Loading election data...

Breaking News: दाऊद इब्राहीम और छोटा शकील के करीबी अजय रमेश नावंदर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Breaking News Latest Updates : महाराष्ट्र के पालघर में 7 साल की बच्ची जीका वायरस से संक्रमित मिली. दाऊद इब्राहीम और छोटा शकील के करीबी अजय रमेश नावंदर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार. फर्जी पहचान पत्र के साथ से कर्नाटक में रह रहे 7 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ दिया है. सुरक्षा बलों के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. लेटेस्ट न्यूज के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 11:29 PM

मुख्य बातें

Breaking News Latest Updates : महाराष्ट्र के पालघर में 7 साल की बच्ची जीका वायरस से संक्रमित मिली. दाऊद इब्राहीम और छोटा शकील के करीबी अजय रमेश नावंदर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार. फर्जी पहचान पत्र के साथ से कर्नाटक में रह रहे 7 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ दिया है. सुरक्षा बलों के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. लेटेस्ट न्यूज के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

असम में जापानी बुखार से तीन लोगों की मौत

असम में जापानी एनसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) से तीन और लोगों की मौत हो गयी. असम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान दिमागी बुखार के कारण करीमगंज में दो और शिवसागर में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसमें कहा गया है कि इसके अलावा इस बुखार के तीन नये मामले धेमाजी में जबकि दो मोरीगांव में और एक डिब्रूगढ़ में सामने आये हैं.

महाराष्ट्र के पालघर में 7 साल की बच्ची जीका वायरस से संक्रमित मिली

महाराष्ट्र के पालघर जिले में 7 साल की एक बच्ची जीका वायरस से संक्रमित पायी गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. जानलेवा जीका वायरस से संक्रमित बच्ची मुंबई से सटे पालघर जिले की तलासरी तालुका में एक आश्रम शाला (आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय) में रहती है. इससे पहले जुलाई 2021 में राज्य के पुणे में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया था. जीका वायरस एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है और इसके परिणामस्वरूप होने वाली बीमारी के विशिष्ट लक्षणों में बुखार, शरीर में दर्द और आंखों में संक्रमण शामिल हैं.

दाऊद और छोटा शकील के करीबी अजय रमेश नावंदर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

डीएचएफएल के द्वारा की गयी 34,615 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने दाऊद इब्राहीम और छोटा शकील के करीबी अजय रमेश नावंदर को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के हवाले से एएनआई ने यह खबर दी है.

श्रीलंका में स्पीकर ने आपात बैठक बुलायी

श्रीलंका में स्पीकर ने आपात बैठक बुलायी है. इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. श्रीलंका में उत्पन्न हालात को नियंत्रित करने के लिए स्पीकर ने यह बैठक बुलायी है.

तेलंगाना में 17 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद

तेलंगाना में 17 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इसमें सरकारी एवं गैर-सरकारी सभी स्कूल एवं शिक्षण संस्थान शामिल हैं. तेलंगाना की सरकार ने राज्य में हो रही भारी बारिश की वजह से यह फैसला किया है. सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान 18 जुलाई से खुल जायेंगे.

फर्जी पहचान पत्र के साथ कर्नाटक में रह रहे 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

फर्जी पहचान पत्र के साथ कर्नाटक में रह रहे 7 बांग्लादेशी नागरिकों को रामनगर ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग फर्जी पहचान पत्र के आधार पर यहां रह रहे थे. सभी एक कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहे थे. इनके पास ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और असम के पहचान पत्र मिले हैं. रामनगर के एसपी संतोष बाबू ने यह जानकारी दी है.

श्रीलंका में स्थिति बेकाबू, प्रधानमंत्री कार्यालय में घुसे प्रदर्शनकारी

संकटों में घिरे श्रीलंका में एक बार फिर हालात बेकाबू हो गये हैं. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर कब्जा कर लिये हैं. सैकड़ों लोग कोलंबो स्थित पीएम कार्यालय में दाखिल हो गये हैं.

वीवो मोबाइल कंपनी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर वीवो मोबाइल कंपनी द्वारा उनके बैंक खाते को फ्रीज करने को चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. इसने डेबिट फ्रीज और 950 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी प्रस्तुत करने और 250 करोड़ रुपये की शेष राशि बनाए रखने के अधीन बैंक खाते को संचालित करने की अनुमति दी.

राष्ट्रपति के देश छोड़ते ही कोलंबो में हंगामा शुरू

श्रीलंका के राष्ट्रपति के देश छोड़ते ही कोलंबो में हंगामा शुरू हो गया है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गये हैं. उग्र भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े गये हैं.

कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार ने कहा, द्रौपदी मुर्मू को आदिवासियों का प्रतीक नहीं बनाना चाहिए

कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार ने कहा कि यशवंत सिन्हा बहुत अच्छे प्रत्याशी हैं. द्रौपदी मुर्मू का स्वभाव भी बहुत शालीन है, लेकिन वे भारत की 'ईविल फिलॉसफी' (बुराई की विचारधारा) का प्रतिनिधित्व करती हैं. हमें द्रौपदी मुर्मू को आदिवासी प्रतीक नहीं बनाना चाहिए.

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 16,906 नए मामले दर्ज, 45 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,906 नए मामले सामने आए और 15,447 ठीक हुए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमितों में से 45 लोगों की मौत हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,32,457 हो गई है.

टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड के चार आरोपियों को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल लाया गया

राजस्थान: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल तेली हत्याकांड के चार आरोपियों को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल लाया गया.

व्यक्ति को हमले से बचाने की कोशिश में दिल्ली पुलिस के दो जवान घायल

दिल्ली में एक व्यक्ति पर शेविंग ब्लेड से हमला करने के इरादे से उसका पीछा कर रहे व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान एसके मसरफ (39) के रूप में की गई है, जो जेजे कॉलोनी पप्पन कलां में रहता है. पुलिस के अनुसार, यह घटना द्वारका क्षेत्राधिकार में मंगलवार की शाम करीब पौने सात बजे हुई. हेड कांस्टेबल जितेंद्र और मुकेश अपने क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्होंने मसरफ को ब्लेड से हमला करने के इरादे से एक व्यक्ति के पीछे भागते हुए देखा. उसने बताया कि दोनों हेड कांस्टेबल ने आरोपी को पकड़ लिया, जिसने उन पर हमला कर दिया. इससे जितेंद्र के सिर और मुकेश के हाथ में चोट आई. बहरहाल, दोनों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

राजस्थान के भीलवाड़ा में किराना दुकान के मालिक की चाकू मारकर हत्या

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मंगरूप थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक किराना दुकान के मालिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. थाना प्रभारी मोती लाल ने बताया कि 35 वर्षीय संजय सोमानी और राहुल रैगर कार से पास के एक स्थान जा रहे थे. सोमानी कार खुद चला रहे थे और राहुल बगल वाली सीट पर बैठे थे. जब कार कस्बे से बाहर की ओर बढ़ी, तो राहुल ने संजय को पीछे से चाकू मार दिया. उन्होंने बताया कि सोमानी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि राहुल कुछ समय पहले संजय सोमानी की किराने की दुकान पर काम करता था. दोनों के बीच लेन-देन को लेकर कोई विवाद हो सकता है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता आरोपी को गिरफ्तार के बाद चल सकेगा.

जेई को प्रताड़ित करने के आरोप में जींद में डीटीपी सहित तीन गिरफ्तार

कनिष्ठ अभियंता (जेई) को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने और जातिसूचक अपशब्द कहने के आरोप में जींद के जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिला नगर योजनाकार कार्यालय के जेई नवीन कुमार ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) आयोग को भेजी शिकायत में बताया कि डीटीपी अरविंद ढुल, कार्यालय सहायक अमित मलिक तथा सेवानिवृत कर्मचारी कृष्ण चंद्र उन पर भ्रष्टाचार के लिए दबाव बनाते हैं और मना करने पर उनके खिलाफ जातिसूचक अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है. कुमार ने बताया कि नरवाना में भी उनके साथ मारपीट की गई थी. एससी/एसटी आयोग के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस थाना ने 27 मई को ढुल, मलिक और कृष्ण चंद्र के खिलाफ धमकी देने, एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षा बलों के जवानों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. ये आतंकी मंगलवार की आधी रात को पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षा बलों के जवानों को इस बात की भनक लगते ही उन्होंने इस कोशिश को नाकाम कर दिया. जम्मू-कश्मीर के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 12-13 जुलाई की दरम्यानी आधी रात को पुंछ सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जिसे हमारे सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version