार उत्सव 2023 के आयोजन के क्रम में बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया.

बिहार दिवस पर राजद ने संविधान रक्षा की ली शपथ

राजद के राज्य कार्यालय में बुधवार को बिहार दिवस पर शपथ और संकल्प का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वृशिण पटेल ने की. इस अवसर पर राजद नेताओं ने शपथ ली कि हम सभी राष्ट्रीय राजद परिवार के सदस्य यह शपथ लेते हैं कि बिहार धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याया, देश की स्वतंत्रता एवं संविधान की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है और अंतिम दम तक प्रतिबद्ध रहेगा.

बिहार दिवस को बनाया जा रहा जीरो वेस्ट इवेंट

पटना नगर निगम पूरे बिहार दिवस के इवेंट को जीरो वेस्ट बना रहा है. पटना नगर निगम की टीम ने इसके लिए विशेष तैयारियां की हैं. इसके साथ ही इन स्थानों से प्रतिदिन मेले के फूड स्टॉल से गीला और सूखा कचरा कलेक्ट किया जायेगा, जिससे अलग-अलग कर उस कचरे को प्रोसेस किया जायेगा. इसके साथ ही सफाई व्यवस्था के समुचित संचालन के साथ अस्थायी शौचालयों का निर्माण और पूर्व से निर्मित स्थायी शौचालयों का रख-रखाव सुनिश्चित किया जा रहा है. परिसर में पर्याप्त संख्या में वाटर टैंकर और वाटर एटीएम की व्यवस्था है. इसके साथ ही मेला परिसर में नगर निगम की टीम आमजनों को जागरूक भी करेगी.

पटना नगर निगम आयोजित कर रहा सत्तू पार्टी

बिहार दिवस के मौके पर पटना नगर निगम तीन दिनों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. स्वच्छ किये गये बैकलेन पर सत्तू पार्टी, रस्साकशी और बैडमिंटन आदि का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में आमजन, पार्षद, नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मचारी भी भाग लेंगे. तीन दिनों तक विभिन्न वार्डों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. गौरतलब है कि पटना नगर निगम कर्मियों ने बैकलेन को साफ व स्वच्छ बनाने के साथ आस पास की सड़कों पर चूना, ब्लीचिंग, रंगोली से सौदर्यीकरण किया है.

बिहार को इग्नोर कर देश आगे नहीं बढ़ सकता : तेजस्वी

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को दरकिनार कर देश आगे नहीं बढ़ सकता. बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में उन्होंने कहा कि हमलोगों की सरकार दस लाख सरकारी नाैकरी और दस लाख रोजगार देने की दिशा में कार्य कर रही हैं. उन्होंने युवाओं से कहा कि थोड़ा इंतजार करिये. चीजें प्रक्रिया में है. सारे वादे नौकरी क ेपूरे किये जायेंगे. तेजस्वी ने कहा कि सभी तबके के लिए सरकार काम कर रही है. सबकोइ मिल कर बिहार को आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार तेजी से आगे बढ़ता हुआ प्रदेश है. आधरभूत सरंचनाओं में तेजी से काम हुआ है. सीएम के कार्याें की प्रशंसा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि दक्षिण बिहार के सूखे जिलों में भी मुख्यमंत्री के प्रयासों से गंगा जल पहुंचा है.

हम लोग बहुत पीछे हैं, विशेष राज्य का दर्जा मिले- नीतीश कुमार

Bihar Diwas 2023 Live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया
Bihar diwas 2023 live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया 1

पटना के गांधी मैदान में आयोजित बिहार दिवस के अवसर पर आए लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश ने फिर से विशेष राज्य की मांग को दोहराते हुए कहा कि हम लोग बहुत पीछे है. राज्य के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए .

नीले प्रकाश से सराबोर हुआ सरकारी कार्यालय

Bihar Diwas 2023 Live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया
Bihar diwas 2023 live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया 2

बिहार दिवस समारोह को लेकर दरभंगा जिला में हर्षोल्लास है. जिला प्रशासन की ओर से भी इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विकास भवन, जिला अतिथि गृह, परिवहन कार्यालय सहित जिले के सभी कार्यालयों को नीले रंग की बत्ती से सराबोर किया गया है.

बिहार दिवस की खुशी में झूमा सीवान

बिहार दिवस की खुशी की में जिलेवासी खूब झूमे. टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने बिहार की माटी की सोंधी महक की खुशबू विभिन्न नाटकों, नुक्क्ड़ नाटकों एवं गीत संगीत कार्यक्रमों में दिखी. बिहार के जीवन दर्शन को प्रतिबिंबित करने वाले नाटकों की शृंखला में हर रंग दिखे. खेती किसानी, किसानी, पर्व त्योहार मनाने की खुशी के साथ हमारे समाज में होने वाले वैवाहिक रस्मों की बहुरंगी झलक भी दिखी. इस कार्यक्रम का उदघाटन उपविकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके संयुक्त रूप से किया गया. इस दौरान पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, डीटीओ कुमार विवेकानंद, पीजीआरओ सुजीत कुमार, एसडीएम रामबाबू बैठा, डीसीएलआर शहबाज खान, उपसमाहर्ता आयुष अनंत, वृषभानु चंद्रा, डीइओ, डीपीओ आदि उपस्थित थे. इसके अलावा नप उपसभापति किरण गुप्ता और पार्षद जयप्रकाश गुप्ता भी उपस्थित थे. प्रतिभागियों में जिले के विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शामिल रहे. विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में पेंटिंग्स, भाषण, नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, लघु नाटक, लोकनृत्य, क्लासिकल नृत्य, नृत्य सह कला मंचन, चैता, चैती और अन्य कलाओं की प्रस्तुतियां शामिल रहीं.

बिहार से दिल्ली तक बिहार दिवस की धूम

Bihar Diwas 2023 Live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया
Bihar diwas 2023 live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया 3

बिहार दिवस समारोह के पहले दिन दिल्ली हाट में बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर का गायन कार्यक्रम हुआ. मैथिली ठाकुर ने बिहार के पारंपरिक लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी. उन्होंने राम सीता विवाह प्रसंग सीता जी के जन्म के प्रसंग पर आधारित कई गीतों की प्रस्तुति दी. बिहार के पारंपरिक गीतों पर भी लोग झूमते नजर आए. मैथिली ठाकुर ने आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया, चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया राम जी से पूछे जनकपुर के नारी बता द बबुआ लोगवा देत काहे गारी बता द बबुआ, सिया जी बहिनिया हमार हो जैसे गीत गाए. बिहार उत्सव 2023 के बिहार दिवस उद्घाटन समारोह में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार वंदन की भूमि है,बिहार अभिनंदन की भूमि है।

जहां भी आप रहें बिहार के गौरव ,मान सम्मान को बढ़ायें- तेजस्वी

Bihar Diwas 2023 Live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया
Bihar diwas 2023 live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया 4

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार के लोगों को बिहार दिवस की बधाई दी और कहा कि यह हमारा बिहार, माता सीता, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, हज़रत मखदूम सरफुद्दीन याहिया मनेरी, महात्मा गांधी , सम्राट अशोक, आर्या भट्ट के साथ अनेकों संत महात्मा, ऋषि -मुनियों के ज्ञान, विज्ञान और कर्म की तपो भूमि रही है. हम बिहार वासियों को बिहार के अतीत पर गर्व है. आज बिहार दिवस के अवसर पर हम सब यह संकल्प लें कि हम जहां भी रहेंगे बिहार के गौरव को बढ़ाने मे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अपने बिहार को प्रगति, विकास के शीर्ष पर पहुंचाएंगे. बिहारी कहलाना मान सम्मान का विषय बना रहे. हमसब अपनी पारस्परिक एकता, भाईचारा को बनाये रख कर बिहार के मान सम्मान को बढ़ाएंगे.

Bihar Diwas 2023 Live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया
Bihar diwas 2023 live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया 5

मुख्यमंत्री Nitishkumar ने बिहार दिवस समारोह का किया उद्घाटन...

Bihar Diwas 2023 Live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया
Bihar diwas 2023 live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया 6

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार दिवस का अब से थोड़ी देर पहले उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उपस्थित थे.

Bihar Diwas 2023 Live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया
Bihar diwas 2023 live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया 7

मधुबनी में डीएम ने किया बिहार दिवस का उद्घाटन

Bihar Diwas 2023 Live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया
Bihar diwas 2023 live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया 8

मधुबनी में बिहार स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन वाटसन स्कूल परिसर में बने भव्य मंच से डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार डीडीसी विशाल राज ने केक काटकर एवं बैलून उड़ाकर किया. उद्घाटन के बाद वाटसन स्कूल के मैदान में विभिन्न विभागों के स्टॉल का डीएम व एसपी सहित वरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया. स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, आईसीडीएस, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, मुस्कान हाईटेक प्लांटेशन एंड ट्रेडर्स, जीविका दीदी का स्टॉल, मिथिला राज कृषक फाउंडेशन कंपनी राजनगर का स्टाल सहित अन्य स्टॉलों का निरीक्षण किया. आपदा प्रबंधन विभाग के स्टॉल पर एसडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रील द्वारा विभिन्न आपदाओं से बचाव की जानकारी दी.

गांधी मैदान में जावेद अली का कार्यक्रम

बिहार दिवस समारोह इस वर्ष राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों मनाया जा रहा है. बिहार दिवस के अवसर पर करीब 72 हजार से अधिक सरकार और प्राइवेट स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जा रही है. बुधवार की शाम मशहूर सिंगर जावेद अली और मैथिली ठाकुर समेत कई गायक-गायिका पटना के गांधी मैदान में अपना सुरों का जलवा बिखेरेंगे. जावेद अली बुधवार की रात 8:30 से 9:30 बजे तक होगा. इधर, शाम 6 बजे से 7 बजे तक पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आलोक राज और अशोक कुमार प्रसाद का कार्यक्रम होगा. शाम 6 बजे से साढ़े 9 बजे तक रवींद्र भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

बिहार दिवस: कहीं निकली प्रभातफेरी, तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

बेगूसराय.शहर के राजकीयकृत मध्य विद्यालय मिर्जापुर बनद्वार में बिहार दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश यादव तथा बच्चों के साथ पैदल मार्च का नेतृत्व प्रशिक्षित शिक्षक अभिनव कुमार द्वारा किया जा रहा था. बच्चे नारा लगाते हुए विद्यालय प्रांगण से नौलखा मंदिर रोड होते हुए पुन: अपने विद्यालय में वापस पहुंचे. कार्यक्रम में पीटीईसी विष्णुपुर के प्रशिक्षु शिक्षक अभिनव कुमार, सोनू कुमार, प्रतीक कुमार, राज भूषण, नलिनि निशांत आदि शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया. हर्ष उल्लास के साथ मौके पर चित्रकारी, कविता पाठ,रंगोली एवं बिहार गीत जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका सुनीता कुमारी,वर्षा रानी, कुमारी कुमकुम, किशोर कुमार, विनोद कुमार आदि शामिल थे

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे

Bihar Diwas 2023 Live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया
Bihar diwas 2023 live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया 9

बिहार दिवस के तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार की शाम से हो जाएगी. पटना के गांधी मैदान में शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव त्रि दिवसीय समारोह का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी उपस्थित रहेंगे. इस वर्ष भी बिहार दिवस पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. पिछले वर्ष 2022 में भी बिहार दिवस में काफी धूम से मनाया गया था. कैलाश खैर से लेकर सुखविंदर सिंह जैसे गायकों ने स्टेज पर समा बांधा था.उन्हें सुनने के लिए पटना के गांधी मैदान में खचाखच भीड़ आयी थी. ड्रोन से बिहार की झांकियां दिखाई गई थी.इसके अलावा भी कई तरह के कार्यक्रम रखे गए थे.

बिहार दिवस पर दौड़े डीएम

बिहार दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन, मोतिहारी के द्वारा प्रातः 6:00 बजे से गांधी मैदान मोतिहारी से चांदमारी चौक होते हुए गांधी मैदान मोतिहारी तक लगभग 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया मैराथन दौड़ में जिले भर के सैकड़ों महिला / पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया, साथ ही जिलाधिकारी ने भी इस मैराथन दौड़ में स्वयं हिस्सा लियाजिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी के द्वारा गुब्बारा गुच्छ छोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया गया. जिलाधिकारी द्वारा मैराथन दौड़ में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

आरजेडी कार्यालय में शपथ और संकल्प कार्यक्रम आयोजित

Bihar Diwas 2023 Live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया
Bihar diwas 2023 live : तलत अजीज और नियाजी ब्रदर्स ने दर्शकों को झूमाया 10

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में बिहार दिवस के अवसर पर शपथ और संकल्प का कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री वृषिण पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस अवसर पर नेताओं ने कतारबद्ध होकर इस बात का शपथ लिया कि “हम सभी राष्ट्रीय जनता दल परिवार के सदस्य शपथ लेते हैं कि बिहार धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याया, देश की स्वतंत्रता एवं संविधान की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है और अन्तिम दम तक प्रतिबद्ध रहेगा. इस अवसर पर शपथ लेने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 तनवीर हसन, पूर्व विधायक फनीन्द्रनाथ चैधरी, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, मदन शर्मा, निराला यादव, भाई अरूण कुमार, बल्ली यादव, संजय कुमार यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, डाॅ0 कुमार राहुल सिंह, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, निर्भय अम्बेदकर, प्रमोद कुमार राम, नन्दू यादव, अभिषेक कुमार, संजय कुमार ठाकुर, विजय कुमार यादव, कुमर राय, खालिद अंसारी, प्रमोद कुमार सिन्हा, निरंजन कुमार चंद्रवंशी, जेम्स कुमार यादव, सतीश चंद्रवंशी, नीरज राय, अफरोज आलम, अब्दुल गनी, मो0 शहनवाज मल्लिक, रजा अली खान, सुनील यादव, अमित पटेल, अजय यादव, मो0 इसराईल, चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने संकल्प लिया कि बिहार की मजबूती के लिए कार्य करेंगे.

111वर्ष का हुआ बिहार

बिहार राज्‍य का गठन आज ही के दिन हुआ था. इसीलिए प्रतिवर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है.इस प्रकार आज बिहार 111 वर्ष का हो गया. 1912 में अंग्रेजों ने बंगाल से बिहार को अलग कर इसे एक स्‍वतंत्र राज्‍य का दर्जा दिला था. बिहार के मुख्यमंत्री नी‍तीश कुमार की पहल पर बिहार दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई. उन्‍होंने 2010 में इसकी शुरुआत की और तब से धूमधाम से मनाया जाता है.

क्यों बिहार नाम पड़ा

बंगाल से अलग होने पर बिहार का नाम क्यों बिहार पड़ा. इसके पीछे एक रोचक कहानी है. बिहार बंगाल से अलग होने से पहले पूरे देश में सूबा-ए-बंगाल के नाम से जान जाता था. लेकिन, संयुक्त बंगाल के समय बिहार के क्षेत्र में बौद्ध विहारों की बहुलता को देखते हुए इसे विहार कहा जाने लगा. यहीं से बिहार नाम प्रचलन में आया और प्रदेश का नाम भी बंगाल से अलग होने पर बिहार पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें