Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड को मिल गया एक्सप्रेस-वे, पीएम मोदी ने सीएम योगी से किया ये आग्रह
Bundelkhand Expressway Live Update: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जालौन में 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है. इस लोकार्पण समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे.
मुख्य बातें
Bundelkhand Expressway Live Update: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जालौन में 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है. इस लोकार्पण समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे.
लाइव अपडेट
बुंदेलखंड के हर जिले में भी 75 अमृत सरोवर बनाएं जाएंगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बताया कि, बुंदेलखंड के हर जिले में भी 75 अमृत सरोवर बनाएं जाएंगे. ये जल सुरक्षा और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ा काम है. उन्होंने बताया कि केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के लिए हजारों करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं, इससे बुंदेलखंड के बहुत बड़े हिस्से का जीवन बदलने वाला है. आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर हमने देश में अमृत सरोवरों के निर्माण का संकल्प लिया है.
रेवड़ी कल्चर के बहाने विपक्ष पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे.रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे. हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है.आजकल हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है. ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है. इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है.
हमारी सरकार में शिलान्यास और लोकार्पण दोनों होते हैं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने जालौन में जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास और लोकार्पण दोनों हमारी सरकार में हुआ. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी इसी का उदाहरण है. इसका काम अगले साल फरवरी में पूरा होना था, लेकिन ये 7-8 महीने पहले ही सेवा के लिए तैयार है. हम समय की मर्यादा का पालन कैसे करते हैं, इसके अनगिनत उदाहरण यूपी में ही हैं. काशी में विश्वनाथ धाम के सुंदरीकरण का काम हमारी ही सरकार ने ही शुरू किया और हमारी सरकार ने ही पूरा किया. गोरखपुर एम्स का शिलान्यास भी हमारी सरकार ने किया और उसका लोकार्पण भी हमारी सरकार में हुआ.
आज यूपी में 35 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, एक समय में यूपी में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे, आज यूपी में 35 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं और 14 नए मेडिकल कॉलेज में काम चल रहा है. इस एक्सप्रेसवे के बगल में जो स्थान हैं, वहां बहुत सारे किले हैं.यूरोप के बहुत सारे देशों में किले देखने का बहुत बड़ा पर्यटन उद्योग चलता है. मैं आज योगी जी की सरकार से कहूंगा कि अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के बाद आप भी इन किलो को देखने के लिए एक शानदार टूरिज्म सर्किट बनाइये.
पीएम मोदी ने सीएम योगी से किया ये आग्रह
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, इस एक्सप्रेसवे के बगल में जो स्थान हैं, वहां बहुत सारे किले हैं. यूरोप के बहुत सारे देशों में किले देखने का बहुत बड़ा पर्यटन उद्योग चलता है. मैं आज योगी जी की सरकार से कहूंगा कि अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के बाद आप भी इन किलो को देखने के लिए एक शानदार टूरिज्म सर्किट बनाइये, और प्रदेश के युवाओं के बीच प्रतियोगिता कराइए कि कौन पहले किले पर चढ़ता है.
चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई- पीएम मोदी
Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है. ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा.
पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन
Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालौन में 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किए, जहां के खून में भारतभक्ति बहती है, जहां के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है, उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का ये उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है.
उत्तर-प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को कर रहे संबोधित
Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले प्रदेश के उत्तर-प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
कुछ देर में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए स्टेज पर पहुंच चुके हैं. फिलहाल, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिना रहा हैं.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव से राष्ट्र को समर्पित करते प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#VikasKaExpressway https://t.co/JVQOgqTX0n
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 16, 2022
लोकार्पण समारोह में पीएम मोदी के अलावा ये दिग्गज होंगे शामिल
Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी अब बस कुछ ही देर में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. इस लोकार्पण समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा शामिल होंगे. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, रामकेश निषाद, मनोहरलाल मन्नू कोरी, सांसद रामशंकर कठेरिया, अनुराग शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, आरके सिंह पटेल भी मौजूद रहेंगे.
तय समय पर निर्माण से 1,132 करोड़ की बचत
Bundelkhand Expressway: पीएम मोदी अब कुछ ही देर में उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने व बुंदेलखंडवासियों की आकांक्षाओं को नई ऊंचाई प्रदान करने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. यूपी सरकार के अनुसार, तय समय से 08 माह पूर्व बने इस एक्सप्रेस-वे से प्रदेश सरकार ने 1,132 करोड़ की बचत की है.
PM श्री @narendramodi जी आज नए उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने व बुंदेलखंडवासियों की आकांक्षाओं को नई ऊंचाई प्रदान करने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे।
— Government of UP (@UPGovt) July 16, 2022
तय समय से 08 माह पूर्व बने इस एक्सप्रेस-वे से प्रदेश सरकार ने ₹1,132 करोड़ की बचत की है।#VikasKaExpressway pic.twitter.com/khnA0tWvHc
जालौन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी अब बस कुछ ही देर में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर जालौन पहुंच चुका है. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. इसके अलावा प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी पहुंच गए हैं.
सपा ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का वीडियो ट्वीट कर साधा निशाना
Bundelkhand Expressway: सपा ने वीडियो ट्वीट कर कहा, 'इस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने जा रही भाजपा सरकार, सिर्फ पिलर खड़े, स्लैब अधूरी, सरियों के ढांचे को बोल दिया एक्सप्रेसवे, शर्मनाक. अधूरी सड़को का उद्घाटन कर जनता के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार. ऐसे में दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी किसकी, बताए निकम्मी सरकार'
इस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने जा रही भाजपा सरकार।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 16, 2022
सिर्फ पिलर खड़े, स्लैब अधूरी, सरियों के ढांचे को बोल दिया एक्सप्रेसवे, शर्मनाक।
अधूरी सड़को का उद्घाटन कर जनता के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार।
ऐसे में दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी किसकी, बताए निकम्मी सरकार। pic.twitter.com/4A484zTQR6
कानपुर से जालौन के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के कानपुर से जालौन के लिए रवाना हो चुके हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ हैं. इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी पहुंच गए हैं.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की क्या है खासियत
Bundelkhand Expressway: स्थानीय अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में चार रेलवे ओवरब्रिज, 14 लंबे पुल, 6 टोल प्लाजा, 7 रैंप प्लाजा, 266 छोटे पुल और 18 फ्लाईओवर बनकर तैयार हैं. फिलहाल, एक्सप्रेस-वे का 90 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. हालांकि, केन, बेतवा और यमुना पर बनने वाले पुलों का निर्माण कार्य अभी जारी है. ये तीनों पुल बांदा, हमीरपुर में बनने हैं. इसके अलावा टोल का कार्य भी होने अभी बाकी है.
7 जिलों से होकर गुजरता है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
Bundelkhand Expressway: अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 7 जिलों से होकर गुजरता है. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा. इस क्षेत्र में महान औद्योगिक विकास होगा और इससे स्थानीय युवाओं के लिए अधिक अवसर आएंगे.
Bundelkhand Expressway: PM मोदी आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, जानिए क्यों है ये खास
बुदेलखंड के विकास की ऐतिहासिक गति बनेगा एक्सप्रेस-वे- सीएम
Bundelkhand Expressway: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, पीएम नरेंद्र के कर-कमलों से आज प्रदेश के चहुंमुखी विकास में अभूतपूर्व भूमिका निभाने जा रहे 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' का उद्घाटन होगा. यह एक्सप्रेस-वे 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' में समृद्ध बुंदेलखंड के सामाजिक एवं आर्थिक विकास की ऐतिहासिक गति का कारक बनेगा.
आदरणीय PM श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से आज प्रदेश के चहुंमुखी विकास में अभूतपूर्व भूमिका निभाने जा रहे 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' का उद्घाटन होगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 15, 2022
यह एक्सप्रेस-वे 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' में समृद्ध बुंदेलखंड के सामाजिक एवं आर्थिक विकास की ऐतिहासिक गति का कारक बनेगा।
11:30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश आएंगे और जालौन जिले के ओराई तहसील के कैथेरी गांव में सुबह पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.
29 फरवरी, 2020 को पीएम मोदी ने रखी थी नींव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए आधारशिला रखी थी. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने किया है.