लाइव अपडेट
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बिजली परियोजना स्थल पर भूस्खलन से एक की मौत, 5 लोग फंसे
जम्मृ-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को एक बिजली परियोजना स्थल के पास संपर्क मार्ग के निर्माण के दौरान भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि रतले क्षेत्र में हुई इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मजदूर रतले बिजली परियोजना स्थल के पास संपर्क मार्ग के निर्माण का काम कर रहे थे और एक जेसीबी मशीन खुदाई कर रही थी, तभी एक बड़ा पत्थर लुढ़क गया, जिससे मजदूर फंस गए. (इनपुट:भाषा)
पीएम मोदी 1 नवंबर को मानगढ़ धाम का करेंगे दौरा, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम आदिवासी नायकों और शहीदों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित हो रहे सार्वजनिक कार्यक्रम मानगढ़ धाम की गौरव गाथा में शामिल होंगे. पीएम कार्यक्रम में भील स्वतंत्रता सेनानी श्री गोविंद गुरु को श्रद्धांजलि देंगे और भील आदिवासियों तथा क्षेत्र के अन्य आदिवासी समुदाय के लोगों की जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर बोले जेपी नड्डा, बीजेपी को मिलेगा सबका समर्थन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को शिमला में कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सबका समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पक्ष में वातावरण देखने को मिल रहा है. विकास हमारा मुद्दा है. कुछ दिनों में विजन डॉक्यूमेंट आएगा, जिसमें सभी चीजें सबके सामने होंगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला के मॉल रोड का किया दौरा किया
हिमाचल प्रदेश पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला के मॉल रोड का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते नए प्रतिबंध लागू, अब निर्माण कार्यों पर भी लगी रोक
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर दिल्ली-एनसीआर में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़ कर निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ गतिवधियों पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल की सरकार ने यह फैसला लिया है.
पीएम मोदी ने की कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से बात की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, दिवाली की शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कतर में एक सफल फीफा विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दी.
गुजरात कैबिनेट का फैसला, समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए समिति गठन को मिली मंजूरी
गुजरात कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए समिति गठन को मंजूरी दे दी है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज कैबिनेट की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. बैठक में समान नागरिक संहिता के लिए एक समिति का गठन करने का फैसला हुआ है.
अरविंद केजरीवाल को गुजरात के नवसारी में दिखाए गए काले झंडे, लगे मोदी-मोदी के नारे
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात पहुंचे अरविंद केजरीवाल को नवसारी में काले झंडे दिखाए गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए. इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने सूरत में प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने 27 साल तक गुजरात में शासन किया, लेकिन उनके पास एक भी काम गिनाने के लिए नहीं हैं.
हिमाचल के लोग भी पीएम मोदी के नेतृत्व में अपना आशीर्वाद देंगे, उत्तराखंड के सीएम ने कहा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कहा कि उत्तराखंड की जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई है, जिस कारण हर तरफ विकास हो रहा है. हिमाचल के लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना आशीर्वाद देंगे और हम वहां भी डबल इंजन की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में जो भी गुलामी के प्रतीक हैं उनको बदला जा रहा है. इसी क्रम में हमने उत्तराखंड में भी सभी विभागों को आदेश दिया है. हम इसकी पूरी रिपोर्ट मंगा रहे हैं.
गुजरात के लोग बताएं कि अगला सीएम कौन होना चाहिए- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सूरत, गुजरात में कहा कि हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? हम एक नंबर और एक ईमेल आईडी जारी कर रहे हैं जिसपर आप 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक अपनी राय भेज सकते हैं. हम 4 नवंबर को परिणाम घोषित करेंगे.
फिर क्षतिग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस ट्रेन के क्षतिग्रस्त होने की एक ओर खबर सामने आ रही है. इस हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. बता दें कि आधे घंटे बाद दुबारा यह ट्रेन आगे बढ़ी. मवेशियों के सामने आ जाने से ऐसी घटनाएं सामने आ रही है.
अभियान रोके जाने को लेकर AAP का प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने LG पर अभियान रोके जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
करीब 35 लाख के सोने के साथ कोलंबो के रास्ते पहुंचा एक यात्री गिरफ्तार
एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) त्रिची ने 28 अक्टूबर को कुआलालंपुर से कोलंबो के रास्ते पहुंचे एक यात्री से 32 आयताकार आकार की पतली सोने की प्लेट और एक अधूरी सोने की चेन बरामद किया है. बता दें कि सभी 24 कैरेट शुद्धता वाला है. 667 ग्राम वजन वाले इस सोने का मूल्य 34,26,380 रुपये है.
Tamil Nadu | Air Intelligence Unit (AIU) Trichy seized 32 rectangular-shaped thin gold plates & one unfinished gold chain - all of 24 karat purity - weighing 667 grams, valued at Rs 34,26,380 from a passenger who arrived from Kuala Lumpur via Colombo on 28th Oct. pic.twitter.com/yVnKg7jRDm
— ANI (@ANI) October 29, 2022
आतंकवाद मानवता के लिए गंभीर खतरा: विदेश मंत्री एस जयशंकर
आतंकवाद निरोधी समिति की विशेष बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए बहुत गंभीर खतरा है और आतंकवाद से मुकाबला करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि एशिया और अफ्रीका में आतंकी गतिविधि बढ़ी है जिसपर हमें जल्द उपचार करना चाहिए.
गुजरात के कच्छ में भूकंप का झटका, तीव्रता 3.2 मापी गई
गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किये गये. तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है.
कुरान को पानी में फेंकने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनगर पुलिस ने एक घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि खान मस्जिद गोजवारा में बेअदबी की घटना घटी, जिसमें एक व्यक्ति ने कुरान को पानी में फेंक दिया. श्रीनगर के मलूरा के आरोपी इरशाद अहमद मीर को रात भर छापेमारी में गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी का दिमाग खराब है. नौहट्टा थाना में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
J&K | An incident of sacrilege took place in Khan Masjid Gojwara, wherein a person threw Quran in water.Accused Irshad Ahmad Mir of Maloora, Srinagar arrested in overnight raids.Accused seems of unsound mind. Case registered in Nowhatta PS under relevant sections: Srinagar Police pic.twitter.com/5HI4kuEEtP
— ANI (@ANI) October 29, 2022
राहुल गांधी ने तेलंगाना के धर्मपुर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा अभियान के 52वें दिन की शुरुआत तेलंगाना के धर्मपुर से की. इसमें उनके साथ पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. साथ ही कई प्रशंसक भी उनके इस अभियान में साथ में पैदल यात्रा कर रहे है.
Congress MP Rahul Gandhi along with party leaders & workers resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Dharmapur in Telangana.
— ANI (@ANI) October 29, 2022
(Source: AICC) pic.twitter.com/RgHmoVaekz