11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood 2022 Live: बिहार में बाढ़ की तबाही शुरू, कोसी-सीमांचल के गांवों में घुसा पानी, जानें अपडेट

Bihar Flood 2022 Live: बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़ने लगे हैं. अररिया, किशनगंज, सुपौल, सहरसा और पूर्णिया समेत कई जिलों के गांव प्रभावित हो चुके हैं. जानिये आपके इलाके में बाढ़ और कटाव के क्या हैं हालात...

लाइव अपडेट

पूर्णिया में रतजगा करने को मजबूर लोग

पूर्णिया में बाढ़ ने तबाही मचायी है. महानंदा एवं कनकई नदी में ऊफान है. परमान नदी का पानी भी गांवों में घुसने लगा है. लोगों के बीच अब दहशत का माहौल है. कई जगहों पर सड़क के आर-पार बाढ़ का पानी बह रहा है. ग्रामीण बाढ़ के खतरे को देखते हुए रतजगा करने को मजबूर हो चुके हैं.

महानंदा तटबंध पर विभाग कर रही निगरानी

कटिहार में महानंदा तटबंध पर विभाग कर रही निगरानी तटबंध पर ग्रामीण घास, भूसा एवं जलावन जैसे चीजों को बांध के किनारे रखने की वजह से चूहों का अड्डा बन चुका है. जिसके कारण बांध को अंदर से नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है. इसी का परिणाम वर्ष 2017 में आई प्रलयकारी बाढ़ ने लोगों को परेशान कर दिया था. जहां सरकारी राजस्व का करोड़ों रुपए का नुकसान वर्ष 2017 में हुआ था. महानंदा के जलस्तर में वृद्धि को देख प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

कटिहार में महानंदा नदी का कहर

कटिहार: महानंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाने से क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति भयावह होते जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महानंदा नदी का जलस्तर में वृद्धि जारी था. शेखपुरा, शिकारपुर, तैयबपुर, रिजवानपुर, बीझारा, भौनगर, जाजा, सिकोड़ना, तेतलिया आदि पंचायतों के मंझोक, निस्ता, जीतवारपुर, नाजीरपुर, सबनपुर, रतनपुर, कुजीबाना, अहमदपुर, रैयांपुर पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिर गया है.

एसडीएम खुद कर रहीं प्रभावित इलाकों का दौरा

पूर्णिया के बायसी एसडीओ कुमारी तौसी , प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित, अंचलाधिकारी राज नारायण राजा , रौटा थाना अध्यक्ष जितेन्द्र राणा, अनगढ़ थाना अध्यक्ष पृष्ठभूमि पासवान लगातार क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.अंचलाधिकारी राज नारायण राजा ने बताया कि एसडीआरएफ की एक टीम प्रखंड क्षेत्र में कार्य कर रही है. इसके पास तीन मोटरबोट है तथा पहले से एक अंचल में मोटर बोट है. जरूरत के हिसाब से राहत शिविर भी खोला जायेगा. उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी से जूझने नहीं दिया जायेगा.

लोकमानपुर में कटाव के मुहाने पर  आंबेडकर चौपाल

भागलपुर: लोकमानपुर में भीषण कटाव होने से कटाव का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि अंबेडकर चौपाल कटाव की जद में आ गया है. अविलंब युद्ध स्तर पर कटाव को रोकने का मुकम्मल प्रयास नहीं किया गया तो जल्द ही आंबेडकर चौपाल ध्वस्त होकर कोसी में समा जायेगी. सीओ निशांत कुमार ने बताया कि कटाव का स्थल निरीक्षण कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट की जायेगी. कटाव से जूझ रहे लोगों को हर संभव मदद दी जायेगी.

भागलपुर के खरीक में बाढ़ की तबाही

भागलपुर के खरीक में बाढ़ की तबाही शुरू हो गयी है. कोसी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में कटाव की रफ्तार तेज हो गयी है. सिहकुंड और लोकमानपुर में भीषण कटाव शुरू हो गया है. कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि कई लोग अपने घरों को तोड़कर खुद हटा रहे हैं. लोकमानपुर में फ्लड फाइटिंग से तत्कालिक काम किया जा रहा है जो कटाव रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है. वहीं सिहकुंड में कटाव की विभीषिका से जूझ रहे लोगों को बचाने के लिए अब तक कोई मुकम्मल प्रयास नहीं किया गया है.

कटिहार में महानंदा नदी उफान पर

कटिहार में महानंदा नदी उफान पर है. नदी डेंजर लेवल को पार करते हुए अपना खतरनाक रूप दिखाने को उतावला हो गया है. जलस्तर बढ़ने से महानंदा तटबंध पर काफी दबाव बढ़ गया है. इस तटबंध को नुकसान पहुंचने पर आजमनगर वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

महानंदा एवं कनकई नदी उफान पर

पूर्णिया के बैसा प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली महानंदा एवं कनकई नदी उफनाने के कारण प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र में भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी है

पूर्णिया के अमौर प्रखंड में बाढ़

बिहार के पूर्णिया जिले में बाढ़ ने तबाही मचाई है. अमौर प्रखंड क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश से कनकई, परमान सहित महानंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. कनकई, महानंदा एवं परमान नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही मैदानी इलाकों में फैलते हुए गांवों में घुसने लगा

सुपौल में कोसी की तबाही

कोसी के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है. विगत दो दिनों से हुई मूसलाधार बारिश से कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई थी. कोसी के किनारे बसे घोघररिया पंचायत के वार्ड नंबर 12 एवं 14 के लोगों के घर में हो रहा कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

कटिहार के आजमनगर में महानंदा नदी उफान पर

कटिहार के आजमनगर में महानंदा नदी उफान पर है. नदी डेंजर लेवल को पार करते हुए अपना खतरनाक रूप दिखाने को उतावला हो गया है. जलस्तर बढ़ने से महानंदा तटबंध पर काफी दबाव बढ़ गया है. इस तटबंध को नुकसान पहुंचने पर आजमनगर वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

कटिहार के कदवा प्रखंड का हाल

कटिहार : महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण कदवा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश होना शुरू हो गया है. साथ में दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन के लिए मात्र एक साधन नाव रह गया है. बावजूद इसके स्थानीय अधिकारी द्वारा सरकारी नाव की व्यवस्था भी नहीं की गई है.

कटिहार में दो बच्चे बाढ़ में बहे

कटिहार. जिले के बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी दो बच्चे डूब गये है. जिसके बाद ग्रामीण लगातार खोजबीन कर रहे हैं लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ का पानी देखने दोनों बच्चे गये थे. पानी में उतरने के साथ तेज धार में बह गये. बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. प्रखंड के किरोरा, रामपुर हरदार, सिहागांव, कमरा, बिजोल एवं लूतीपुर पंचायत में बाढ़ का पानी फैलता जा रहा है.

पूर्णिया में महानंदा, कनकई और परमान की तबाही

पूर्णिया होकर बहने वाली तीन नदियों में ऊफान है. बायसी अनुमंडल के करीब 25 गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है.महानंदा, कनकई और परमाण नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है.

अररिया के फारबिसगंज में नदी उफान पर

फारबिसगंज के परमान पनार नदी उफान पर है. इन नदियों में उफान आने से प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में पानी घुसना शुरू हो गया है. लोगों को एक बार फिर 2017 के प्रलयंकारी बाढ़ जैसी आपदा आने का डर सता रहा है. परमान नदी का पानी पिपरा, कुशमाहा, मझुआ, खैडखां, अम्हारा समेत हलहलिया खवासपुर पंचायतों में निचले इलाकों में सैकड़ों एकड़ भूमि में फैल गया है.

तटीय इलाकों में कटाव की रफ्तार तेज

भागलपुर के खरीक में कोसी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में कटाव की रफ्तार तेज हो गयी है. सिहकुंड और लोकमानपुर में भीषण कटाव शुरू हो गया है. कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि कई लोग अपने घरों को तोड़कर खुद हटा रहे हैं

भागलपुर के कहारपुर में तबाही

भागलपुर के बिहपुर अंतर्हगत हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर के वार्ड नंबर 04 में कोसी का कटाव जारी है. वहीं खरीक में भी कोसी ने तबाही मचाई है.

अररिया जिले में बीते दो दिनों से बारिश जारी

अररिया जिले में बीते दो दिनों से जारी बारिश के कारण नदियों के जलस्तर पर वृद्धि हुई है. जिला प्रशासन हालात पर अपनी नजर बनाये है. प्रभावित स्थानों पर जरूरतमंदों तक जरूरी मदद उपलब्ध कराया जा रहा है. अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं. प्रभावितों की मदद के लिये जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा है.

गंगा के जलस्तर में बढोतरी

साहेबगंज ,भागलपुर, मुंगेर, बक्सर में गंगा के जलस्तर में बढोतरी का सिलसिला जारी है. अगले 24 घंटे में जलस्तर में और वृद्धि की आशंका जतायी गयी है.

भागलपुर के कहलगांव में बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर

भागलपुर. कहलगांव में गंगा के जलस्तर में फिर से वृद्धि शुरू हो गयी है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार को जलस्तर 26.26 मीटर दर्ज किया गया. 29 जून को 26.06 मीटर व 28 जून को 25.90 मीटर था.

लगातार बारिश से बिगड़े हालात

अररिया जिला सहित अन्य जिलों तक लगातार बारिश से पूर्वी क्षेत्र में बहने वाली परमान नदी जलमग्न हो गई है. परमान नदी में उफान आने से क्षेत्र में बाढ़ की आशंका 2017 जैसी पुनः प्रबल हो गई है. यूं तो कई प्रखंडों सहित पंचायतों में जलमग्न की स्थिति है. लेकिन इसका मूल कारण परमान नदी से फेंकने वाले पानी के बजाय बारिश का पानी बताया जा रहा है.

वैशाली में गंडक नदी पर बांध टूटा

बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़ने लगे हैं. वैशाली में गंडक नदी पर बांध टूट गया है. गेरौल के पिरापुर बलहा गांव में करीब 10 फीट तक बांध टूटने की सूचना है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें