लाइव अपडेट
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 544 नये मामले, दो की मौत
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 544 नये मामले सामने आये हैं. जबकि कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 607 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के आवास पर सीबीआई का छापा
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के आवास पर सीबीआई अधिकारियों ने छापा मारा है. कार्ति चिदंबरम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे हैं.
एकनाथ शिंदे बोले- मेरी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी
महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी सरकार को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, मेरी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, हम अगला चुनाव भी जीतेंगे.
हिंसक झड़पों में 100 से ज्यादा घायल
श्रीलंका में आर्थिक संकट बहुत ज्यादा गहरा गया है. महंगाई से तंग आकर सड़कों पर जनता उतरकर प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन का घेराव किया. जिसके बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर भाग गए हैं. वहीं, कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं. पुलिस ने आंसु गैस के गोले भी दागे हैं. वहीं, हिंसक झड़पों में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
बच्चों समेत कई बड़े बीमार
तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल में मौसमी रोग से ग्रसित होकर 9 बच्चे और 15 लोग अस्पताल भर्ती हो गए हैं, फिलहाल सभी की हालत स्थिर है. गडवाल जिला अधीक्षक किशोर कुमार ने बताया कि यह एक मौसमी रोग है जो दूषित पेयजल के कारण होता है.
Tweet
आवास छोड़कर भागे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर भागे, प्रदर्शनकारियों ने की थी घेराबंदी.
Tweet
नड्डा से मुलाकात
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मुलाकात में कई मुद्दों पर बातचीत की.
Tweet
NDA की उम्मीदवार को वोट देंगे शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रपति चुनाव में NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना वोट देंगे. चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, मैंने बहुत पहले कहा था जहां हमें बुलाया जाएगा, जो हमसे वोट मांगेगा हम उसे वोट देंगे. इससे पहले भी राष्ट्रपति के चुनाव हुए थे तो न तो हमें समाजवादी पार्टी ने बुलाया और न ही वोट मांगा. उस समय रामनाथ कोविंद जी ने वोट मांगा तो हमने दिया.
Tweet
हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के बारामूला के क्रीरी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है. (टीवी न्यूज)
15,000 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के कारण अचानक आयी बाढ़ के चलते फंसे कम से कम 15,000 तीर्थयात्रियों को यहां निचले आधार शिविर पंजतरणी स्थानांतरित कर दिया गया है. आईटीबीपी के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि आईटीबीपी ने पवित्र गुफा के निचले हिस्से से पंजतरणी तक जाने वाले मार्ग में लगे दलों की संख्या भी बढ़ा दी है. दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ के गुफा मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ में शुक्रवार शाम को कम से कम 13 लोगों की जान चली गई और तंबू व सामुदायिक रसोई में पानी भर गया.
कोरोना के 18,840 नए मामले
देश में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 18,840 नए मामले तामने आये हैं. वही, कोरोना से 43 संक्रमितों की मौत हो गई है.
अमेरिका और चीन के बीच मुलाकात
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वाशिंगटन और बीजिंग के बीच हाल में बढ़ी कड़वाहट को खत्म करने या कम से कम करने की कवायद के तौर पर शनिवार को चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात की. ब्लिंकन और वांग यी इंडोनेशिया के बाली में बातचीत कर रहे हैं. इससे एक दिन पहले वे 20 अमीर और बड़े विकासशील देशों के समूह के शीर्ष राजनयिकों की बैठक में शामिल हुए, जिसमें यूक्रेन में रूस के युद्ध और इसके असर से निपटने पर आम सहमति नहीं बन पायी.
बादल फटने से बाढ़
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह करीब 4 बजे डोडा गुंटी वन में बादल फटने से ठठरी के ठठरी कस्बे में बाढ़ आई. किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है. बादल फटने से कई वाहन मिट्टी में धंसे और हाईवे भी बंद हुए जिसको खोलने का कार्य किया जा रहा है.
Tweet
देश में राष्ट्रीय शोक
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद देश में राष्ट्रीय शोक देखा गया जिसके बाद लाल किला, राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया. बता दें, शिंजो आबे की हत्या कल यानी शुक्रवार 8 जुलाई को गोली मारकर की गई थी.
Tweet
अमरनाथ यात्रा हादसा- राहत और बचाव में जुटी सेना
दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से कम-से-कम 13 लोगों की मौत हो गयी. और 35 से ज्यादा लापता हो गए हैं. अचानक हुई बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 25 टेंट तथा तीन सामुदायिक रसोई घर नष्ट हो गये. एक टेंट में चार से छह लोग ठहरते हैं. लोगों ने बताया कि हादसे के बाद श्रद्धालु बारिश के बावजूद टेंटों से निकल आये. वहीं घटना के बाद राहत और बचाव कार्य में सेना को लगाया गया है. सेना हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर रही है.
Tweet