Stock Market: शुक्रवार को बाजार ने किया निराश, BSE 887.64 अंक लुढ़क और NIFTY 234.15 अंक की बड़ी गिरावट पर बंद
Business News in Hindi: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में बिकबाली का दौर रहा. पूरे दिन सारे सूचकांन लाल निशान पर दिखे. अंत में बीएसई सेंसेक्स 887.64 अंक लुढ़क कर 66,684.26 और एनएसई निफ्टी 234.15 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 19,745 अंक पर बंद हुआ. वहीं, गुरुवार को कमजोर शुरूआत के बाद दिन में BSE सेंसेक्स 474.46 अंक की छलांग के साथ 67,571.90 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 146 अंक की बढ़त के साथ 19,979.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. जबकि, गुरूवार को Dow Jones में 164 अंकों की बढ़त रही और यह 35,225.18 के लेवल पर बंद हुआ.
मुख्य बातें
Business News in Hindi: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में बिकबाली का दौर रहा. पूरे दिन सारे सूचकांन लाल निशान पर दिखे. अंत में बीएसई सेंसेक्स 887.64 अंक लुढ़क कर 66,684.26 और एनएसई निफ्टी 234.15 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 19,745 अंक पर बंद हुआ. वहीं, गुरुवार को कमजोर शुरूआत के बाद दिन में BSE सेंसेक्स 474.46 अंक की छलांग के साथ 67,571.90 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 146 अंक की बढ़त के साथ 19,979.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. जबकि, गुरूवार को Dow Jones में 164 अंकों की बढ़त रही और यह 35,225.18 के लेवल पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
लाइव अपडेट
शुक्रवार को बाजार ने किया निराश, BSE 887.64 अंक लुढ़क और NIFTY 234.15 अंक की बड़ी गिरावट पर बंद
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में बिकबाली का दौर रहा. पूरे दिन सारे सूचकांन लाल निशान पर दिखे. अंत में बीएसई सेंसेक्स 887.64 अंक लुढ़क कर 66,684.26 और एनएसई निफ्टी 234.15 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 19,745 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले आज सुबह की बाजार का रुख नरम होने का अंदाजा लग गया था. प्री ओपनिंग में GNITY 100 अंक टूट गया.
जेएसडब्ल्यू स्टील ने पहली तिमाही में कमाया तीन गुना मुनाफा
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 2,428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 2022-23 की इसी अवधि में उसने 839 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. जेएसडब्ल्यू स्टील ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 42,544 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 38,275 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी का खर्च 39,030 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 36,977 करोड़ रुपये था. कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को हुई बैठक में स्वयं सौरभ को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की जोरदार शुरुआत, शेयर 60 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों में शानदार शुरुआत की और इसके शेयर 25 रुपये के निर्गम मूल्य से 60 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए. शेयर बीएसई पर 59.8 फीसदी की बढ़त के साथ 39.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. बाद में ये 91.76 प्रतिशत बढ़कर 47.94 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर निर्गम मूल्य से 60 फीसदी प्रीमियम के साथ 40 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,185.82 करोड़ रुपये रहा. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को 101.91 गुना अभिदान मिला था. पेशकश के लिए मूल्य सीमा 23-25 रुपये प्रति शेयर थी.
कमजोर बाजार ने 10 प्रतिशत तक तोड़ा Infosys का शेयर, टूटकर 1305 रुपये पर आया
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. ऐसे तिमाही का नतीजा जारी करने के दूसरे दिन ही, Infosys के शेयर करीब 10 प्रतिशत तक टूट गए हैं. अभी Infosys का शेयर 9 फीसदी टूटकर 1305 रुपये पर आ गया है. जबकि गुरूवार को यह 1450 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. वहीं, इंफोसिस मैनेजमेंट से रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में भारी कटौती की है. जिसके चलते पूरे आईटी सेक्टर को लेकर सेंटीमेंट खराब हए हैं. आज निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में करीब 4 फीसदी गिरावट आई है. इस गिरावट में कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 5.51 लाख करोड़ रह गया है.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा, 12 पैसे टूटकर 82.05 पर आया
घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 82.05 पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.03 पर खुला, और फिर 82.05 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट को दर्शाता है. रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 81.93 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 100.78 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.78 प्रतिशत बढ़कर 80.26 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 3,370.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
बड़ी गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरूआत, सेंसेक्स 700 अंक टूटा,NIFTY 19800 के नीचे
ग्लोबल सुस्सती के बीच भारतीय बाजार की भी शुरूआत गिरावट के साथ हुई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 700 अंक टूटकर खुला, जबकि NIFTY की शुरूआत 19800 के नीचे से हुई. इससे पहले प्री ओपनिंग में GNITY 100 अंक टूट गया था.
एचडीएफसी बैंक बनी दूसरी मूल्यवान कंपनी, टीसीएस तीसरे स्थान पर खिसकी
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी लिमिटेड के विलय के कुछ दिनों बाद टीसीएस को पीछे छोड़ते हुए बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की दूसरी सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी बन गई. शेयर बाजार बीएसई में कारोबार बंद होते समय एचडीएफसी बैंक का शेयर 1,688.50 रुपये के भाव पर रहा. इस तरह कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 12,72,718.60 करोड़ रुपये हो गया जो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) से अधिक है. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12,66,891.65 करोड़ रुपये का रहा. यह एचडीएफसी बैंक की तुलना में 5,826.95 करोड़ रुपये कम है. एचडीएफसी बैंक में उसकी मूल कंपनी एचडीएफसी बैंक का विलय एक जुलाई से प्रभावी हो चुका है. करीब 40 अरब डॉलर के इस सौदे को भारतीय कंपनी जगत का सबसे बड़ा विलय माना गया है.
सेटेलाइट अर्थ स्टेशन गेटवे के लिए अलग लाइसेंस जारी करने को मंजूरी
डिजिटल संचार आयोग ने अंतरिक्ष संचार को जमीन-आधारित नेटवर्क से जोड़ने वाले सेटेलाइट अर्थ स्टेशन गेटवे (एसईएसजी) के लिए अलग लाइसेंस जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि एसईएसजी के लाइसेंसधारक अंतिम ग्राहकों को सीधे तौर पर कोई सेवा नहीं देंगे. इसका हिस्सा बनने के लिए उन पर 10 लाख रुपये का एकमुश्त प्रवेश शुल्क लगाया जाएगा. सूत्र ने बताया कि डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी) ने सैटेलाइट अर्थ स्टेशन गेटवे के बारे में दूरसंचार नियामक ट्राई की सिफारिश को स्वीकृति दे दी है. एसईएसजी लाइसेंसधारक को उपग्रह सेवा प्रदाताओं की जरूरतें पूरी करने के लिए कई एसईएसजी स्थापित करने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि उन्हें हरेक एसईएसजी स्थापित करने से पहले दूरसंचार विभाग से अलग से अनुमति लेनी होगी. एसईएसजी लाइसेंस प्रभावी होने की तारीख से 20 वर्षों के लिए वैध होगा और उसका 10 वर्षों के लिए नवीनीकरण किया जा सकता है.
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड, एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड, 100 अंक टूटा GNIFTY
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी दिख रही है. प्री ओपनिंग में GNITY 100 अंक टूट गया. गुरुवार को कमजोर शुरूआत के बाद दिन में BSE सेंसेक्स 474.46 अंक की छलांग के साथ 67,571.90 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 146 अंक की बढ़त के साथ 19,979.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. जबकि, गुरूवार को Dow Jones में 164 अंकों की बढ़त रही और यह 35,225.18 के लेवल पर बंद हुआ.