लाइव अपडेट
सेंसेक्स पहली बार 67,000 अंक के ऊपर बंद, निफ्टी भी 19,833 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन सेंसेक्स तेजी के बीच पहली बार 67,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 19,833.15 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा. आज सुबह BSE Sensex पहली बार 66900 के पार खुला है. वहीं, NIFTY में भी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा गया है. आज सुबह से ही ग्लोबल बाजार में दिन अच्छे होने के संकेत मिल गए थे. Gift Nifty भी हरे निशान में खुलकर 19800 के स्तर के पार कारोबार करता दिखा रहा है. वहीं, मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 205.21 अंक की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 66,795.14 अंक पर बंद हुआ था. जबकि, एनएसई निफ्टी भी 37.80 अंक मजबूत होकर 19,749.25 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था.
तीन करोड़ लोगों ने किया आयकर रिटर्न फाइल, आयकर विभाग ने दी जानकारी
वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए अब तक तीन करोड़ से भी अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) जमा किए जा चुके हैं और इनमें से करीब 91 प्रतिशत रिटर्न इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किए जा चुके हैं. आयकर विभाग ने बुधवार को एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा कि 18 जुलाई तक कुल 3.06 करोड़ आईटीआर जमा किए गए हैं. इनमें से 2.81 करोड़ रिटर्न का ई-सत्यापन किया जा चुका है जो कुल रिटर्न का 91 प्रतिशत से अधिक है. इसके साथ ही आयकर विभाग ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किए जा चुके रिटर्न में से 1.50 करोड़ से भी अधिक रिटर्न प्रसंस्कृत किए जा चुके हैं. विभाग ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल तीन करोड़ आईटीआर जमा किए जाने का आंकड़ा सात दिन पहले ही हासिल किया जा चुका है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. आमतौर पर रिटर्न जमा करने की समयसीमा बढ़ाई जाती रही है लेकिन इस बार आयकर विभाग ने इसकी संभावना से इनकार किया है.
बीकाजी फूड्स ने खरीदा Bhujialalji में 49% हिस्सेदारी, शेयरों ने तोड़ा रिकॉर्ड
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने बुधवार को भुजियालालजी प्राइवेट लिमिटेड के 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली. ये जानकारी कंपनी ने BSE फाइलिंग में दी. इस सौदे में 5,100 रुपये प्रति सिक्योरिटी मूल्य पर 9,608 इक्विटी शेयर और 396 CCD शामिल हैं, जिसकी कुल कीमत 5.10 करोड़ रुपये बैठती है। सौदे में कहा गया है कि इस सौदे की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. अधिग्रहण की खबर मिलते ही स्टॉक मार्केट में Bikaji Foods International के शेयरों ने 52 हफ्ते का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कंपनी के शेयर 6.87 प्रतिशत बढ़कर 465.2 रुपये पर पहुंच गया.
हिमाद्रि स्पेशियल्टी केमिकल ने पहली तिमाही में कमाया दोगुना से अधिक मुनाफा
हिमाद्रि स्पेशियल्टी केमिकल लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. खर्च घटने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 961 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,048 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी घटकर 842 करोड़ रुपये रह गया। 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,000 करोड़ रुपये रहा था. हिमाद्रि स्पेशियल्टी केमिकल लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अनुराग चौधरी ने कहा कि तिमाही के दौरान हमारे बेहतर प्रदर्शन की वजह मूल्यवर्धित उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करना है.
गोवा के मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, अगले साल जनवरी से सभी पर्यटक वाहन होंगे इलेक्ट्रिक
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि अगले साल जनवरी से राज्य में किराये पर उपलब्ध कराए जाने वाले सभी नए पर्यटक वाहन इलेक्ट्रिक होंगे. इनमें कैब सेवा वाले वाहन और मोटरसाइकिल भी शामिल हैं. सावंत ने कहा कि गोवा सरकार ने तटीय राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को बढ़ावा देने के लिए बड़े सुधारों का प्रस्ताव दिया है. सावंत ने पणजी में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत चल रही चौथी ऊर्जा परिवर्तन कार्यसमूह की बैठक से इतर नीति आयोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही. इस कार्यक्रम में भारत के जी20 के शेरपा अमिताभ कांत ने भी हिस्सा लिया. सावंत ने कहा कि राज्यों द्वारा खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की सूची में गोवा चौथे स्थान पर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा में प्रति व्यक्ति वाहन स्वामित्व राष्ट्रीय औसत का 4.5 गुना है.
आज सोने की चमक पड़ी फिकी, लेकिन चांदी हुई महंगी
बुधवार को बुलियन मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सोने के भाव में 10 रुपए की गिरावट के साथ 59753 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. चांदी का रेट करीब 50 रुपए बढ़ गया है. एक किलोग्राम चांदी 76146 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दर में संभवत: बदलाव नहीं करेगा रिजर्व बैंक: SBI
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक आगामी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दर के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखेगा. खारा ने बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बैंक के रूप में हम नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. केंद्रीय बैंक यथास्थिति को कायम रखेगा. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक आठ से 10 अगस्त 2023 को होनी है. आठ जून की मौद्रिक समीक्षा बैठक में रिजर्व बैंक ने रेपो में लगातार दूसरी बार कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि, इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने कहा था कि वह चाहता है कि मुद्रास्फीति और नीचे आए.
SEBI ने Aditya Birla Money को किया बरी, सभी आरोप खारिज
बाजार नियामक जिसे सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर आदित्य बिड़ला मनी (Aditya Birla Money) पर लगे ब्रोकर नियमों के उल्लंघन के सभी आरोपों से बरी कर दिया. बता दें कि Aditya Birla Money पर ब्रोकर रेगुलेशन्स यानी ब्रोकर फर्म से जुड़े नियमों का पालन न करना का आरोप लगा था, जिसे सेबी ने जांच में गलत पाया और इन सभी चार्जेज को खारिज कर दिया.
इंडसइंड बैंक का शेयर 2.7% की मजबूती के साथ बढ़े, मारुति का शेयर टॉप लूजर
BSE Sensex में शामिल शेयरों में जोरदार खरीदारी है. इंडसइंड बैंक का शेयर 2.7% की मजबूती के साथ टॉप गेनर है. वहीं मारुति का शेयर टॉप लूजर है.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया टूटा, 82.12 प्रति डॉलर पहुंचा
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे टूटकर 82.12 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है.
एतिहासक मजबूती के साथ खुला बाजार, Sensex पहली बार 66900 के पार खुला
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बाजार में एक बार फिर से मजबूती दिख रही है. BSE Sensex पहली बार 66900 के पार खुला है. वहीं, NIFTY में भी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा गया है. आज सुबह से ही ग्लोबल बाजार में दिन अच्छे होने के संकेत मिल गए थे. Gift Nifty भी हरे निशान में खुलकर 19800 के स्तर के पार कारोबार करता दिखा रहा है.