9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train Accident Live: पटना- आरा- बक्सर अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू, डाउन लाइन पर काम जारी

Bihar Train Accident Live Updates: बिहार के बक्सर जिले में दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन रेल हादसे का शिकार हुई है. इस हादसे में 23 कोच पटरी से उतर गए. चार लोगों के मौत की पुष्टी की गई है. वहीं, कई यात्री घायल है. घायल यात्रियों का बक्सर के साथ आरा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, आठ यात्रियों को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है. रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेन के मार्ग में बदलाव हुआ है. सभी ट्रेनों का अपडेट आपको यहां मिलेगा. रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ.

लाइव अपडेट

पटना- आरा- बक्सर अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू, डाउन लाइन पर काम जारी

पटना- आरा- बक्सर अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो चुका है. वहीं, डाउन लाइन पर काम जारी है. ट्रेन की पुनर्बहाली को लेकर रेलवे की ओर से लगातार काम जारी है.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद डाउन लाइन पर पुनर्बहाली कार्य जारी, अप लाइन फिट

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद डाउन लाइन पर पुनर्बहाली कार्य जारी है. वहीं, अप लाइन फिट है. दूसरी ओर रद्द ट्रेनों को लेकर फिलहाल कोई जानकारी रेलवे की ओर से साझा नहीं की गई है. हालांकि, पटना- डीडीयू एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग के बदले नियमित मार्ग से चलाने की घोषणा की गई है.

परिवर्तित मार्ग के बदले नियमित मार्ग से जाएगी पटना- डीडीयू एक्सप्रेस, अप लाइन फिट

बिहार ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. वहीं, अब अप लाइन परिचालन के लिए फिट है. पटना- डीडीयू एक्सप्रेस अब परिवर्तित मार्ग के बदले अपने नियमित मार्ग से जाएगी.

ट्रेन हादसे के यात्रियों की सहायता के लिए प्रशासन मुस्तैद, अधिकारी सतर्क

आनंद विहार टर्मिनल से कामख्या जा रही नार्थ इस्ट एक्सप्रेस के रघुनाथपुर स्टेशन पर हादसे के बाद से पटना जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि ट्रेन हादसे के यात्रियों की सहायता के लिए प्रशासन अलर्ट है. घायल यात्रियों के बेहतर इलाज के लिए सभी अस्पतालों में डॉक्टरों को तैनात रहने के साथ व्यवस्था रखने के लिए कहा गया है. सिविल सर्जन को एंबुलेंस की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को सतर्क किया गया है. ट्रेन हादसे के यात्रियों को पटना पहुंचने पर आवश्यकता के अनुसार उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी.

रघुनाथपुर में हुआ पुनर्बहाली का कार्य, अप लाइन का परिचालन फिट

दानापुर मंडल के रघुनाथपुर में पुनर्बहाली कार्य करते हुए आज प्रातः 08.10 बजे अप लाइन को परिचालन हेतु फिट कर दिया गया है. 13209 पटना- डीडीयू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग के बदले अब अपने नियमित मार्ग से जाएगी. डाउन लाइन पर पुनर्बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

Bihar Train Accident Live: पटना- आरा- बक्सर अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू, डाउन लाइन पर काम जारी
Bihar train accident live: पटना- आरा- बक्सर अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू, डाउन लाइन पर काम जारी 1

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद पुनर्बहाली का हुआ काम, ट्रेन के परिचालन के लिए अप लाइन तैयार, जानिए अपडेट

बिहार ट्रेन एक्सीडेंट के बाद PMCH में 50 बेड किये गये थे रिजर्व, एम्स में दस

बिहार ट्रेन एक्सीडेंट के बाद PMCH में 50 बेड रिजर्व किये गये थे इसके अलावा एम्स में दस और आइजीआइएमएस में 10 बेड सुरक्षित किए गए थे. दुर्घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर घायलों के इलाज के लिए पीएमसीएच में 50 बेड रिजर्व किये गये. साथ ही उसका ट्रायज पूरी तरह खाली करा लिया गया. आइजीआइएमएस और एम्स में भी 10-10 बेड आरक्षित किये गये थे.

ट्रेन का परिचालन सुचारू रूप से करने के लिए मेंटेनेंस कार्य जारी, अधिकारी व कर्मियों को नियुक्त

ट्रेन का परिचालन सुचारू रूप से करने के लिए मेंटेनेंस कार्य लगातार जारी है. अधिकारी व कर्मियों को नियुक्त किया गया है. रेलवे की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद 36 ट्रेनें रद्द, 95 का बदला मार्ग

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद 36 ट्रेनें रद्द हुई है. वहीं, 95 ट्रेनों का मार्ग बदल गया है. ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे की ओर से प्रयास किया जा रहा है.

मार्ग परिवर्तन (Diversion) : 95 trains

निरस्तीकरण (Cancellation) : 31 trains

आशिक समापन/ प्रारंभ (Short Termination/ orignation) : 05 trains

पुनर्निर्धारण (Resheduling) : 02 train

कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं शुरू हुआ ट्रेन का परिचालन, कई रद्द

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेनों का परिचालन रद्द है. दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद भी ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो सका है. कई ट्रेनें रद्द है.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित, छह ट्रेनें रद्द

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद 19 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित हुआ है. इसके अलावा छह ट्रेनें रद्द हुई है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर- प्रदेश और बंगाल से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित हुआ है.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के 13 घंटे बाद रेल परिचालन बाधित, राहत व बचाव कार्य जारी

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के 13 घंटे बाद भी रेल परिचालन बाधित है. वहीं, राहत व बचाव कार्य लगातारा जारी है. लाइन क्रेन रघुनाथपुर पहुंची है और बोगी को हटाने का काम किया जा रहा है.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में कई जख्मी, आरा, बक्सर व पटना के अस्पताल में इलाज जारी

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में कई लोग जख्मी हुए है. आरा, बक्सर व पटना के अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. NDRF और स्थानीय प्रशासन की मदद से इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे की जांच करेंगे रेलवे सुरक्षा आयुक्त, ट्रेन परिचालन के पुनर्बहाली का कार्य जारी

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे. वहीं, ट्रेन परिचालन के पुनर्बहाली का कार्य प्रगती पर है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. दूसरी ओर हादसे की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद रघुनाथपुर पहुंची लाइन क्रेन, बोगी को हटाने का काम जारी

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद लाइन क्रेन रघुनाथपुर पहुंची है. इसके बाद बोगी को हटाने का काम जारी है. रेलवे ट्रैक को ठीक किया जा रहा है.

Bihar Train Accident Live: पटना- आरा- बक्सर अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू, डाउन लाइन पर काम जारी
Bihar train accident live: पटना- आरा- बक्सर अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू, डाउन लाइन पर काम जारी 2

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद निजी वाहन से आरा पहुंचे यात्री, मनमाना भाड़ा वसूलने का लगाया आरोप

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद यात्री निजी वाहन से आरा पहुंचे. इन्होंने निजी वाहनों पर मनमाना भाड़ा वसूलने का आरोप लगाया है. आरा स्टेशन से सुबह एक पैसेंजर गई है. वहीं, लोकमान्य तिलक सासाराम होकर आरा पहुंची. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री प्राइवेट वाहन से स्टेशन पहुंचे.

Bihar Train Accident Live: पटना- आरा- बक्सर अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू, डाउन लाइन पर काम जारी
Bihar train accident live: पटना- आरा- बक्सर अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू, डाउन लाइन पर काम जारी 3

VIDEO: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद निजी वाहन से आरा पहुंचे यात्री, मनमाना भाड़ा वसूलने का लगाया आरोप

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे से सीएम नीतीश कुमार दुखी, मृतक के परिजनों के लिए चार लाख के मुआवजे की घोषणा

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे से सीएम नीतीश कुमार दुखी है. इन्होंने मृतक के परिजनों के लिए चार- चार लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही कहा है कि "जैसे ही घटना की जानकारी मिली वहां बचाव कार्य शुरू हो गया. हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है. एक मृतक बिहार का रहने वाला था. हम सभी की सहायता करेंगे. मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे. " सीएम की ओर से कहा गया है कि दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई दुर्घटना में 04 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. घायल सभी यात्रियों का राज्य सरकार अपनी तरफ से इलाज कराएगी. यात्रियों को हर तरह की सहायता मुहैया कराई जाएगी.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे में चार की मौत, मृतक के परिजनों के लिए दस लाख के मुआवजे की घोषणा

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे में चार की मौत हो गई है. इसके बाद रेलवे की ओर से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है. इन्हें 10- 10 दस लाख रुपए मिलेंगे. वहीं, घायलों के परिजनों को 50- 50 हजार की राशि दी जाएगी.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे के बाद यह ट्रेनें रद्द

पटना-पुरी स्पेशल (03230)

सासाराम-आरा स्पेशल (03620)

भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617)

पटना–डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203)

पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375)

पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209)

डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210)

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद बक्सर व आरा के अस्पतालों में मरीजों का इलाज जारी..

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद बक्सर व आरा के अस्पतालों में मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल आठ यात्रियों को पटना स्थित एम्स ले जाया गया है. असम में गुवाहाटी के समीप कामख्या जाने वाली ट्रेन के उन सभी यात्रियों को बृहस्पतिवार तड़के सुबह एक राहत ट्रेन से रवाना किया गया, जो आगे की यात्रा करने की स्थिति में थे. पटरियों को साफ करने के लिए क्रेन और धातु काटने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसमें से कुछ पलट भी गए हैं.

Bihar Train Accident Live: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसा के बाद कई ट्रेनें रद्द हुई है. बक्सर के पास नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे का शिकार होने के कारण साहेबगंज लूप लाइन की ट्रेन सेवा प्रभावित है. जमालपुर से गुजरने वाली लगभ दर्जन भर ट्रेनों को कैंसिल या डाइवर्ट किया गया है. इसके बाद स्टेशन पर यात्री परेशान नजर आ रहे हैं.

Bihar Train Accident Live: पटना- आरा- बक्सर अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू, डाउन लाइन पर काम जारी
Bihar train accident live: पटना- आरा- बक्सर अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू, डाउन लाइन पर काम जारी 4

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां बेपटरी, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां बेपटरी हुई है. इसके बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बरौनी स्टेशन हेल्पलाइन नम्बर 9771429966 है. अन्य हेल्पलाइन नंबर PNBE - 9771449971, DNR - 8905697493, ARA - 8306182542, COML CNL - 7759070004.

North East Express Train Derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें

बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल

बिहार के बक्सर जिले में दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन रेल हादसे का शिकार हो गई. इस गाड़ी के 23 कोच पटरी से उतर गए. इसमें चार लोगों के मौत की सूचना है. वहीं, 30 यात्री घायल हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें