22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की

Breaking News Updates: देश-विदेश, राजनीति एवं किसी भी क्षेत्र की बड़ी और ब्रेकिंग खबर से अपडेट रहने के लिए के लिए पढ़ते रहें Prabhat Khabar.com के नेशन Live सेक्शन का यह लाइव ब्लॉग. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले...

लाइव अपडेट

सोनीपत में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को गोली मारकर किया जख्मी

हरियाणा के सोनीपत जिले के अशोक विहार में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को कथित रूप से पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर ज़ख्मी कर दिया गया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पीड़ित की पहचान दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल प्रवीण के तौर पर हुई है, जिसे उपचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी भेजा गया है. प्रवीण की पत्नी पूनम ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार देर शाम पड़ोस में रहने वाले राजेश नैन ने घर की घंटी बजाई, तो दरवाजा दिल्ली पुलिस में कार्यरत उनके पति प्रवीण ने खोला. उन्होंने दावा किया कि दरवाजा खोलते ही नैन ने उनके पति के सीने में गोली मार दी, जिससे वह वहीं गिर गए. शिकायत के मुताबिक, नैन के साथ उसका साथी बिजेंद्र भी था और वे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को पवित्र गुरबाणी के श्लोकों का उल्लेख करते हुए किसानों से पराली नहीं जलाने का आग्रह किया, क्योंकि इसके कारण हवा में प्रदूषण बढ़ रहा है. पंजाब में इन दिनों किसानों द्वारा पराली जलाने के काफी अधिक मामले सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने लुधियाना में एक कार्यक्रम के दौरान पराली जलाने और पटाखे फोड़ने की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपनी ऑक्सीजन जला रहे हैं. धुंआ सबसे पहले हमारे बच्चों के फेफड़ों में जाता है, इसके बाद यह कहीं और जाता है. मान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब पंजाब में 15 सितंबर से बीते दो महीने में पराली जलाने की घटनाएं 30,000 का आंकड़ा पार कर गईं हैं.

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के पायलट की हार्ट अटैक से मौत

गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर दिल का दौरा पड़ने से एयर इंडिया के एक पायलट की मौत हो गई. आपात स्थिति उन्हें एयर इंडिया कार्यालय के लेवल 3 पर लाया गया, जहां साथी कर्मचारियों द्वारा सीपीआर दिया गया. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. पायलट का नाम कैप्टन हिमानील कुमार है.

महाराष्ट्र के जालना में ओबीसी रैली, छगन भुजबल और विजय वडेट्टीवार होंगे शामिल

महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के शुक्रवार को जालना के अंबाद इलाके में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की एक रैली में शामिल होने की उम्मीद है. एक अधिकारी ने बताया कि रैली को लेकर अंबाद और घनसावंगी तहसीलों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. वहीं, कार्यक्रम के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने को सुनिश्चित करने के लिए अन्य कदम भी उठाए गए हैं. भुजबल और विधानसभा में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार दोनों ने ओबीसी वर्ग से मराठा समुदाय को आरक्षण देने का विरोध किया है. वहीं, जरांगे मांग कर रहे हैं कि एकनाथ शिंदे सरकार समुदाय के प्रत्येक सदस्य को आरक्षण को लेकर कुनबी प्रमाणपत्र वितरित करे. राज्य में कुनबियों को ओबीसी के रूप में बांटा गया है.

सरकार ने सीबीआई में दो नए एसपी शामिल किए, दो डीआईजी का कार्यकाल बढ़ाया

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी वसावा अमित नगीनभाई और सुहैल शर्मा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में नियुक्त किया गया है. नगीनभाई वर्ष 2016-बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि शर्मा 2012 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी हैं. कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी एक आदेश के अनुसार, दोनों अधिकारियों को पांच साल की अवधि के लिए सीबीआई में एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है. उधर, केंद्र सरकार ने सीबीआई में उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर कार्यरत अभिषेक शांडिल्य और सदानंद दाते का कार्यकाल भी बढ़ा दिया है.

मणिपुर में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के जवानों पर आईईडी से किया हमला, कोई हताहत नहीं

मणिपुर में उग्रवादियों ने गुरुवार सुबह तेंगनौपाल जिले के सैबोल इलाके में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाने के बाद असम राइफल्स की एक टुकड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया, जब जवान नियमित गश्त कर रहे थे. अधिकारियों ने कहा कि कोई भी सैनिक घायल नहीं हुआ, क्योंकि वे बारूदी सुरंग से सुरक्षित वाहन में यात्रा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि आईईडी विस्फोट के बाद आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी भी की गई.

चीन की कोयला कंपनी की इमारत में आग लगने से 26 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में गुरुवार को आग लगने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए. चीन के सरकारी मीडिया की खबरों के मुताबिक, ल्युलियांग सिटी के लिशी जिले में स्थित पांच मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग सुबह करीब छह बजकर 50 मिनट पर लगी. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया. ग्लोबल टाइम्स अखबार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव प्रयास जारी हैं.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- फोटो शूट कराकर जा रहे वापस

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी जानते हैं कि राजस्थान से कुछ होने वाला नहीं है. इसलिए वह यहां सिर्फ फोटो शूट कराने आए थे और अब वे वापस जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए केवल एक फोटो शूट है. फोटो शूट कराने आते हैं और चले जाते हैं.

मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा- उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने आज कहा कि उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि हमारे लोग सुरंग में दो किलोमीटर अंदर फंसे हुए हैं. वहां रोशनी है हम खाने-पीने का इंतजाम कर रहे हैं.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 'आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र-2023' का विमोचन किया.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने बैठक बुलाई

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय केन्द्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना में निर्धारित किए गए उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक अपराह्न एक बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. राय ने पहले वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही के लिए संबंधित विभागों पर नाराजगी जाहिर की थी और उनसे वायु प्रदूषण रोधी उपायों को लागू करने के लिए जिम्मेदार टीमों की निगरानी के वास्ते एक निगरानी तंत्र स्थापित करने का आग्रह किया था.

इटावा में दूसरी ट्रेन में लगी आग, वैशाली एक्सप्रेस के साथ हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के इटावा में 12 घंटे के अंदर दूसरे ट्रेन हादसे की खबर आ रही है. यहां बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में भीषण आग लगने की खबर है. आग की चपेट में 19 यात्री आ गए. सभी यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई तीव्रता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई.

दिल्ली से दरभंगा की ओर जा रही क्लोन एक्सप्रेस के S1 कोच में लगी आग

इटावा RPF इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हमें दिल्ली से दरभंगा की ओर जा रही क्लोन एक्सप्रेस के S1 कोच में आग की सूचना मिली थी. दमकल विभाग ने आग को बुझा दिया है. आग के कारणों की जांच जारी है. 6-7 लोग मामूली रूप से घायल हैं, उनका इलाज जारी है. 3 कोचों को गाड़ी से अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है.

ताइवान को लेकर क्या बोले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

लंदन में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ताइवान पर कहा कि ताइवान के साथ हमारे पर्याप्त प्रौद्योगिकी, आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध हैं और निश्चित रूप से जब इलेक्ट्रॉनिक्स की बात आती है और हाल ही में सेमीकंडक्टर्स की बात आती है तो ताइवान की प्रतिष्ठा है. इसलिए, सहयोग के स्तर में वृद्धि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें