लाइव अपडेट
बाजार में दिनभर रही सुस्ती, Nifty 19680 पर बंद, Asian Paints सबसे ज्यादा टूटा
भारतीय बाजार में दो दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार सुस्त रहा. BSE Sensex 29 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 66,355 पर बंद हुआ. जबकि, NSE Nifty भी 19,680 पर पहुंचा. बाजार में Hindalco के शेयर 4%, JSW Steel के 3.25%, Tata Steel के 3.30%
और NTPC के शेयर 2.50% ऊपर चढ़े. जबकि, Asian Paints सबसे ज्यादा करीब 4 प्रतिशत टूटा.
बजाज ऑटो ने साल के पहले तिमाही में की बंपर कमाई, मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़ा
घरेलू वाहन वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की पहली जून में समाप्त तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 1,665 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने मंगलवार को बयान में अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,173 करोड़ रुपये रहा था. आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 29 प्रतिशत उछलकर 10,310 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 8,005 करोड़ रुपये थी. इस अवधि में बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 10,27,407 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 9,33,646 इकाई का था.
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस को आईपीओ लाने की सेबी से मिली मंजूरी
टीवीएस समूह की कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है. आईपीओ के मसौदा प्रस्ताव के अनुसार निर्गम में 750 करोड़ रुपये तक के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक दो करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) करेंगे. ओएफएस में शेयर बेचने वालों में ओमेगा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, महोगनी सिंगापुर कंपनी पीटीई लिमिटेड और टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड शामिल है.
टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 40.9 प्रतिशत बढ़ा
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 40.9 प्रतिशत बढ़कर 117 करोड़ रुपये हो गया. टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 868 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,353 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान प्रबंधन के तहत संपत्ति बढ़कर 21,924 करोड़ रुपये हो गई.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 81.67 पर पहुंचा
विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 81.67 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने हालांकि कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने स्थानीय मुद्रा की बढ़त को सीमित किया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.74 पर खुला, और फिर बढ़त के साथ 81.67 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की मजबूती दर्शाता है. रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 81.81 पर बंद हुआ था. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 101.25 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.18 प्रतिशत बढ़कर 82.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 82.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
एनसीएलटी ने कॉफी डे ग्लोबल के खिलाफ दिवाला कार्यवाही की याचिका स्वीकार की
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने कैफे कॉफी डे चलाने वाली कॉफी डे ग्लोबल लि. के खिलाफ कॉरपोरेट ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया शुरू करने को लेकर याचिका स्वीकार कर ली है. कॉफी डे ग्लोबल लि. (सीजीडीएल) की मूल कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि न्यायाधिकरण की बेंगलुरु पीठ ने कंपनी के वित्तीय कर्जदाता के आवेदन को स्वीकार करते हुए आदेश जारी किया है. कर्जदाता का कंपनी के ऊपर 94 करोड़ रुपये का बकाया है. कंपनी ने कहा कि एक कर्जदाता ने प्रमुख अनुषंगी सीजीडीएल के खिलाफ एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ के समक्ष आवेदन दिया है. आवेदन को दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता, 2016 की धारा सात के तहत 94 करोड़ रुपये के बकाये को लेकर कॉरपोरेट ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू करने के लिये स्वीकार कर लिया गया है.
अच्छे संकेत के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 40.66 अंक की बढ़त
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सुबह 8.30 बजे तक ग्लोबल बाजार से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं. Gift Nifty 11 अंक लुढ़क कर 19,727 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. ऐसे में समझा जा रहा है कि भारतीय बाजार की रफ्तार धीमी रहेगी. हालांकि, बाजार लगातार दो दिनों की सुस्ती के बाद आज बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स 40.66 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 0.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 21.20 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 19693.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.