11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah Bihar Rally LIVE: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा

Amit Shah Bihar Rally LIVE: गृह मंत्री अमित शाह आज 29 जून को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में रैली को संबोधित किया. केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा जनता के बीच सरकार के कामों को गिना रही है. उसी कड़ी में गृह मंत्री आज बिहार पहुंचे हैं. लखीसराय में वो जनता को संबोधित कर रहे हैं. जानिए अमित शाह की रैली से जुड़ी हर पल की ताजा अपडेट, आगमन से लेकर जनसभा तक की तस्वीरें व वीडियो..

लाइव अपडेट

अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा

Amit Shah Bihar Rally LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा

Amit Shah Bihar Rally LIVE: अमित शाह का संबोधन संपन्न

Amit Shah Bihar Rally LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन समाप्त हुआ. गृह मंत्री अब अशोक धाम मंदिर जा रहे हैं. गृह मंत्री अशोक धाम से वापस दिल्ली रवाना होंगे.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: अशोक धाम मंदिर जाएंगे अमित शाह

Amit Shah Bihar Rally LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि वो सभा संपन्न करने के बाद अशोक धाम मंदिर जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे. बता दें कि अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: राहुल गांधी पर साधा निशाना

Amit Shah Bihar Rally LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने जनता से सवाल किए और पूछा कि क्या 20 साल फेल होने वाले राहुल गांधी को आप प्रधानमंत्री बनाएंगे या नरेंद्र मोदी जी को.

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  अमित शाह ने विपक्षी एकता पर किया हमला

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में विपक्षी एकता पर हमला किया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले आज एक हो रहे हैं. गृह मंत्री ने लालू यादव, अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस पर हमला बोला और नीतीश कुमार से सवाल किए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम यहां लाइव देखिए..

]

Amit Shah Bihar Rally LIVE: अनुच्छेद 370 पर गृह मंत्री का करारा हमला 

Amit Shah Bihar Rally LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र किया और कहा कि 70 साल तक बच्चे की तरह गोद में इसे खिलाया जा रहा था. इसे नरेंद्र मोदी सरकार ने आकर हटा दिया. आतंकवादियों पर चोट किया गया.

]

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  अनुच्छेद 370 व सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को इस मुद्दे पर घेरा. वहीं नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा पाकिस्तान के ऊपर एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक करने का जिक्र किया.

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  पीएम मोदी के विदेश में सम्मान का जिक्र

गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के विदेशों में होने वाले सम्मान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से विदेश में अपॉइंटमेंट लिया जा रहा है. कोई सेल्फी ले रहा. कोई पैर छूकर आशीर्वाद ले रहा. ये आपका सम्मान हो रहा है.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: 9 साल का काम गिना रहे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान वो नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा 9 साल में किए गए कामों को गिना रहे हैं. अमित शाह ने विपक्ष के ऊपर भी इस दौरान निशाना साधा.

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  अमित शाह ने 40 की 40 सीटें मांगी

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  बिहार बदलाव की भूमि रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के शासन का 9 साल पूरा हुआ है. मैं उसी सिलसिले में धन्यवाद करने आया हूं. बिहार ने 2014 में 31 तो 53 प्रतिशत वोट के साथ 2019 में 39 सीटें मोदी जी को दी. अब समय आ गया है कि 2024 में 40 की 40 सीटें कमल के निशान, एनडीए को दें.

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन शुरू

गृह मंत्री अमित शाह ने मंच पर माइक थामते ही भारत माता की जय का नारा लगाया. उन्होंने जनता से कहा कि वो जोर से नारे लगाएं जो पटना तक आवाज पहुंचे. उन्होंने बारिश के बीच आए समर्थकों का धन्यवाद किया.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: मंच पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गरजे

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  मंच पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने विपक्षी दल पर हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को गिनाया. लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटों को जीतने का दावा किया.

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  मंच पर मंत्री गिरिराज सिंह ने कसा तंज

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  मंच पर मंत्री गिरिराज सिंह ने मंच से हुंकार भरी. उन्होंने कॉमन सिविल कोड की बात कही. साथ में विपक्षी दलों की बैठक व विपक्षी एकता पर भी तंज कसे.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: अमित शाह को मां जगदंबा स्थान की तस्वीर भेंट की गयी

Amit Shah Bihar Rally LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मंच पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के द्वारा गदा व मां जगदंबा स्थान की तस्वीर भेंट की गयी.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: गदा और मखाना के माला से किया गया स्वागत

Amit Shah Bihar Rally LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सम्राट चौधरी ने गदा सौंपा. वहीं मखाना की माला पहनाकर गृह मंत्री का स्वागत किया गया.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: मंच पर पहुंचे अमित शाह

Amit Shah Bihar Rally LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सड़क मार्ग से सभास्थल तक पहुंचे. अमित शाह का मंच पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: सांसद सुशील मोदी ने कॉमन सिविल कोड का किया जिक्र

Amit Shah Bihar Rally LIVE: लखीसराय के गांधी मैदान में भाजपा के सांसद सुशील मोदी पहुंचे. मंच से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कॉमन सिविल कोड की बात छेड़ी.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने किया संबोधित

Amit Shah Bihar Rally LIVE: गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय पहुंच चुके हैं. वो सभास्थल पर पहुंचने ही वाले हैं. इस दौरान मंच पर बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जनता को संबोधित कर रहे हैं.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: अशोक धाम मंदिर नहीं गए अमित शाह

Amit Shah Bihar Rally LIVE: गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय पहुंचे. बिगड़े मौसम को देखते हुए उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया. अमित शाह को लेकर हेलीकॉप्टर अशोक धाम में बने हेलीपैड पर उतरा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अब अमित शाह अशोक धाम मंदिर नहीं गए. सीधे गांधी मैदान सभास्थल की ओर रवाना हो गए जहां वो जनसभा करेंगे.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: लखीसराय पहुंचे अमित शाह, अशोक धाम में हेलीपैड पर उतरा हेलीकॉप्टर

Amit Shah Bihar Rally LIVE: गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय पहुंच चुके हैं. उन्हें लेकर पटना से रवाना हुआ बीएसएफ का हेलीकॉप्टर अशोक धाम स्थित हेलीपैड पर उतरा. जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: मंगल पांडेय समेत कई अन्य दिग्गज पहुंचे

Amit Shah Bihar Rally LIVE: पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल, पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक, कहलगांव विधायक पवन यादव समेत कई अन्य दिग्गज सभास्थल पर पहुंचे.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: सभा स्थल की ओर जाने वाली सड़क को कराया गया खाली

Amit Shah Bihar Rally LIVE: अशोक धाम से सभा स्थल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को खाली कराया गया. थोड़ी ही देर में गृह मंत्री अमित शाह को लेकर हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरने वाला है. गृह मंत्री सीधे सभास्थल की ओर रवाना होंगे.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 1

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  अमित शाह के कार्यक्रम में बड़ा फेरबदल

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  लखीसराय से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. बारिश के कारण अमित शाह के बिहार आगमन में देरी हुई. लखीसराय भी मंत्री तय समय से काफी विलंब से पहुंचेंगे. इसे देखते हुए कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. गृह मंत्री अब अशोक धाम मंदिर में पूजा अर्चना नहीं करेंगे. उन्हें सीधे गांधी मैदान जनसभा स्थल पर ले जाया जाएगा. बिगड़े मौसम की वजह से ये फैसला लिया गया.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 2

Amit Shah Bihar Rally LIVE:   डीएमऔर एसपी पहुंचे अशोक धाम

Amit Shah Bihar Rally LIVE:   गृह मंत्री अमित शाह अब बस कुछ ही देर में लखीसराय पहुंच जाएंगे. उनके आगमन को लेकर अब प्रशासनिक हलचल तेज हो गयी है. लखीसराय के डीएम व एसपी अशोक धाम में बने हेलीपैड की ओर निकले.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 3

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  लखीसराय में बारिश रूकी, सभास्थल पर समर्थकों की भीड़

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय के गांधी मैदान स्थित मंच से संबोधित करेंगे. तीन पंडालों के अंदर बड़ी तादाद में समर्थक उन्हें सुनने पहुंचे हैं. लखीसराय में बारिश थम चुकी है.

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  पटना एयरपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद ने अमित शाह का किया स्वागत

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  गृह मंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करने भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद भी एयरपोर्ट पहुंचे.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 4

Amit Shah Bihar Rally LIVE: अमित शाह का सम्राट चौधरी ने किया स्वागत

Amit Shah Bihar Rally LIVE: गृह मंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 5

Amit Shah Bihar Rally LIVE: गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे लखीसराय

Amit Shah Bihar Rally LIVE: गृह मंत्री अमित शाह पटना से लखीसराय के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं गांधी मैदान में बने मंच पर भाजपा के दिग्गज नेता जनता को संबोधित कर रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी मंच पर हैं.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 6

Amit Shah Bihar Rally LIVE: गृह मंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट से लखीसराय के लिए रवाना

Amit Shah Bihar Rally LIVE: गृह मंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट से लखीसराय के लिए रवाना हो गए हैं. थोड़ी ही देर में उन्हें लेकर बीएसएफ का हेलीकॉप्टर लखीसराय के अशोक धाम में बने हेलीपैड पर उतरेगा.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: मंच पर पहुंच रहे भाजपा के दिग्गज 

Amit Shah Bihar Rally LIVE: पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह , बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा बिहार के पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल समेत अन्य कई सियासी दिग्गज लखीसराय के कार्यक्रमस्थल पर पहुंच चुके हैं.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: तय कार्यक्रम से लेट पहुंच रहे गृह मंत्री

Amit Shah Bihar Rally LIVE: गृह मंत्री अमित शाह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 2 बजे लखीसराय पहुंचने वाले थे. लेकिन अचानक तेज बारिश पटना व लखीसराय में शुरू हो गयी. करीब पौने 2 बजे अमित शाह पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. अब गृह मंत्री लखीसराय के लिए रवाना होंगे.

गृह मंत्री अमित शाह का पटना एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत

Amit Shah Bihar Rally LIVE:  गृह मंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत अन्य कद्दावर नेताओं ने उनका स्वागत किया. अमित शाह अब लखीसराय के लिए रवाना होंगे.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: पटना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, लखीसराय के लिए होंगे रवाना

Amit Shah Bihar Rally LIVE: गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंच गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं अब गृह मंत्री लखीसराय के लिए रवाना होंगे. बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से अमित शाह लखीसराय रवाना होंगे. जहां सभास्थल पर समर्थकों की भीड़ जमा हो चुकी है.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:   सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे लाइव

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:   गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय के गांधी मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम को भाजपा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाएगी. आप भी इन लिंक के जरिए उनका संबोधन सुन सकेंगे.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:   पटना में बारिश के बीच एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा के कई नेता

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:   गृह मंत्री अमित शाह आज लखीसराय में हुंकार भरेंगे. गांधी मैदान से अमित शाह संबोधित करेंगे. अमित शाह थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे. भाजपा के नेता एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. हालांकि पटना में तेज बारिश हो रही है.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 7

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  बारिश के तेवर हुए कम

गृह मंत्री अमित शाह तय समय के अनुसार 2 बजे लखीसराय पहुंच रहे हैं . वहीं इस बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी. 1 बजे के करीब बारिश ने रफ्तार पकड़ी. हालांकि अब बारिश के तेवर कम हुए हैं. लोग पंडाल तक आना शुरू कर चुके हैं.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  भाजपा के दिग्गज नेताओं का आगमन शुरू

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम शुरू होने से ठीक पहले लखीसराय में मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी है. वहीं बारिश के बीच ही सभास्थल पर भाजपा नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. तारकिशोर प्रसाद, राधामोहन सिंह , विजय कुमार सिन्हा , अफजर शमशी, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, जनक राम, रामनारायण मंडल गांधी मैदान सभास्थल पर पहुंच चुके हैं.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  पटना व लखीसराय में तेज बारिश जारी

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में बड़ी बाधा आई है. लखीसराय और पटना दोनों जगह तेज बारिश शुरू हो गयी है. लखीसराय के गांधी मैदान में सभास्थल पर लोग किसी तरह पंडाल के नीचे बारिश से बच रहे हैं. पानी पंडाल के अंदर तक प्रवेश कर चुका है.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 8

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: लखीसराय में जोरदार बारिश शुरू

लखीसराय में जोरदार बारिश शुरू हो गयी है. अमित शाह का आगमन 2 बजे होना है. अगर मौसम बिगड़ा रहा तो गृह मंत्री के हेलीकॉप्टर को लैंड करने में बाधा आएगी. वहीं सभास्थल पर लोग किसी तरह बारिश से बच रहे हैं.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 9

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: जलजमाव बनी समस्या, बारिश रूक- रूक कर जारी

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: लखीसराय के अशोक धाम में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. रास्ते में बारिश की वजह से बनी कीचड़ व जलजमाव का समाधान किया जा रहा है. नगर परिषद कर्मी द्वारा अहले सुबह सड़को सें पानी के जमाव को हटाया गया.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 10

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: लखीसराय में बारिश की फुहारें फिर से शुरू

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: लखीसराय में बारिश की फुहारें फिर से शुरू हो गयी है. गृह मंत्री अमित शाह का आगमन दोपहर दो बजे होना है. वहीं सुबह से ही बारिश रूक-रूक कर हो रही है.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  अशोक धाम मंदिर में आम जनों की एंट्री पर रोक

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  लखीसराय के अशोक धाम मंदिर में आम जनों की एंट्री आज सुबह से बंद की गयी है. मंदिर में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. गृह मंत्री अमित शाह आज इस मंदिर में पूजा करने आने वाले हैं.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 11

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  सजाया जा रहा अशोक धाम मंदिर

गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय में अशोक धाम मंदिर पहले आएंगे जहां वो पूजा-अर्चना करेंगे. मंदिर को विशेष तौर पर सजाया जा रहा है. अमित शाह यहां भोलेनाथ का पूजन करेंगे.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 12

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  अशोक धाम मुख्य पथ पर कीचड़

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:   लखीसराय में मौसम सुहाना बना हुआ है. हालांकि रूक- रूक कर हो रही बारिश ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है. अशोक धाम मुख्य पथ पर पानी की वजह से कीचड़ बना हुआ है.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 13

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  तीन विशाल पंडाल बनाए गए

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर दो बजे लखीसराय पहुंचेंगे. गांधी मैदान में उनकी रैली होनी है. गृह मंत्री बड़ी जनसभा को आज संबोधित करेंगे. इसके लिए तीन बड़े-बड़े पंडाल मैदान में बनाए गए हैं.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 14

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: बाइक पर सवार होकर पेट्रोलिंग कर रहे जवान

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: गृह मंत्री अमित शाह दोपहर दो बजे लखीसराय पहुंच जाएंगे. उनके कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. करीब 800 जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं बाइक पर सवार होकर जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 15

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: बाजार में रोज की तरह हलचल नहीं

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: लखीसराय में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. शहर में भारी व बड़े वाहनों पर रोक लगायी गयी है. बारिश भी रूक रूक कर हो रही है. बाजार में रोज की तरह हलचल नहीं देखी जा रही.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 16

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर हलचल तेज

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर भी हलचल तेज है. भाजपा कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष के आवास पर भी पहुंचे हैं. विजय सिन्हा अपने आवास से अशोक धाम के लिए रवाना होंगे. जहां गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरेगा.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 17

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  बारिश थमी, कारकेड हुआ रवाना

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  गृह मंत्री अमित शाह की रैली आज लखीसराय में है. लखीसराय में सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही है. फिलहाल बारिश थमी हुई है और सभास्थल से कारकेड रवाना हो चुका है. कारकेड नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पहुंचा है. कारकेड अशोक धाम पहुंचेगा.

Amit Shah Bihar Rally Live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा
Amit shah bihar rally live: अशोक धाम मंदिर पहुंचे अमित शाह, कर रहे हैं शिव पूजा 18

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  मुंगेर से भी रैली में आएंगे लोग

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  लखीसराय में आयोजित गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की सफलता को लेकर मुंगेर के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भी लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायतों का भ्रमण किया था और आम लोगों से मुलाकात की थी. लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है..

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:   भाजपा ने प्रचार-प्रसार जमकर किया.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:   गुरुवार को लखीसराय में निर्धारित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पार्टी संगठन के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा भी कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जोर-शोर से तैयारी की गयी है. इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा के प्रधान कार्यालय से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार को लेकर प्रचार रथ रवाना किया गया.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  लखीसराय में मौसम का बिगड़ा मिजाज

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  लखीसराय में आज दोपहर दो बजे के करीब गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होने वाला है. वहीं मौसम का मिजाज आज सुबह से ही बिगड़ा हुआ है. शहर में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: अमित शाह के आगमन पर जदयू का सवाल

अमित शाह(Amit Shah) के बिहार आगमन से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं तो उनका स्वागत है. मगर, बिहार के लोगों को वो 12 सवालों के जवाब दें ताकि यहां के निवासियों को उनकी मंशा का पता चले.

Amit Shah in Bihar: अमित शाह के आने से पहले JDU ने पूछे 12 सवाल, 'हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार कब मिलेगा?'

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: बुलेट प्रुफ कार में सवार रहेंगे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय के अशोक धाम से गांधी मैदान सभास्थल की ओर कार से जाएंगे. कारकेड के बीच बुलेट प्रुफ कार से अमित शाह गांधी मैदान जाएंगे.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: विपक्षी दलों की बैठक के बाद पहली बड़ी रैली

पटना में बीते दिनों विपक्षी दलों की हुई बैठक के बाद पहली बार भाजपा के किसी दिग्गज नेता की रैली होने जा रही है. भाजपा के कार्यकर्ताओं में अमित शाह की रैली को लेकर उत्साह है.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर, मकानों पर जवानों की तैनाती

गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीआरपीएफ, बिहार पुलिस, दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है. वहीं मकानों के ऊपर भी जवान तैनात रहेंगे.

Amit Shah Bihar Rally LIVE: कार्यकर्ताओं की कुछ लोगों से हुई झड़प

रैली से एक दिन पहले यानी बुधवार(28 जून) को गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पोस्टर लगाने एवं हटाने को लेकर भाजपा के नेताओं के साथ कुछ लोगों की झड़प हो गयी. झड़प के दौरान दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल पैदा होने लगा. यही नहीं बल्कि इस दौरान मार पीट तक की नौबत आ जाती लेकिन इसके पहले ही एएसपी रोशन कुमार एवं कवैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार जमुई मोड़ के समीप पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन

लखीसराय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी के माध्यम से भी आपराधिक व नक्सल गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम से शहर के सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है. लखीसराय, मुंगेर व जमुई के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की 15 टीमें बीते 4 दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: खुफिया विभाग की टीम भी अलर्ट

गृहमंत्री के आगमन को लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर है. एजेंसियों के लोग सादे लिबास में सुरक्षा का जायजा लगातार ले रहे हैं. दिल्ली की सुरक्षा टीम के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया विभाग की टीम मंगलवार की रात को ही लखीसराय पहुंच चुकी है. सभास्थल का भी उन्होंने जायजा लिया है.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ खुफिया विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. शहर के चर्चित अशोक धाम के साथ-साथ समाहरणालय परिसर स्थित गांधी मैदान में दिन के दो बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसएसबी के जवान जगह-जगह फ्लैग मार्च भी कर रहे हैं.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: भाजपा के झंडे से पटा लखीसराय शहर

केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर पूरा लखीसराय शहर भाजपा के झंडे से पटा पड़ा है. शहर के सड़क किनारे लगे हरेक पोल व मकान पर पार्टी का झंडा लगाया गया है. इसके लिए कार्यकर्ता कई दिनों से लगे हुए हैं. वहीं वरीय कार्यकर्ता गांव-गांव व शहर की हर एक गली और दुकान में जाकर लोगों को सभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: करीब घंटे भर सभास्थल पर रहेंगे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह अशोक धाम मंदिर से 2: 55 बजे रवाना होंगे और 3 बजे सभास्थल गांधी मैदान पहुंचेंगे. यहां करीब 1 घंटे तक गृहमंत्री का कार्यक्रम है. उसके बाद गांधी मैदान के पास ही गृह मंत्री भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: अशोक धाम संग्रहालय का अवलोकन करेंगे गृह मंत्री

अशोक धाम मंदिर में पूजा करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह अशोक धाम संग्रहालय का अवलोकन करेंगे. 2 बजकर 55 मिनट पर गृह मंत्री यहां से सड़क मार्ग के द्वारा सभास्थल के लिए रवाना होंगे.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: अशोक धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह अशोक धाम में बने हेलीपैड से सड़क मार्ग के जरिए 2 बजकर 15 मिनट पर अशोक धाम मंदिर परिसर पहुंचेंगे. जहां मंदिर में वो पूजा अर्चना करेंगे.

अमित शाह लखीसराय के जिस अशोक धाम में करेंगे पूजा, जानिए बिहार के उस मंदिर की मान्यता व खासियत...

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: पटना से लखीसराय का कार्यक्रम

अमित शाह 1 बजकर 25 मिनट पर आज पटना हवाई अड्डे से रवाना होंगे. बीएसएफ के हेलीकॉप्टर के जरिए गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय के लिए निकलेंगे. 2 बजकर 5 मिनट पर गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर लखीसराय के अशोक धाम में बने हेलीपैड पर उतरेगा.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:दिल्ली से 11: 30 बजे रवाना होंगे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह आज 11: 30 बजे दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना होंगे. पालम हवाई अड्डे से उन्हें लेकर बीएसएफ का प्लेन बिहार के लिए 11:50 बजे उड़ान भरेगा. अमित शाह का विमान 1 बजकर 20 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा.

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE: लखीसराय में आज अमित शाह की रैली

गृह मंत्री अमित शाह आज 29 जून को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में रैली करने जा रहे हैं. उनकी रैली लखीसराय के गांधी मैदान में होगी. इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. अमित शाह का हेलीकॉप्टर दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर अशोक धाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें