लाइव अपडेट
पूरे दिन सुस्त रहा बाजार, सेंसेक्स गिरावट के साथ 66,459.31 पर बंद
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार की स्थिति सुस्त रही. बीएसई सेंसेक्स 68.36 अंक की गिरावट के साथ 66,459.31 पर बंद हुआ. जबकि, एनएसई निफ्टी 20.25 अंक टूटकर 19,733.55 अंक पर बंद हुआ. कोल इंडिया के परिणाण आने के बाद इसके शेयर में काफी तेजी आयी. Coal India +5%, NTPC +3%, Tech Mah +2.50% और HCL Tech +2% की बढ़ देखी गयी. जबकि, पावर ग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा टूटे.
जुलाई में बारिश ने घटाई डीजल की मांग, पेट्रोल की मांग बढ़ी
देश में पेट्रोल की खपत जुलाई में बढ़ी, जबकि मानसून की बारिश के कारण डीजल की मांग में गिरावट आई है. उद्योग के शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा खपत वाले ईंधन डीजल की मांग जुलाई में सालाना आधार पर 4.3 प्रतिशत गिरकर 61.5 लाख टन रह गई. जुलाई के पहले पखवाड़े में खपत में 15 प्रतिशत की भारी गिरावट आई, लेकिन दूसरे पखवाड़े में इसमें तेजी दिखी. मानसून के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की वजह से लोगों ने अपनी यात्रा की योजना को टाल दिया. इसके अलावा कृषि क्षेत्र में भी ईंधन की मांग घट गई, जिससे डीजल की कुल मांग प्रभावित हुई है. पेट्रोल की बिक्री जुलाई में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.8 प्रतिशत बढ़कर 27.6 लाख टन हो गई. जुलाई के पहले पखवाड़े में खपत में 10.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी लेकिन बाद में इसमें तेजी आई. हालांकि, बिक्री मासिक आधार पर 4.6 प्रतिशत कम रही.
मदर डेयरी का कारोबार 17 प्रतिशत बढ़कर 14,500 करोड़ रुपये हुआ
दिल्ली-एनसीआर की प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने बताया कि उसका कारोबार वित्त वर्ष 2022-23 में 17 प्रतिशत बढ़कर लगभग 14,500 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ताजा दूध, मूल्यवर्धित डेयरी उत्पाद और खाद्य तेल सहित सभी श्रेणियों में अच्छी मांग के चलते यह वृद्धि हुई. कंपनी का कारोबार पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में लगभग 12,500 करोड़ रुपये था. मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने बताया कि कुल मिलाकर, पिछले वित्त वर्ष में वृद्धि बहुत अच्छी रही. मूल्य और मात्रा, दोनों लिहाज से हमने लगभग सभी श्रेणियों में वृद्धि की. मूल्यवर्धित डेयरी उत्पादों में वृद्धि महत्वपूर्ण थी.
कोल इंडिया का उत्पादन जुलाई में 13.4 प्रतिशत बढ़कर 5.36 करोड़ टन हुआ
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने बताया कि जुलाई 2023 में उसका कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत बढ़कर 5.36 करोड़ टन हो गया. सीआईएल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल जुलाई में उसका कोयला उत्पादन 4.73 करोड़ टन था. कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जुलाई 2023 के दौरान उसका उत्पादन बढ़कर 22.91 करोड़ टन हो गया, जो 2022 की इसी अवधि के 20.7 करोड़ टन की तुलना में 10.7 प्रतिशत अधिक है. सीआईएल ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 78 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 70.3 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था.
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल पर ईडी का छाप, शेयर 3.27 प्रतिशत गिरा
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद बाजार में कंपनी के शेयर में 3.27 प्रतिशत गिरावट दोपहर 1 बजे दर्ज की गयी.
जुलाई में बजाज ऑटो की बिक्री 10 फीसदी घटी, 18 प्रतिशत घटा निर्यात
बजाज ऑटो ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 3,19,747 इकाई रह गयी. कंपनी ने जुलाई 2022 में 3,54,670 इकाइयों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 1,79,263 इकाई रह गई. इस दौरान निर्यात में 18 प्रतिशत की गिरावट हुई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट से किया करार, क्लीन एनर्जी पर करेंगे काम
रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया में रिन्यूएबल एनर्जी और डीकार्बनाइजेशन इक्विपमेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक समझौता (MoU) किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस करार का मकसद ऑस्ट्रेलिया को फोटोवोल्टिक मॉड्यूल, लॉन्ग ड्यूरेशन और पवन ऊर्जा के लिए कंपोनेंट्स जैसे क्लीन एनर्जी इक्विपमेंट्स का स्थानीय स्तर पर उत्पादन करना. इसमें आगे कहा गया है कि इससे ऑस्ट्रेलिया को भविष्य में नेट जीरो एमिशन की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी.
5जी सेवा शुरू होने के 10 महीनों के भीतर तीन लाख से अधिक मोबाइल साइट हुई शुरू
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि दूरसंचार परिचालकों ने 5जी सेवा शुरू होने के 10 महीनों के भीतर तीन लाख से अधिक मोबाइल साइट स्थापित की हैं. ये 5जी साइट देश के 714 जिलों में फैली हैं. वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच कू पर कहा कि दुनिया का सबसे तेज 5जी प्रसार जारी है. अब तक 714 जिलों में तीन लाख से अधिक 5जी साइट स्थापित की गई हैं. देश में अब तक रिलायंस जियो और भारती एयरटेल 5जी सेवाएं शुरू की हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 5जी सेवाओं की शुरुआत के पहले पांच महीनों में एक लाख साइट, आठ महीनों में आठ लाख साइट और 10 महीनों के भीतर तीन लाख साइट स्थापित की गईं.
Business News Live: विदेशी मुद्रा भंडार 1.98 अरब डॉलर घटकर 609.02 अरब डॉलर पहुंचा
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.98 अरब डॉलर घटकर 607.03 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पहले, 14 जुलाई को समाप्त सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 12.74 अरब डॉलर की तेजी के साथ 609.02 अरब डॉलर हो गया था. देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन वैश्विक घटनाओं के कारण पैदा हुए दबावों के बीच रुपये को संभालने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने से इसमें गिरावट आई. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 21 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.41 अरब डॉलर घटकर 537.75 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है. स्वर्ण भंडार का मूल्य 41.7 अरब डॉलर बढ़कर 45.61 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 18.47 अरब डॉलर रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 2.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.19 अरब डॉलर हो गया.
Business News Live: प्रीओपनिंग में मिलीजुली बाजार की शुरूआत, ऑटो सेक्टर पर बाजार की नजर
भारतीय बाजार में सुबह की मिलीजुली शुरूआत देखने को मिली है. BSE सेंसेक्स 93.65 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 66,497.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 45.85अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 19799 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 367.47 अंक उछलकर 66,527.67 और एनएसई निफ्टी 107.75 अंक चढ़कर 19,753.80 अंक पर बंद हुआ था. कल मारुति के पहले तिमाही का परिणाम आया है. ऐसे में ऑटो सेक्टर के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहने की संभावना है.