19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Biparjoy Cyclone: बिपरजॉय के कारण राजस्थान में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम

Biporjoy Cyclone Today 18 June 2023 : बिपरजॉय तूफान का असर गुजरात के बाद अब राजस्थान में दिखने लगा है. राज्य में भारी बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चक्रवात कमजोर हो गया है. 16 जून की मध्यरात्रि को गहरे दबाव के रूप में तब्दील हो गया. यह जालोर और बाड़मेर के आस-पास के क्षेत्रों के माध्यम से राजस्थान में प्रवेश किया. यह और कमजोर हो गया है और वर्तमान में एक depression बन गया. मौसम विभाग ने बताया चक्रवात बिपरजॉय उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है.

लाइव अपडेट

कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना

आगामी 24 घंटों में अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 24 घंटों के दौरान पाली, सिरोही ,राजसमंद और उदयपुर में विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, टोंक , बूंदी, जयपुर, नागौर, और जालोर में कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश का दौर जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि राज्य के उत्तर पश्चिमी इलाकों हनुमानगढ, गंगानगर, चूरू और बीकानेर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

बिपरजॉय के कारण राजस्थान में भारी बारिश

राजस्थान के तीन जिलों विशेषकर जालोर, सिरोही और बाड़मेर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से हुई भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. पाली जिले में निचले इलाके में जलभराव के कारण फंसे करीब आधा दर्जन लोगों को राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के दल ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

तटरक्षक ने गुजरात तटरेखा के पास पोत, विमान तैनात किए

आईसीजी ने बताया कि अभी तक किसी भी नाव/वस्तु के बह जाने की कोई सूचना नहीं है. चक्रवात गुरुवार शाम को गुजरात के कच्छ तट पर जखौ के निकट पहुंचा था, जिसके कारण कई पेड़ एवं खंभे गिर गए थे और मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. आईसीजी ने एक बयान में कहा कि भारतीय तटरक्षक के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के मुख्यालय के तहत आने वाली सभी इकाइयां बिपरजॉय चक्रवात के बाद समुद्र में प्रतिक्रिया कार्रवाई में जुट गयी हैं.

तटरक्षक ने गुजरात तटरेखा के पास पोत, विमान तैनात किये

भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण गुजरात तट को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अपने पोत और विमानों को तैनात किया है. यह जानकारी आईसीजी की ओर से दी गयी है.

चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के बाद राजस्थान में मचायेगा तबाही, भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी

IMD दिल्ली के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा, चक्रवात अभी दक्षिणी राजस्थान के मध्य में है. आज शाम तक इसका प्रभाव रहेगा. दक्षिणी राजस्थान में आज अति भारी बारिश हो सकती है. कल मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में 2-3 दिनों में बारिश होगी. अरब सागर से आने वाली हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो रही है. पूर्वी भारत में 2-3 दिनों में मानसून आने की संभावना है.

गुजरात, राजस्थान व मध्य प्रदेश में बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात ‘बिपारजॉय’ दक्षिण राजस्थान में एक ‘दबाव’ क्षेत्र में तब्दील हो गया है और रविवार को इसके तीव्र बने रहने तथा गुजरात, राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में इसके कारण बारिश होने का अनुमान है.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर, गुजरात और राजस्थान में हो रही भारी बारिश

‘बिपारजॉय’ के बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान से धीरे-धीरे कम होकर एक ‘दबाव’ क्षेत्र में तब्दील होने के बाद उत्तरी गुजरात के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान बेहद भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बनासकांठा और पाटन जिले में निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया.

गुजरात के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान में मचायी तबाही, पांच जगहों पर ट्रेन की पटरी टूटी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, Biparjoy Cyclone के कारण राजस्थान में पांच जगहों पर पटरी टूट गई. रेलवे ने समय पर कार्रवाई की और यात्री ट्रेनों को डायवर्ट किया. पटरियों को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है.

बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश

अरब सागर में उठे चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहा है. मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (रेड अलर्ट) जारी किया है. पाली और जोधपुर के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. इसी तरह जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनू, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.

राजस्थान के बाड़मेर में बिपरजॉय के कारण भारी बारिश, बाढ़ जैसी स्थिति बनी

राजस्थान के बाड़मेर में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव साफ दिख रहा है. शहर में भारी बारिश हुई. शहर में भीषण जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है.

उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय

मौसम विभाग ने बताया चक्रवात बिपरजॉय उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है. 16 जून की मध्यरात्रि को गहरे दबाव के रूप में तब्दील हो गया. यह जालोर और बाड़मेर के आस-पास के क्षेत्रों के माध्यम से राजस्थान में प्रवेश किया. यह और कमजोर हो गया है और वर्तमान में एक depression बन गया.

कमजोर हुआ चक्रवात बिपरजॉय

बिपरजॉय तूफान का असर गुजरात के बाद अब राजस्थान में दिखने लगा है. राज्य में भारी बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चक्रवात कमजोर हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें