25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News in Hindi: बंद होने तक बाजार ने तेजी का बनाया रिकार्ड, BSE-NIFTY हरे निशान पर बंद

Business News in Hindi: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली नजर आ रही है. इसके कारण GNIFTY पर भी दवाब दिख रहा है. वहीं, बुधवार को सेंसेक्स तेजी के बीच पहली बार 67,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 19,833.15 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा कर बंद हुआ. इसके साथ ही, आज रिलायंस के डीमर्जर भी होगा है. समझा जा रहा है कि इसका असर बाजार में दिखने के लिए मिलेगा.

लाइव अपडेट

बंद होने तक बाजार ने तेजी का बनाया रिकार्ड, BSE-NIFTY हरे निशान पर बंद

‍BSE सेंसेक्स 474.46 अंक की छलांग के साथ 67,571.90 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 146 अंक की बढ़त के साथ 19,979.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन की सुबह ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत मिला. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली नजर आयी. इसके कारण GNIFTY पर भी दवाब दिखा. ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का असर भारतीय बाजार में दिखने को मिला. बाजार खुलते ही दोनों इंडेक्स में कमजोरी दिखी. सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा टूटकर 67,074 के पास पहुंचा तो वहीं, निफ्टी भी 19800 के नीचे आ गया. हालांकि, दिन में 11.20 के बाद बाजार में सुधार दिखना शुरू हुआ. जिसके बाद BSE और NIFTY ने नया इतिहास बना दिया.

NCLT ने फ्यूचर रिटेल की दिवाला प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा 17 अगस्त तक बढ़ाई

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLT) ने कर्ज में डूबी कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा 17 अगस्त, 2023 तक बढ़ा दी है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकरी दी. कंपनी ने कहा कि एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने एफआरएल को कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से 33 दिन की अवधि के लिए बाहर रखने की अनुमति दे दी है. एफआरएल ने कहा कि एनसीएलटी ने 17 जुलाई को एफआरएल की अर्जी पर सुनवाई की और उसे सीआईआरपी के लिए 33 दिन की ‘छूट’ की अनुमति दी. कंपनी ने कहा कि इसके तहत अब एफआरएल की सीआईआरपी को पूरा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है. बता दें कि ऋण चूक के बाद 20 जुलाई, 2022 को एनसीएलटी ने एफआरएल के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की थी.

राजस्थान सरकार ने KRSNA DIAGNOSTICS का टेंडर किया रद्द, शेयर बाजार में भी लगा झटका

राजस्थान सरकार के द्वारा KRSNA DIAGNOSTICS का टेंडर रद्द करने के बाद बाजार में इसके शेयर 13 प्रतिशत तक टूट गए. बता दें कि कंपनी को 23 मार्च को नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत लैब सेवा देने का टेंडर मिला था. इससे कंपनी को तीन वर्ष में 450 करोड़ का मुनाफा होने की उम्मीद थी. फिलहाल कंपनी का शेयर एनएसई पर 68.25 रुपये की गिरावट के साथ 465.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है.

Hatsun Agro जारी किये पहले तीमाही के नतीजे, कंपनी का मुनाफा 54.2% बढ़ा

Hatsun Agro ने वित्त वर्ष 2023-24 के पहले तीमाही का नतीजा जारी कर दिया है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 52 करोड़ रुपए से 54.2% से बढ़कर 80.2 करोड़ रुपए रहा है. इस दौरान कंपनी की आय भी 2150.6 करोड़ रुपए से 6.8% से घटकर 2014.6 करोड़ रुपए रही है. कंपनी के बोर्ड ने 6 रुपए प्रति शेयर के भाव पर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है.

बुलियन मार्केट में बढ़ी चमक, सोना 150 और चांदी 130 रुपये चढ़ा

बुलियन मार्केट में गुरूवार को सोना और चांदी में मजबूती का दौर देखने को मिला. सोने की कीमत 150 रुपए चढ़ गई है. इसके बाद, 10 ग्राम का भाव 76540 रुपए के पार पहुंच गया है. जबकि, चांदी 130 रुपए महंगी होकर 76540 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई है.

रिलायंस का शेयर 2580 पर सेटल, जियो फाइनेंशियल का शेयर प्राइस ₹261 तय हुआ

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस 'जियो फाइनेंशियल सर्विसेज' आज डीमर्जर हो गया है. डीमर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज BSE पर 2580 रुपए प्रति शेयर पर सेटल हुआ. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का प्राइस स्पेशल प्री-ओपन सेशन के बाद 261.85 रुपए प्रति शेयर है. आज ही, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड वित्त वर्ष 2023-24 के पहले तीमाही के नतीजे भी जारी करने वाली है.

सुस्त ग्लोबल संकेत के बीच बाजार की सपाट शुरुआत, Sensex 67,074 के पास

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का असर भारतीय बाजार में दिखने को मिल रहा है. बाजार खुलते ही दोनों इंडेक्स में कमजोरी दिखी. सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा टूटकर 67,074 के पास पहुंचा तो वहीं, निफ्टी भी 19800 के नीचे आ गया है. इससे पहले  बुधवार को सेंसेक्स तेजी के बीच पहली बार 67,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 19,833.15 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा कर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें