18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News in Hindi: सप्ताह के पहले दिन बाजार ने किया निराश, सेंसेक्स 299 अंक टूटकर 66,384.78 पर बंद

Business News in Hindi: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार में मिले जुले संकेत मिल रहे हैं. GNIFTY सूचकांक करीब 75 प्वाइंट नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है. जबकि, भारतीय बाजार की शुरूआत फ्लैट हुई. सेंसेक्स 58.47 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 66,625.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 28.40 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 19,716.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

लाइव अपडेट

सप्ताह के पहले दिन बाजार ने किया निराश, सेंसेक्स 299 अंक टूटकर 66,384.78 पर बंद

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने निवेशकों को बड़ा निराश किया. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 299.48 अंक टूटकर 66,384.78 अंक पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 72.65 अंक के नुकसान के साथ 19,672.35 अंक पर बंद हुआ.

आईटीसी के डिमर्जर को मिली सैद्धान्तिक मंजूरी, बोर्ड ने लिया फैसला

आईटीसी के निदेशक मंडल ने होटल कारोबार को अलग करने की सैद्धान्तिक मंजूरी दी. कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है.

पहली तिमाही में केनरा बैंक ने कमाया 75 फीसदी मुनाफा, NPA में भी आई गिरावट

केनरा बैंक ने आज चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिये. बैंक का शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत बढ़कर 3,535 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में गिरावट और ब्याज आय में वृद्धि से उसे मदद मिली. बेंगलुरु स्थित ऋणदाता ने एक साल पहले की अवधि में 2,022 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. केनरा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 2023-24 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 29,828 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 23,352 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 18,177 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,004 करोड़ रुपये हो गई. जून तिमाही के अंत में सकल एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्ति) घटकर 5.15 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 6.98 प्रतिशत था. इसी तरह शुद्ध एनपीए 2.48 प्रतिशत से घटकर 1.57 प्रतिशत रह गया. इसके चलते फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 2,418 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,673 करोड़ रुपये था.

रिलायंस रिटेल अपने ट्रेंड्स स्टोर्स को दे रही है नया रूप, प्रौद्योगिकी का होगा इस्तेमाल

रिलायंस रिटेल ने कहा है कि वह युवा पीढ़ी के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने ट्रेंड्स फैशन स्टोर को नया रूप दे रही है. इसके तहत प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के जरिये सेल्फ-चेकआउट काउंटर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक शेल्फ लेबल तक नयी विशेषताएं जोड़ी जा रही हैं. सेल्फ चेकआउट काउंटर की मदद से ग्राहक किसी परंपरागत बिक्री कर्मचारी के बिना खुद खरीदारी पूरी कर सकते हैं. रिलायंस रिटेल एक नयी ब्रांड पहचान के साथ पूरे भारत में लगभग 150 ट्रेंड्स स्टोर्स का नवीनीकरण कर रही है. कंपनी ने कहा कि स्टोर के बाहरी हिस्से से लेकर रोशनी, छत और फर्श तक को नयी सूरत दी जा रही है, जो खरीदारों के लिए अधिक आकर्षक होगा. देश के 1,100 से अधिक शहरों में ट्रेंड्स के 2,300 से अधिक स्टोर हैं. कंपनी ने सूरत में एक नयी ब्रांड पहचान के साथ अपना पहला ऐसा स्टोर खोला है और जल्द ही कई अन्य स्टोर खोलने की तैयारी है. कंपनी ने बताया कि भविष्य में रिलायंस रिटेल द्वारा खोले जाने वाले सभी ट्रेंड्स स्टोर इस नये प्रारूप पर आधारित होंगे.

एनएसई ने एफएंडओ सेगमेंट में छह शेयरों पर प्रतिबंध लगाया

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने फ्यूचर एंड ऑपशन (एफएंडओ) खंड में छह शेयरों को व्यापार प्रतिबंध के तहत रखा है. एनएसई के आधिकारिक बयानों के अनुसार, प्रतिबंध लागू किया गया है क्योंकि ये प्रतिभूतियां बाजार-व्यापी स्थिति सीमा (एमडब्ल्यूपीएल) के 95% से अधिक हो गई हैं. प्रतिबंध के तहत स्टॉक F&O प्रतिबंध सूची में शामिल किए गए छह स्टॉक इस प्रकार हैं: 1. डेल्टा कॉर्पोरेशन 2. बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड 3. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 4. मणप्पुरम फाइनेंस 5. एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स 6. पंजाब नेशनल बैंक स्टॉक अभी भी नकदी बाजार में व्यापार के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ICICI ने जून तिमाही में कमाया शानदार मुनाफा, मगर शेयर में 0.17 प्रतिशत गिरावट

ICICI बैंक के द्वारा जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिये गए हैं. बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ पिछली 9 तिमाहियों में सबसे ज्यादा रही है. RoA 2.39% के साथ अब तक का सबसे ज्यादा रहा है. बैंक के लिए सबसे खुशी की बात ये रही है कि ग्रॉस और नेट-एनपीए पिछले 8 साल में सबसे निचले स्तर पहुंच गया. ब्याज से आय और मुनाफा भी अनुमान से ज्यादा रहा है. हालांकि, ICICI Bank का शेयर एनएसई पर 1.55 रुपये यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 995.60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है.

न्यूजेन सॉफ्टवेयर जल्द देगा 500 लोगों को नियुक्ति

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज को चालू वित्त वर्ष में लगभग 20 प्रतिशत राजस्व वृद्धि का भरोसा है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत और एशिया-प्रशांत जैसे बाजारों की मजबूती से उन्हें मदद मिल रही है. न्यूजेन सॉफ्टवेयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वीरेंद्र जीत ने बताया कि कंपनी अपनी व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए इस साल ‘कैंपस प्लेसमेंट’ से लगभग 400-500 लोगों को भर्ती करने की योजना बना रही है. अमेरिका और यूरोप की जगह न्यूजेन उभरते बाजारों पर ध्यान केंद्रित करती है, जहां वृद्धि के लिए पर्याप्त अवसर हैं.

सप्ताह के पहले दिन सुस्त हुआ बाजार, सेंसेक्स Sensex 66600 के पास

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार में मिले जुले संकेत मिल रहे हैं. GNIFTY सूचकांक करीब 75 प्वाइंट नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है. जबकि, भारतीय बाजार की शुरूआत फ्लैट हुई. सेंसेक्स 58.47 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 66,625.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 28.40 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 19,716.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें