25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में जहूर वाटली और यासिन मलिक की संपत्ति कुर्क की

Breaking News Live Updates today 12 june 2023 : पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में बारिश का कहर जारी है. यहां अब तक 27 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका के मैरीलैंड में फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गयी है. एनसीपी के प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जी20 विकास मंत्रियों की बैठक के लिए एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी सदियों से ज्ञान, चर्चा, संस्कृति और अध्यात्म का केंद्र रही है. पढ़ें देश-विदेश की बड़ी खबरें यहां

लाइव अपडेट

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में जहूर वाटली और यासिन मलिक की संपत्ति कुर्क की

टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कारोबारी जहूर अहमद शाह वटाली और यासिन मलिक की संपत्ति कुर्क कर ली. अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की एक टीम ने उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र के बघाटपोरा और कछवारी गांवों में वटाली की अचल संपत्तियां कुर्क कीं. अधिकारियों ने कहा कि संपत्तियों में वटाली के नाम पर पंजीकृत जमीन भी शामिल है. मलिक और वटाली आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में आरोपी है.

दिल्ली में गोलीबारी की घटना में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में इस महीने की शुरुआत में हुई गोलीबारी की एक घटना में कथित रूप से शामिल एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में चार लोग घायल हो गए थे. पुलिस के मुताबिक, पांच जून को हुई गोलीबारी दो गिरोहों के बीच झड़प का नतीजा थी. उसने बताया कि आरोपी - घोष (22), अनस इकबाल (29), शावेद (26) और शहजाद (35) गैंगस्टर हाशिम बाबा और सुहैल के गिरोह के शार्पशूटर हैं. पुलिस ने कहा कि इफरान उर्फ चेन्नू के गिरोह से जुड़े चार लोगों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कुछ लोगों ने हमला किया था.

तेलंगाना में युवती पर पेचकस से हमला मामले में CWC ने स्वत: संज्ञान लिया

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अज्ञात बदमाशों द्वारा 19 वर्षीय एक महिला की हत्या की घटना का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसने कथित तौर पर तेलंगाना में पेचकस से उसकी आंखों में वार किया और ब्लेड से उसका गला काट दिया. आयोग ने तीन दिनों के भीतर राज्य से विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.

दिल्ली की अदालत केटीएफ आतंकियों की ट्रांजिट रिमांड देने से किया इनकार

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘खालिस्तान टाइगर फोर्स’ (केटीएफ) के दो कथित आतंकियों को पंजाब पुलिस को ट्रांजिट रिमांड देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि आवेदन में ‘देरी’ की गई है. ड्यूटी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ईशा सिंह ने कहा कि अभियुक्तों को पहले जारी किए गए पेशी वारंट पर आज पंजाब की संबंधित अदालत में पेश किया जाना था. न्यायाधीश ने कहा कि अर्जी सोमवार सुबह 11.55 मिनट पर दायर की गई और यदि आरोपियों को पंजाब ले जाने की अर्जी मंजूर भी कर ली गई, तो उन्हें शाम पांच बजे से पहले अदालत में पेश करना संभव नहीं होगा.

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग

मध्य प्रदेश के भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी हैं।

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 13 गाड़ियां

दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई. दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए विभाग की ओर से 13 फायर टेंडर भेज दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भालू के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को भालू के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला की पहचान मोरी देवी (40) के रूप में हुई है. जिले के पंचरी क्षेत्र के कुलत्यार गांव में सुबह उसके घर के पास भालू ने उस पर हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोरी देवी के चेहरे और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं. हमले के दौरान उसकी चीख-पुकार सुनकर उसे बचाने पहुंचे ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण विभाग ने भालू को पकड़ने के लिए पास के जंगल में अपनी टीमें लगा दी हैं.

पीओके में तेज रफ्तार वाहन खड्ड में गिरने से नौ की मौत, 18 घायल

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सोमवार को एक तेज रफ्तार यात्री वाहन के खड्ड में गिर जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना उस समय हुई, जब वाहन सुधनोती जिले के नैरियां गांव से पंजाब प्रांत के गुजरांवाला जा रहा था. पीड़ित एक धार्मिक समारोह में शामिल होने वहां गए थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कोटली रियाज मुगल ने डॉन अखबार को बताया कि जैसे ही वाहन रात लगभग एक बजे कोटली और मीरपुर शहरों की सीमा पर जरई गांव के पास पहुंचा इलाके से अपरिचित वाहन चालक की लापरवाही के कारण यह खड्ड में गिर गया.

भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव चार जुलाई को

भारतीय ओलंपिक संघ चार जुलाई को भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव कराएगा.

दिल्ली में सिगरेट पीने से मना करने पर युवक ने कैंची से किया हमला

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में कथित तौर पर नाई की एक दुकान में एक युवक ने सिगरेट पीने से मना करने पर 38-वर्षीय एक व्यक्ति पर कैचियों से कई वार किये. पुलिस ने बताया कि घटना दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के किशनगढ़ गांव में हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभय कुमार बाल कटवाने के लिए नाई की दुकान पर गया था, तभी मोहित महलावत (22) नामक युवक वहां आया. वह नशे में था और सिगरेट पी रहा था. उन्होंने बताया कि कुमार ने महलावत को दुकान के बाहर जाकर सिगरेट पीने के लिए कहा और इस पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा.

सभी दल वैचारिक रूप से शून्य हो गये

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नूरपुर (कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) में कहा कि भाजपा देश की अकेली पार्टी है जो विचारों पर चलती है, बाकी सभी दल वैचारिक रूप से शून्य हो गये हैं. कुर्सी के लिए ये दल किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार हैं. आज तो CPM और कांग्रेस भी हाथ मिला कर चुनाव में उतरते हैं. कहां गए इन दोनों के विचार? लेकिन भाजपा ऐसी नहीं है, अगर हमने 1952 में एक देश-एक संविधान की बात कही तो 2019 में हमने धारा-370 को हटा कर ऐसा कर के दिखाया.

हम भी किसान परिवारों से आते हैं, किसान महापंचायत में पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत में पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हम यहां किसानों का समर्थन करने आए हैं. हम भी किसान परिवारों से आते हैं. हम उन किसानों के साथ खड़े रहेंगे जो सड़कों पर खड़े हैं.

भाजपा और कांग्रेस दोनों ही शिक्षा की बात नहीं करतीं, बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक स्कूल भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही शिक्षा की बात नहीं करतीं, वहीं आम आदमी पार्टी की राजनीति पूरी तरह बच्चों को शिक्षित करने पर है. उन्होंने कहा कि अधिकतर सरकारी विद्यालयों के भवनों का नवीनीकरण किया गया, अगली चुनौती एमसीडी के 1,800 स्कूलों के पुनरुद्धार की.

मध्य प्रदेश में बीते 220 महीने में 225 घोटाले हुए

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को जबलपुर पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी की पूजा अर्चना की. साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत एक रैली से प्रियंका गांधी ने की और कहा कि मध्य प्रदेश में बीते 220 महीने में 225 घोटाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीते 18 सालों से एमपी के साथ गलत हो रहा है.

आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

अवैध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत के बाद होगी पहली बैठक

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव कल सचिवालय में राज्य भर के ग्रीन पटाखों के निर्माताओं के साथ बैठक करेंगे. अवैध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत के बाद यह पहली बैठक होगी.

छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. IG सुंदरराज पी. बस्तर ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजे बीनागुंडा जंगल क्षेत्र के पास मुठभेड़ शुरू हुई. मौके से एक वर्दीधारी अज्ञात महिला नक्सली का शव मिला और साथ ही एक राइफल भी बरामद हुई.सर्च ऑपरेशन जारी है.

सीबीआई ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

बालासोर ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद कार्रवाई में तेजी आयी है. मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम ने आज तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

चक्रवात को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज दोपहर एक बजे ‘बिपरजॉय’ चक्रवात को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. आईएमडी ने कच्छ, देवभूमि, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरी जिलों में 14 और 15 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने बुलेटिन में कहा कि 14 जून को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने और प्रभावित जिलों में 15 जून को छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में कश्मीरी कारोबारी वटाली की संपत्ति कुर्क

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कारोबारी जहूर अहमद शाह वटाली की संपत्ति कुर्क कर ली. अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की एक टीम ने उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र के बघाटपोरा और कछवारी गांवों में वटाली की अचल संपत्तियां कुर्क कीं. संपत्तियों में वटाली के नाम पर पंजीकृत जमीन भी शामिल है. वटाली आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में आरोपी है.

कुपवाड़ा में सीमा सुरक्षा बल ने आईईडी बरामद किया

सीमा सुरक्षा बल ने कुपवाड़ा में आज हडवारा-नौगांव राज्य राजमार्ग पर एक पुलिया के पास भटपुरा गांव के एक सामान्य क्षेत्र में आईईडी बरामद किया.

शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी सागर बर्वे एक निजी कंपनी में काम करता है.

मुझे खुशी है कि जी20 विकास एजेंडा काशी तक भी पहुंच गया, बोले पीएम मोदी

जी20 विकास मंत्रियों की बैठक के लिए एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी सदियों से ज्ञान, चर्चा, संस्कृति और अध्यात्म का केंद्र रही है. इसमें भारत की विविध विरासत का सार है और यह देश के सभी हिस्सों के लोगों के लिए रूपांतरण बिंदु के रूप में काम करता है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि जी20 विकास एजेंडा काशी तक भी पहुंच गया है. विकास, वैश्विक दक्षिण के लिए एक प्रमुख मुद्दा है. वैश्विक दक्षिण के देश वैश्विक कोविड महामारी से उत्पन्न व्यवधान से गंभीर रूप से प्रभावित थे और भू-राजनीतिक तनाव के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट ने एक और झटका दिया है. ऐसी परिस्थितियों में आप जो निर्णय लेते हैं उसका बहुत महत्व होता है.

Breaking News Live: “बिपरजॉय” चक्रवात के कारण स्कूल 13-14 जून को बंद

गुजरात में सक्रिय “बिपरजॉय” चक्रवात को देखते हुए जूनागढ़ के स्कूल 13-14 जून को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. आईएमडी ने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने की सलाह दी है और मछुआरों को 12 से 15 जून के बीच मध्य अरब सागर और उत्तरी अरब सागर तथा 15 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ तटों के पास न जाने का निर्देश दिया गया है.

पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 12 जून को अमृतसर जिले के सैदपुर कलां गांव के बाहरी इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है. बरामद ड्रोन मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके श्रृंखला का क्वाडकॉप्टर है.

अमेरिका में गोलीबारी, तीन की मौत

अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मैरीलैंड के अन्नापोलिस में एक निजी घर के भीतर गोलीबारी में कम से कम तीन लोग मारे गये हैं जबकि सात अन्य घायल हुए हैं.

चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ को लेकर बैठक

गुजरात में चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ को लेकर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने द्वारका में जिला अधिकारी और भाजपा नेताओं के साथ बैठक की है. यह तूफान आगे बढ़ रहा है.

फ्री में स्मार्टफोन देंगे जिसमें आपको 3 साल तक फ्री इंटरनेट मिलेगा: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 70 साल में सिर्फ 250 कॉलेज खोले लेकिन मैंने पिछले 5 साल में 300 कॉलेज खोले हैं, लड़कियों का विशेष ध्यान रखा गया है. 130 कॉलेज लड़कियों की बन गयी है. मैंने घोषणा की हुई है कि जहां 500 लड़कियां पढ़ेंगी वहां कॉलेज बन दिया जाएगा. आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. हम फ्री में स्मार्टफोन देंगे जिसमें आपको 3 साल तक फ्री इंटरनेट मिलेगा.

Breaking News: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन आज

वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना से रांची तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. ट्रेन के ट्रायल की तारीख की घोषणा कर दी गयी है. इस ट्रेन का ट्रायल आज यानी 12 जून को किया जायेगा. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:55 बजे खुलेगी और दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी. पटना से रांची के बीच छह स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा. जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा में ठहराव दिया गया है.

Breaking News Live: प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत में पोस्टर

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत में पोस्टर लगाये गये हैं, क्योंकि वह आज यहां एक रैली को संबोधित करेंगी.

Breaking News Live: लेक में नहाने गये दो लोगों की डूबने से मौत

रायपुर के माना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्लू वाटर लेक में नहाने गये दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक लापता है. दो के शव बरामद कर लिये गये हैं और तीसरे लापता व्यक्ति की तलाश जारी है. भावेश गौतम (प्रभारी, माना बस्ती थाना,छत्तीसगढ़) ने यह जानकारी दी है.

आज प्रेम के नाम पर वासना का चल रहा है व्यापार

लव जिहाद पर RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि क्या धोखे में रखकर पार्टनर से प्रेम करना ये प्रेम है या धोखा? आज प्रेम के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा है. प्रेम को धूमिल किया जा रहा है. भारत प्रेम की भूमि थी, है और रहेगी. प्यार के नाम पर हत्या और धर्मांतरण हो रहा है और लोगों ने इसे लव जिहाद बताया है. हम प्यार के नाम पर धोखाधड़ी और हिंसा की निंदा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें